भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने भाजपा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की, कार्यकारिणी में 8 जिला उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 जिला मीडिया प्रभारी, 1 कार्यालय मंत्री और 1 आई-टी सेल संयोजक का मनोनयन15 विशेष आमंत्रित सदस्य और 70 जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।’
’70 कार्यकारिणी सदस्यों में ये शामिल’
70 कार्यकारिणी सदस्यों में प्रफूल गादिया, अजय पोरवाल, ओपी राय, मदन भूरा, हेमंत भट्ट, सुरे भुरू चैहान, हरू भूरिया, बहादुरसिंह हटिला, जगदी बड़दवाल, सुरसिंह हटिला, सुभाष जैन, रमसु भूरिया, प्रका त्रिवेदी, डाडमजी, गलाल तड़वी, नाथु कामलिया, दलसिंह बामनिया, बालूसिंह वसुनिया, योगेन्द्र नाहर, बापू भूरिया, सुजित भाबर, नवीनचन्द्र बोड़ायता, बलदेवसिंह राठौर, किर्ती चाणोदिया, गोपाल चैहान, गजराजसिंह चैहान, राधेयाम राठौर, भूपे सिंगोड़, ललित बंधवार, प्रदीप पालरेचा, दिलीप कटारा, पुरूषोत्तम प्रजापति, श्यामा ताहेड़, अरविन्द्र रूनवपाल, राजू डज्ञमोर, अनिल भंसाली, मकन डामोर, जवला परमार, राजू परमार, मुके पाटीदार, गुड्डू, परिहार, पारस गादिया, महेश नागर, विजय नायर, अर्पित कटकानी, मनोहर मोदी, प्रीती पंचाल, सावित्री मेड़ा, सुनिता भूरिया, सुनिता वसावा, श्रीमती फूंदीबेन, श्रीमती मड़ीबेन, श्रीमती सविता अमलियार, सुनिता अजनार, सुीला भाबर, लक्ष्मी कुंवरसिंह, कविता मीठूसिंह, शांति सोलंकी, लक्ष्मीबेन मावी, धापू स्व. गौरसिंह वसुनिया, रतनी भगोरा, शारदा हटिला, रेखा मनोहर मोदी, कांता अर्जुनसिंह मेड़ा, आरती भानपुरिया, ज्योति बामनिया, आंसुका लोड़ा, कविता उमे डामोर एवं करमा भाबर सम्मिलित है।
यह रहे उपस्थित
पत्रकारवार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के नवीन प्रदे कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, मंडल के आई-टी संयोजक विपिन गंगराड़े आदि उपस्थित थे। संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने किया।
’डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से जन्म दिवस तक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी भाजपा’, जिला पदाधिकारियों की बैठक में बनी रूपरेखा, जिला अध्यक्ष ने दी कार्यक्रमों की जानकारी’
झाबुआ विधानसभा में विघुतिकरण का निरन्तर शुभारंभ, 28 लाख से अधिक की राशि के 7 विघुत ट्रासफर्मर शुभांरभ किया विधायक कांतिलाल भूरिया ने
झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया उचित मूल्य की दुकानों का किया निरीक्षण
झाबुआ 20 जून शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले एवं वर्तमान में कोरोना काल में मुफ्त अनाज एवं उचित मूल्य का राशन भी सभी पात्र हितग्राहीयों को मिलना चाहिए उन्हे किसी प्रकार की परेशानी ना हो । उक्त बात अपने झाबुआ विधानसभा के भ्रमण के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण करते हुए कही। श्री भूरिया ने भ्रमण के दौरान ग्राम कालाखुंट एवं पिटोल की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया । उचित मूल्य की दुकानों पर अत्यधिक भीड पाई गयी जहां सोशल डिस्टेश का पालन नहीं किया जा रहा था। इस भूरिया ने वहां उपस्थित कर्मचारीयों को इसके बारे में समझाईस दी एवं ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन लगाने की समझाईस दी ।साथ ही ग्रामीणों से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि जिन परिवार के मुखिया गुजरात अथवा अन्य राज्यों में मजदुरी पर चले गये है उन्हे राशन प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है तथा उस परिवार को राशन नहीं दिया जा रहा है क्योंक् िमशीन में अंगुठा परिवार के मुखिया का लगता है इस पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा श्री भूरिया से मांग की गयी कि हम घर में केवल वृद्व एवं बच्चे ही निवास कर रहे है हमे राशन मिलना चाहिए इस पर श्री भूरिया द्वारा तत्काल वही से जिला खाद्य अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की एवं सभी ग्रामीणों को राशन प्रदाय हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चिित करने का कहा गया साथ ही निर्देश दिये गये कि जिन के अगूठे के निशान नहीं लग रहे है उनकी पृथक से सूची बनाई जावे और उन्हे राशन प्रदाय किया जावे जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारीयों द्वारा सहमति प्रदान की जिससे ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया । श्री भूरिया के साथ ब्लाक ग्रामीण अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष मानसिंह मेडा, ब्लाक अध्यक्ष काना गुण्डिया युवक कांग्रेस के नटवर डोडियार, आईटीसेल के मुकेशभाई,पूर्व सरपंच धनजी भाई,नानाभाई बडदवाल आदि एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
- उचित मूल्य की दुकानों पर भीड को कोरोना गाईड लाईन का पालन करे एवं वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया, खाद्य विभाग को दिये निर्देश सभी को मिले राशन
जिला पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल पत्रकारों पर द्वेषपूर्ण हो रही कार्यवाही पर एसपी श्री गुप्ता से करेंगा मुलाकात
- समस्याओं का समाधान नही होता है तो आईजी-डीआईजी से लेकर गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर प्रतिनिधी मंडल रखेगा अपनी बात
झाबुआ। एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार अपनी जान को हर संभव जोखिम में डालकर समाचारो का संकलन सर्व जनमानस के हक व विकास के लिए करता है पर उसके बदले में पत्रकारों को मिलता है तो दबंगो द्वारा किया जाने वाला पत्रकारों को उत्पीड़न। इन दबंगो, भ्रष्टाचारियो एवं राजनैतिज्ञो जिनके कारनामें उजागर होते है वे अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर पत्रकारो को हर तरिके से प्रताडित करने में कोई कसर नही छोड रहे है। यंहा तक की झाबुआ जिले में ये भ्रष्टाचारी एवं दबंग अपने काले कारनामो को दबाने के लिए महिलाओ का अनैतिक रूप से उपयोग कर पत्रकारो के विरूद्ध खडा कर झुठे मुकदमे दर्ज करवाकर लोकतंत्र का हनन कर रहे है। पत्रकारो के हितो को संरक्षित करने के लिए एवं पत्रकारो को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में सोमवार को जिला पत्रकार संघ का प्रतिनिधी मंडल झाबुआ एसपी आशुतोष गुप्ता से मुलाकात करेगा। इस सम्बंध में जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष संजय भटेवरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक पत्रकार लोकतंत्र के हितो के पोषण के साथ अपने कर्तव्यो की अनुपालना करते हुए कई तरब के झोखिम उठाकर भी समाचारो का संकलन करता है और भ्रष्ट व तानाशाही व्यक्ति अपने कारनामो को दबाने के लिए पत्रकारो को प्रताडित कर उनके विरूद्ध महिलाओ को आगे कर झुठे मुकदमें बनवाने हेतु अपने पहुच का उपयोग कर झूठे प्रकरण बनाए जाने की जिला पत्रकार संघ समस्त पत्रकारो की ओर से घोर निंदा करता है। श्री भटेवरा ने बताया कि, पत्रकारो को प्रताडित किया जा रहा है और पुलिस बिना जांच के ही पत्रकारो के विरूद्ध एक के बाद एक झुठे मुकदमें दर्ज कर रही है, जिसको लेकर सोमवार को सुबह 11 बजे जिला पत्रकार संघ का प्रतिनिधी मंडल एसपी श्री गुप्ता से मुलाकात करेगा। श्री भटेवरा ने बताया अगर एसपी साहब द्वारा पत्रकारो की समस्याओ का समाधान नही किया जाता है तो आईजी, डिआईजी से लेकर गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष जिला पत्रकार संघ झाबुआ का प्रतिनिधी मंडल जाकर अपनी बात रखेगा तथा उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करवाकर क्षेत्र में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए अनुकूल उपाए करने की बात करेगा।
स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व जागृति दिवस मनाते हुए ग्रमीणों को किया वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक
थांदला । नगर के समीप ग्राम खजूरी पंचायत पर स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व जागृति दिवस मनाते हुए ग्रमीणों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उससे बचाव के लिए कारगार स्वदेशी वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें टिकाकरण करवाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संगठन ने कोरोना व अन्य ईलाज में काम आने वाली दवाइयों और वैक्सीन के उत्पादन में चुनिंदा कंपनियों के एकाधिकार खत्म कर जनता को सरलता से सुलभ कराने के अभियान की शुरुआत की। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश भर में व देश के बाहर भी टीकों व औषधियों की सर्व सुलभता हेतु ष्युनिवर्सल एक्सेस टु वेक्सीन्स एण्ड मेडिसिन्सष् अर्थात ष्युवमष् के नाम से यह अभियान चला रहा है। वह देश की जनता से आनलाईन हस्ताक्षर अभियान, वेबिनार, संगोष्ठि, प्रदर्शन आदि के माध्यम से जागृति लाने के प्रयास भी कर रहा है। आज के इस आयोजन का कुशल संचालन करते हुए विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में पूरी विधानसभा में वैक्सीनेशन की प्रेरणा के आयोजन किये जा रहे है वही इसकी महंगी दवाओं के लिए जिम्मेदार कम्पनियों के पेटेंट खत्म करवाने का अभियान भी चला रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के अतिथि वक्ताओं में पवन नाहर ने कहा कि जब स्वदेशी वैक्सीन पर विश्व के 80 से अधिक देश भरोसा करते हुए बुला रहे है तब देश की जनता को भी इस पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सोमवार को टिकाकरण महा अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य भी निर्धारित किया है जिसके लिए अब गाँव में भी केंद्र बनाए गए है वहाँ जाकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच के राजू धानक ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने का आह्वान करता है। संगठन दवाओं में भी कम्पनियों के एकाधिकार के खिलाफ लड़ता आ रहा है ताकि जनता कम पैसा देकर अच्छा ईलाज करा सके। कार्यक्रम में सरपंच का प्रतिनिधित्व करते हुए कैलाश डामर ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा व पत्रकारों के सहयोग से गाँव में एक साथ 200 से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश डामोर, अविनाश गिरी, सोहन भूरिया, रुसमल भगत, मेतान बारिया, संजय वसावा, वीरेंद्र देवदा, लुंगजी, धुलिया, भोदरा, तानसिंह मैडा, मनीष वाघेला आदि संगठन के पदाधिकारी ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन आत्माराम शर्मा ने पंचायत सचिव विरेन्द्र देवदा ने आभार माना।
- कोरोना की दवाइयों और वैक्सीन उत्पादों में कंपनियों के एकाधिकार खत्म करने के अभियान की शुरुआत
अमानक स्तर का बीज खरीदने को मजबूर है किसान बाजारों से बोवनी के समय बड़ी किसानों की परेशानी - सहकारी संस्थओं के पास भी नही है बीज
थांदला । मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों की परेशानी बड़ गई है। कोरोना संक्रमण से निजात मिलते ही किसान के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। अपने खेत खिलहान खरीफ सीजन की बोवनी के लिए सहकारी संस्थाओं का बकाया बिल जमा करने के बाद ही किसानों को सहकारी संस्थाओं से खाद बीज की सुविधा मिलती है लेकिन किसानों की फसल बर्बाद होने व लॉक डाउन की मार से किसानों के पास पैसा नही है वही वे संस्था की नजर में डिफाल्टर है ऐसे में उन्हें तो न खाद मिल पा रहा है व न ही बीज उपलब्ध हो पा रहा है, ऐसे में किसान अपने खेत खिलहान व चांदी की रकम महाजनों के पास गिरवी रखकर अधिक ब्याज पर पैसा उठा रहा है वही खुले बाजारों से अमानक घटिया स्तर का खाद व बीज खरीदने को मजबूर हो रहा है वही दुकानदार किसानों को पक्का बिल न देकर सादे कागज पर बिल बना कर दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला विधानसभा क्षेत्र के थांदला में 8 व मेघनगर में 6 इस तरह कुल 14 सहकारी संस्थाएं हैं जिनसे लगभग 20 हजार से भी अधिक किसान जुड़े हुए हैं ऐसे में इनकी डीएपी खाद आपूर्ति तो मेघनगर स्टेशन होने के कारण हो जाती है जबकि इन किसानों में सोयाबीन बीज की खपत लगभग 450 क्विंटल है लेकिन संस्था को केवल 40 क्विंटल सोयाबीन ही मिल पाया है जिसका लाभ बाजारों में व्यापारी उठा रहे है जो किसानों को बिना बिल के घटिया अमानक स्तर का सोयाबीन 10 से 12 हजार रुपये क्विंटल तक बेच रहे है वही कपास आदि में भी यही हाल है। बेचारें किसान महंगा बीज खरीदने को मजबूर है वही अनेक किसान तो फसल ही बदलने को मजबूर हो गए है।
- व्यापारियों की खुली लूट 10 से 12 हजार रुपये क्विंटल बेच रहे है अमानक सोयाबीन
जिम्मेदार के बोल बच्चन -
सहकारी संस्थओं में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इस बार बीज की कमी जरूर आई है। हमने इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजते हुए अवगत करवा दिया है, जैसे ही बीज उपलब्ध होता है उसे तत्काल किसानों तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। पी एस मुणिया - शाखा प्रबंधक थांदला।
छत ढकने प्लास्टिक बरसाती का सहारा
गाँवों में भी पहुँचा टिकाकरण अभियान - झाबुआ रचेगा सोमवार को सबसे बड़ा टिकाकरण का इतिहास, थांदला ब्लॉक में बने 18 टीकाकरण केंद्र
थांदला। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा सोमवार को श्चलो टीकाकरण कराते हैंश् अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश में गॉव गॉव में टीकाकरण केंद्र बनाते हुए अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। प्रदेशभर में 10 लाख नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य लेकर चलने वालें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 7 हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। थांदला ब्लाक में भी थांदला, काकनवानी व खवासा केंद्र के अंतर्गत हरिनगर, गोरिया खान्दन, हेडवा, पलासडोर, भामल, सागवा, नरेला, भेरूगढ़, प्रजापत समाज (थांदला), भीमपुरी, परवलिया, दौलतपुरा, छोटी धामनी, सुतरेटी, गवलरुंडी आदि कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अनिल राठौर, निशा सौलंकी व डेटा इंट्री ऑपरेटर शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि थांदला ब्लॉक में अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण हो इस हेतु 18 केंद्र पर लगभग 70 स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं देंगे।
धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं परन्तु “मन की शांति” केवल योग से ही मिलती हैं- श्रीमती सूरज डामोर
झाबुआ । हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यूं तो योग दिवस के महत्व के बारे में हर रोज ही बताया जाना चाहिए.। लेकिन साल का एक खास दिन इसके महत्व के बारे में दुनिया को जागरूक करने के लिए तय किया गया है और वो 21 जून ही है.। खास बात ये है कि योग भारत की दुनिया को एक भेंट है जिससे निरोगी काया प्राप्त की जा सकती है.। दूसरों की मदद करने से पहले हमें खुद की मदद करने के काबिल होना होगा और ये आपके अच्छे स्वास्थ्य के बल से ही होगा। इसलिए प्रतिदिन योग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। आपकी सफलता तीन चीजो से मापी जाती हैं, धन, प्रसिद्धी और मन की शांति। धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं परन्तु “मन की शांति” केवल योग से ही मिलती हैं।योग करने से ही मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं। यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं तो आपका किसी भी लक्ष्य तक पहुँचाना असम्भव हैं।” उक्त बात 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर में आयोजित महिला पतजंलि योग समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर ने योगाभ्यास के लिये एकत्रित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही । विश्व योग दिवस के अवसर गायत्री मंदिर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा, श्रीमती अर्चना राठौर, एवं खुजेमा भाई बोहरा ने महिलाओं को योगाभ्यास करवाया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने योगाभ्यास के महत्व को बताते हुए कहा कि योग के बारे में यह कभी भी मत सोचिये की योग से क्या मिल सकता है बल्कि यह सोचिये कि योग के द्वारा हम क्या नही प्राप्त कर सकते है। योग वह प्रकमाश है जो एक बार जला दिया जाये तो कभी कम नहीं होता है । अतः जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे, लौ उतनी ही उज्जवल होगी। विश्व योग दिवस के अवसर श्रीमती नलिनी बैेरागी, श्रीमती सूरज डामोर,श्रीमती ज्योति जोशी,. मधु जोशी, भावना, विनिता टेलर, भावना टेलर, राधा पटेल, जरिना अंसारी, शिवकुमारी सोनी, श्रीमती महेन्द्र शर्मा, सहित बडी संख्या में महिलाओं ने योगाभ्यास में सहभागिता की
- महिला पतजंलि योग समिति ने उल्लास के साथ मनाया विष्व योग दिवस
विष्व योग दिवस पर गुड मार्निग क्लब ने किया योगाभ्यास
गुड मार्निग क्लब झाबुआ के सभी सदस्यों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर डिग्री कालेज मैदान पर सामूहिक योगाभ्यास किया तथा एक दूसरें को विश्व योग दिवस की बधाईया दी । गुड मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बडे ही उल्लास के साथ सभी ने योगाभ्यास किये । योगाभ्यास का नेतृत्व करते हुए महेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह ध्यान रखे कि सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग निकट ना आएगा आपके कोई रोग स्वस्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी । योगाभ्यास में महेद्र शर्मा के अलावा,दयाराम पटेल, नीतिन जॅैन, कमलेश शर्मा, पंकज साकी,राजवीर चैधरी, पर्वतसिंह राठौर, राजवीरसिंह राठौर, रामसिंह सोलंकी, दिनेश बघेल, दिनेश पंड्या, अशोक चैहान रेमसिंह,श्री बेाहरा, राजेन्द्र सोनी, भव्य जैन सहित बडी संख्या में युवा जनों ने योग एवं आसन कर विश्व योग दिवस को मनाया ।
जिला अस्पताल को 14 ऑक्सिजन सिलेंडर कि सोगात
झाबुआ। जिले की पेटलावद और थांदला तहसील में कार्य कर रही संस्था ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (ज्त्प्थ्) के द्वारा मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व संकुल स्तरीय महिला संगठन के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय में संकुल संगठन की दीदियों के माध्यम से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 14 ऑक्सिजन सिलेंडर कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा,जिला जनपद सी ई ओ श्री सिद्धार्थ जैन,प्रभारी डी पी एम् श्री खराड़ी जी,सी एच एम् ओ श्री को उपलब्ध कराये गए। जो की जल्द ही जिले के विभिन्न सी एच सी को उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।संगठन की महिलाओं ने बताया की कोरोना महामारी में समूहों के द्वारा गाँव गाँव में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसमे कोरना महामारी में बरती जाने वाली सावधानियों व् वेक्सिनेशन को लेकर गांवों में फैली भ्रांतियों को दूर करना और अधिक से अधिक लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचाने का कार्य सी वी दीदियों के माध्यम से किया जा रहा है तथा दीदियों ने बताया की ट्रांसफार्मिंग रूरल इण्डिया फाउंडेशन विगत तीन वर्षो से जिले में कार्य कर रहा है और संस्था के द्वारा समय समय पर कई प्रकार के सामाजीक कार्य किये गए है जिसमे गत वर्ष भी कोरोना महामारी में गरीबो और असहाय लोगो तक सुखा राशन पहुँचाने का कार्य तथा मास्क,पी पी ई किट,सेनिटाईजर के अलावा कोरोना जागरूकता रथ भी चलाया गया था द्य और इस वर्ष भी अभी तक 13 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर, 700 ओक्सी मीटर,थर्मामीटर आदि सामग्रियों को हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही संस्था शिक्षा,स्वस्थ्य,पंचायत राज और नवीन तकनिकी खेती पर भी ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कार्य कर रही है। कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि संस्था ट्रांसफार्मिंग रूरल इण्डिया फाउन्डेशन ग्रामीण क्षेत्र में बहुआयामी परिवर्तन को लेकर सशक्त भूमिका निभा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें