मुंबई, 20 जून, भोजपुरी अभिनेत्री गुंजन पंत अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' को लेकर रोमांचित महसूस कर रही है। भोजपुरी फिल्मों के मशहूर निर्माता जितेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार की हिट जोड़ी मल्टीस्टारर फिल्म 'तेरी आँखों में जादू है' से धमाल मचाने वाली है, जिसका निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है। फिल्म 'तेरी आँखों में जादू है' की निर्माता पायल दुबे हैं।इस फिल्म में गुंजन पंत, विनय आनंद, रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, सुदीप पांडेय, प्रिंस सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, ब्रजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, प्राची सिंह,विपिन सिंह, राहुल श्रीवास्तव और आइटम क्वीन शाईना सिंह मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के कार्यकारी निर्माता सतीश उपाध्याय हैं। गुंजन पंत फ़िल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' को लेकर रोमांचित हैं। गुंजन पंत ने बताया कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग बंद हो गयी थी। हम एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' मल्टीस्टार फिल्म है जिसे लेकर बेहद रोमांच महसूस कर रही हूँ। फिल्म के निर्माता जितेश दुबे और पायल दुबे के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है, उनके साथ काम करना पारिवारिक माहौल जैसा महसूस होता है। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार के साथ भी मैंने इससे पूर्व काम किया है, जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा है। यह फिल्म सभी वर्गो के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है, जिसमें उनका पूरा मनोरंजन होगा। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और साफ-सुथरी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को हास्य, एक्शन, इमोशन और रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म में मेरी जोड़ी प्रिंस सिंह राजपूत के साथ है जिनके साथ मैं पहली बार काम करने जा रही हूँ। फिल्म मल्टीस्टार है, सभी कलाकारों के साथ मैने पहले भी काम किया है, उनके साथ फिर काम करने में काफी मजा आने वाला है। फ़िल्म में शूटिंग के साथ पिकनिक का फील भी फील आएगा। हम लोग अच्छी खूबसूरत पारिवारिक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शको के लिए मनोरंजन से भरपूर फिल्म होगी और दर्शक इस फ़िल्म को एन्जॉय कर पाएंगे।
मंगलवार, 22 जून 2021
'तेरी आँखों में वो जादू है' को लेकर रोमांचित है गुंजन पंत '
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें