विशेष : समस्या से एकजुट होकर लड़ेंगे हम - बाल पंचायत मोरवाननया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 जून 2021

विशेष : समस्या से एकजुट होकर लड़ेंगे हम - बाल पंचायत मोरवाननया

social-unite
समाज में शुरू से ही ये परम्परा रही है की खुद के अनधकारो के नलए स्वंय को ही लड़ना पड़ता है I जहा भी  अपने अनधकार की बात आती है और उनका हनन होता है तो आप स्वंय को ही उसके बारे में बात करनी   होती है और उसके के नलए आगे आना पड़ता है I इसी   क्रम को लेकर आददवासी समुदाय में बच्चो की पंचायत   ने अपने नहतो को लेकर अपने अनधकारों को लेकर   अपनी बात करने लगी है एंव समुदाय के सामने अपनी   मांगो को भी रखा और उन्हें मनायी भी है I   इसका जीता जागता उदाहरण है मोरवाननया   की बाल पंचायत नजसमे बच्चो ने अपने नहतो को लेकर   समुदाय यानी ग्राम नवकास एंव बाल अनधकार सनमनत मोरवाननया के साथ अपनी बात को रखा नजसके अंतगगत  उन्होंने बताया की राजकीय उच्च माध्यनमक नवधालय   मोरवाननया में उनके नलए खेलने के मैदान की कमी है, जो   मैदान है उसमे भी झानड़यााँ लगी है नजससे वें उस मैदान   को उपयोग में नही ले पा रहे है I इस हेतु उन्होंने अपनी   मांग को लेकर पहले बाल पंचायत की बैठक में चचाग की  एंव इसी मुद्दे को उन्होंने ग्राम नवकास एंव बाल अनधकार   सनमनत के साथ सााँझा दकया I सनमनत ने इसी मुद्दे को  बैठक में पंचायत सरपंच श्रीमती अंतर देवी w/o   प्याराराम के साथ साझा दकया और उन्हें इस समस्या से   अवगत कराया I बैठक में सभी वाडग पंच और सनमनत   सदस्य ने इस समस्या के ननराकरण हेतु जोर ददया नजसे सरपंच के द्वारा गम्भीरता से नलया गया और इस  समस्या का ननवारण हेतु एक हफ्ते की समय सीमा में इस समस्या   के समाधान करने के नलए आश्वासन ददया I   इसी माह के भीतर पंचायत की बैठक में ये प्रस्ताव नलया गया और   आये गये मुद्दे पर चचाग कर उसे नरेगा के अंतगगत खेल के मैदान को   समतलीकरण दकया जायेगा I नजस हेतु सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव   को स्वीकार दकया और बीते सैट ददनों में इस खेल के मैदान को   नरेगा काम के तहत समतलीकरण दकया गया I उसके पश्चात बाल   पंचायत के द्वारा इस खेल के मैदान का अवलोकन भी दकया गया I 



- मुकेश ससघल, बाल अनधकार  

कायगक्रम अनधकारी-वाग्धारा  

संस्थान बांसवाडा  

(राजस्थान)  

कोई टिप्पणी नहीं: