- इन रक्तवीरों में श्री सोनू प्रसाद,(अद्वितीय फाउन्डेशन, चन्द्रपुरा शाखा के संस्थापक),श्री धनु प्रसाद, श्री चिरंजीत सरकार, श्री रेमंड जोसेफ, श्रीमती सरला टोप्पो.श्री संदीप(बोकारो से), आकाश मंडल (साहेबगंज से) आदि ने किया रक्तदान...
बोकारो. दुनियाभर में आज 14 जून 2021 को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. पहली बार इसे साल 2005 में मनाने की शुरूआत की गयी थी. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है खून की कमी से लोगों की जान न जाए. सभी रक्तदाताओं की सराहना करना और रक्तदान के लिए प्रेरित करना. वर्ष 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के लिए एक खास थीम तय की गयी थी जिसका टैग था सुरक्षित रक्तदान बचाए लोगों की जान (Safe Blood Saves Lives). इस बार यानी 2021 में 'रक्तदान करके दुनिया को हराते रहो' (Give Blood And Keep The World Beating) थीम के साथ मनाया जा रहा है. जिसका अर्थ है कोरोना जैसी महामारी, जिसने दुनियाभर में तबाही मचायी है उसे हराया तब ही जा सकता है जब लोग बढ़ चढ़कर रक्तदान करें, इस अभियान का हिस्सा बनें. इस अभियान का हिस्सा रेमंड जोसेफ (Remend Joseph) बने हैं. जागरूक रेमंड जोसेफ समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी, बोकारो शाखा से जुड़े हैं.आज रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का नाम है श्री सोनू प्रसाद,(अद्वितीय फाउन्डेशन, चन्द्रपुरा शाखा के संस्थापक),श्री धनु प्रसाद, श्री चिरंजीत सरकार, श्री रेमंड जोसेफ, श्रीमती सरला टोप्पो.श्री संदीप(बोकारो से), आकाश मंडल(साहेबगंज से)आदि ने किया रक्तदान.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें