बिहार : गुरूजी बेतिया में छा गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जून 2021

बिहार : गुरूजी बेतिया में छा गये

betiya-teacher-awarded
बेतिया,  पश्चिम चम्पारण जिले में है ख्रीस्त राजा उच्च विघालय, बेतिया.जो केआर उच्च विद्यालय के नाम से विख्यात है.इस विघालय में जेम्स माईकेल नामक विघार्थी पढ़ते थे.इस क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने के कारण संत जेवियर्स कॉलेज,रांची से उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर के आर उच्च विद्यालय,बेतिया में शिक्षण कार्य करने लगे.शिक्षा क्षेत्र में शानदार उपलब्धि पेश करने वाले गणित और भौतिकी के टीचर जेम्स माईकेल को 'ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021' से नवाजा गया है.गुरूजी बेतिया में छा गये.


अवॉर्ड ग्रहण करने बाद एमएससी फिजिक्स , बीएड

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जेम्स माईकेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  'ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021' मिला है.उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है भास्कर, उच्च विद्यालय के गणित शिक्षकों के लिए समर्पित है, जो दशम वर्ग में गणित पढ़ाते हैं.इस कृति प्रकाशक का एससीईआरटी,पटना है. इस अवसर पर जेम्स माईकेल ने सर्वशक्तिमान ईश्वर को धन्यवाद दिया, उनकी ही कृपा से आज मुझे अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है. मैं अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने के.आर.उच्च विघालय के जेसुइट प्रबंधकों को भी धन्यवाद देता हूं, जहां मुझे अपनी क्षमता, यदि कोई हो, को उत्कृष्ट बनाने का सुनहरा अवसर दिया गया है.मेरे सभी प्रधानाध्यापकों और रेक्टरों को भी धन्यवाद दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: