मधुबनी : युवा कांग्रेस ने किया कोरोना टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम क़ा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 जून 2021

मधुबनी : युवा कांग्रेस ने किया कोरोना टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम क़ा आयोजन

madhubani-congress-covid-awareness
मधुबनी : कांग्रेस के राहुल गाँधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलवारु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के निर्देशानुसार मधुबनी में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर.के. कॉलेज,मधुबनी गेट नंबर दो पर किया गया, एवं कोरोना टीकाकरण जागरूकता आयोजन गाड़ी से पूरे शहर में घूम-घूम कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और लोगों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय कहा कि कोरोना बीमारी के भारत में बढ़ने का एक मात्र कोई जिम्मेदार है, तो वो पीएम मोदी है। हमारे नेता राहुल जी द्वारा बार बार कहे जाने पर केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोते रहे। राहुल जी ने बार बार सरकार को आगाह किया कि फ़्री टीका सभी देशवासियों को दिया जाए। इस बात को भी मोदी सरकार नही मानी और अंत में राहुल गांधी जी के ही बात को नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार मानती है। सभी को फ्री टीका उपल्बध कराती है। हम क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रहे है, की वो अधिक से अधिक मात्रा में टीकाकरण कराए। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टीकाकरण करा लिया है। आप सब भी उपलब्धता के अनुसार अपना टीकाकरण कराए। इस अवसर पर विवेक झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बार बार यह भूल जाते हैं कि यह टीका वैज्ञानिकों ने बनाया थाभारतीय जनता पार्टी ने नहीं।इसलिए सभी क्षेत्रवासी भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा करें। इस अवसर पर फैजी आर्यन, ताबिश अहमद शेख, अभिषेक झा (मन्नू), गोविंद झा, कौशल राजपूत, बबलू चौधरी, हिमांशु शेखर झा, लब्ली एवं अन्या मौजुद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: