- गिरफ्तार अभ्यर्थियों की अविलंब रिहाई और सभी अभ्यर्थियों की बहाली करे सरकार
पटना 29 जून, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए सभी गिरफ्तार अभ्यर्थियों की अविलंब रिहाई की मांग की है. माले राज्य सचिव ने कहा कि एसटीईटी 2019 के रिजल्ट को लेकर मचे विवाद की मूल जड़ में सरकार है. सरकार के मंत्री कुछ बोलते हैं तो अधिकारी दूसरा ही राग अलापते हैं. और इस तरह से शिक्षक अभ्यर्थियों को उलझाकर रख दिया गया है. शिक्षक अभ्यर्थी अब ये नहीं समझ पा रहे कि 2019 का एग्जाम प्रतियोगिता परीक्षा थी या पात्रता परीक्षा. बहरहाल, बिहार में अब भी शिक्षकों के कई हजार पद खाली पड़े हुए हैं. इसलिए भाकपा-माले की मांग है कि सभी शिक्षक अभ्यर्थियों की सरकार तत्काल शिक्षक के बतौर बहाली करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें