माले विधायकों व इंसाफ मंच के राज्यस्तरीय टीम ने समस्तीपुर व दरभंगा का किया दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जून 2021

माले विधायकों व इंसाफ मंच के राज्यस्तरीय टीम ने समस्तीपुर व दरभंगा का किया दौरा

  • समस्तीपुर के चकनिजाम में भाजपा-संघ गिरोह के उकसावे पर किया गया माॅब लिंचिंग.
  • पुलिस की उपस्थिति में हुआ तांडव, थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए.
  • महिलाओं पर बर्बर हिंसा के लिए डीएम-एसपी को जवाबदेह ठहराया जाए.
  • 3 जुलाई को माले, इंसाफ मंच व ऐपवा का राज्यव्यापी प्रतिवाद.

cpi-ml-team-visit-darbhanga-samastipur
पटना 30 जून, समस्तीपुर के आधारपुर पंचायत के चकनिजाम में दिनांक 21 जून की सुबह वार्ड सदस्य श्रवण यादव की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बर्बर हमला, माॅब लिंचिंग, आगजनी, लूटपाट, महिलाओं के साथ बर्बरता की सारी हदों को पार कर देने वाले उन्माद के पीछे भाजपा व संघ गिरोह का हाथ था. विदित हो कि इस हत्या का आरोप वार्ड पार्षद व उपमुखिया मो. हसनैन पर लगा था. हिंदु पुत्र नामक संगठन से जुड़े लोगों ने भीड़ को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा के लिए प्रेरित किया. माले जांच दल ने घटनास्थल का दौरा करके इस सच्चाई को सामने लाया है. श्रवण यादव की हत्या के उपरांत 21 जून को लगभग दो घंटे तक लोग रोड जाम कर हत्या के आरोपित हसनैन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन बगल के गांव बाघी के हिंदु पुत्र के नेता बलराम सिंह कुशवाहा, बीजेपी व आरएसएस के नेता धीरेन्द्र कुमार धीरज, मोतीपुर-आधारपुर के बीजेपी के सहकारिता विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता के उकसावे पर आंदोलनकारी भीड़ में तब्दील हो गए और संगठित होकर मो. हसनैन के परिजनों के ऊपर हमला बोल दिया. संघियों के कहने पर मुखिया विश्वनाथ राय ने कुछ घंटों में आधारपुर, बाघी, ताजपुर, भेरूखरा, दियरूआ समेत कई गांवों से जमा हो चुकी हजारों की भीड़ को हमला के लिए उकसाया. वे कह रहे थे कि मुस्लिमों को सबक सिखाना है. मो. हसनैन के परिवार का एक भी आदमी जिंदा नहीं रहना चाहिए. उसके बाद भीड़ पुलिस की मौजदूगी में मो. हसनैन समेत उनके दोनों भाई नूर मोहम्मद व नूर आलम के घर पर हमला बोल दिया.


भीड़ ने मो. हसनैन की 35 वर्षीय शिक्षिका पत्नी सनावर खातून को घसीटते व मारते-पीटते घर से बाहर निकाला. उनकी दो बेटियों चाहत परवीन व इबरत परवीन, बड़े भाई 60 वर्षीय नूर आलम, मो. हसनैन के भतीजे व नूर आलम के लड़के मो. अनवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया. इन पांच लोगों को भीड़ पीटते हुए श्रवण यादव के घर के पास ले गई और वहीं पर पूरी भीड़ के सामने सनवर खातून के शरीर के सारे कपड़े उतार डाले, सर का बाल नोच लिया और बेहद क्रूरता से पीटते हुए उनके गुप्तांग में राॅड डालकर उनकी हत्या कर दी. भीड़ ने मो. अनवर की भी पीट-पीट कर हत्या कर दी. सबसे दुर्भाग्यूपर्ण यह कि यह सबकुछ पुलिस की मौजदूगी में हुआ. ऐसा महसूस हुआ कि प्रशासन ने दंगाइयों को कुछ भी करने की छूट दे रखी थी. मो. हसनैन की बेटियों के शरीर पर तलवार, फरसा, काता से वार के निशान पाए गए. दूसरी तरफ भीड़ का एक दूसरा हिस्सा उनके घरों को लूटने के बाद आग लगाने का काम रही थी. लाखों की संपति लूट ली गई. चांदी, जेवरात, कीमती बर्तन, सामान लूटने के बाद एक कार व दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई. यह सब जानकारी मो. हसनैन की बड़ी बेटी नुसरत परवीन ने बताया जो पूरे घटनाक्रम को छुपकर देख रही थी. भीड़ उसे भी ढूंढ रही थी. लेकिन वह बाल-बाल बच गई. इस वीभत्स कांड में अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक है. माॅब लिंचिंग के उकसाने वाले अपराधियों में सब के नाम भी एफआईआर में नहीं है. अपराधी बिना किसी संकोच के खुले घुम रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें किसी का डर नहीं. भाकपा-माले जांच दल ने मो. हसनैन के परिजनों के साथ-साथ श्रवण यादव के परिजनों से भी मुलाकात की. जांच दल ने आग लगा दिए गए घरों, नाला विवाद के स्थान, श्रवण यादव को गोली मारने वाली जगह का भी दौरा किया और आसपास के लोगों से बातचीत की. जांच दल ने पाया कि उक्त घटना के पहले गांव में किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक विद्वेष नहीं था. मो. हसनैन व श्रवण यादव के बीच नाला को लेकर दिनांक 20 जून को झड़प व हाथापाई हुई थी. इसी के बाद श्रवण यादव की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पूरे मामले को अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ मोड़ दिया गया और इस बर्बर घटना को अंजाम दिया गया. कुल मिलाकर इस घटना में दो लोगों की हत्या की जा चुकी है और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हैं. भाकपा-माले जांच दल का मानना है कि कानून व्यवस्था को तोड़ने व भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वाले भाजपा-संघ व हिंदु पुत्र के सभी लोगों के नाम एफआईआर दर्ज हांे, भीड़ को हिंसा के लिए छूट देने वाले स्थानीय थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए और महिलाओं पर हिंसा रोकने में असफल जिले के डीएम व एसपी को जबावदेह ठहराते हुए कार्रवाई की जाए. इस वीभत्स घटना के खिलाफ आगामी 3 जुलाई भाकपा-माले, इंसाफ मंच व ऐपवा की ओर से प्रतिवाद किया जाएगा. जांच दल ने दरभंगा बम ब्लास्ट घटना की भी जांच की. कहा कि विस्फोट बहुत मामूली था, उसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन इस प्रकार की हर घटना को ‘आतंकवाद’ से जोड़ना पूरी तरह गलत है. जांच दल में भाकपा-माले विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, इंसाफ मंच के सूरज सिंह, आफताब आलम, माले नेता सुरेन्द्र सिंह, ऐपवा की वंदना सिंह व आइसा नेता पप्पू कुमार शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: