जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा आज बेतहाशा पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस एवं खाद्यपदार्थों में लगातार बेतहाशा मूल्य बृध्दि के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में जिला कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में शहर में प्रतिरोध मार्च थाना चौक,बाटा चौक,चूड़ी बाजार ,म्हंथिलाल चौक होते हुए शहर के प्रतिष्ठित सूरी हाईस्कूल के समीप पेट्रोल पंप के नजदीक प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पे बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने की माँग जोरदार ढंग से की जा रही थी। पेट्रोल पंप के समीप कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झ ने कहा आज देश मे कोरोना वायरस एवम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण एक तरफ देश के लोग दवा,आक्सीजन एवम स्वास्थ व्यवस्था नही होने के कारण लाखों लाख लोग मर रहे ,करोड़ों लोगों को नौकरी चली गई,रोजगार चौपट हो गए,लोग बेरोजगार हों गए वही अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार एक डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस सिलेंडर की दाम बढ़ाती रही,आज खाने का सरसो का तेल मंहगाई के कारण आसमान छूने लगी है,वहीं खाद्यपदार्थों का दाम भी बढ़ती गई है,जिससे आमजनों को कमरतोड़ मंहगाई से जीना मुहाल हो गई है। प्रो झा ने कहा है कि एक साल के अंदर मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 25 रुपये, डीजल पर 30 रुपये एवम रसोई गैस का दाम 300 रुपये तक बढ़ा दी है,जिसे मोदी सरकार को करीब तीन लाख करोड़ रुपये कमाई की है,अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का दाम मनमोहन सिंह सरकार में 148 रुपये प्रतिबैरल थी तब देशवासियों को पेट्रोल 70 से 72 रुपये,डीजल 54 से 56 रुपये में मिला करता था,रसोई गैस 400 रुपया में उपलब्ध था,आज अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 60 रुपए प्रति बैरल है तब देशवासियों को पेट्रोल एक सौ से ऊपर एवम डीजल 90 एवम रसोई गैस हजार रुपया में मिल रहा है ,मोदी सरकार एवम बीजेपी की सरकार जब जब देश मे शासन में आई है कमरतोड़ मंहगाई लाई है,अब कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में छुप रहने बाली नही है आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा,जिला कांग्रेस कमिटी ने सभी प्रखण्डों में महंगाई के विरुद्द 14 एवम 15 जून को मोदी सरकार का पुतला दहन करने का फैसला लिया है। कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्र,शिबनाथ ठाकुर,ज्योति झा,रणधीर सेन,पवन कुमार यादव,गुंजन राम,जय कुमार झा,अजहर खुर्सीद गुड्डू,मो आकिल अंजुम,सुनील कुमार झा,अखिलेश झा,शुभंकर झा,कौशल राजपूत,सोहन भगत,नवल किशोर झा,कालिश चन्द्र झा,मुकेश कुमार झा,आलोक कुमार झा,अशोक प्रसाद,राज कुमार मंडल,मो तारिक,मो साबिर अहमद,सुधीरा झा,अनिल चन्द्र झा,संजय कुमार झा,सोहन कुमार झा,बिनोद कुमार झा,मो मंसूर आलम,नित्यानंद झा,अनुरंजन सिंह,दुर्गेश झा,धनुख लाल महतों,मो इरफान,मो जाहिद,गंगाधर पासवान,हरिश्चंद्र पासवान,कुमर लाल कामत,बोलबम झा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लिया।
शुक्रवार, 11 जून 2021
मधुबनी : कांग्रेस का मूल्य बृध्दि के खिलाफ प्रतिरोध मार्च
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें