नयी दिल्ली, 23 जून, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना को हराने के लिए निरंतर टीकाकरण को अनिवार्य बताते हुए कहा है कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम करने की बजाए अपने प्रचार को महत्व देते हुए सिर्फ उत्सव आयोजित कर रही है। श्री गांधी ने बुधवार को कहा,“कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही।” श्रीमती वाड्रा ने कहा,“डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है। अभी मात्र 3.6 प्रतिशत आवादी का पूर्ण टीकाकरण हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री महोदय इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं। खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन टीकाकरण में 40 प्रतिशत की गिरावट आ गई।” उन्होंने कहा कि टीकाकरण उत्सव के दिन जितने टीके लगते है उंसके अगले ही दिन उसके बहुत कम टीके लगे। उन्होंने ट्वीट में आगे कहा,“रिकॉर्ड वैक्सीन के प्रोपोगैंडा का फार्मूला, मध्यप्रदेश, 20 जून-692 वैक्सीन लगी, 21जून-16,91,967 और 22 जून को 4825 वैक्सीन लगी। वैक्सीन जमा की, इवेंट के लिए एक दिन लगा दी, फिर अगले दिन कम। दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी।”
गुरुवार, 24 जून 2021
टीकाकरण पर सिर्फ उत्सव मना रही है सरकार : राहुल गाँधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें