पटना : लोजपा के बॉस बनने को लेकर आज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस को लोजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद शाम 5 बजे इसका आधिकारिक ऐलान होगा। नामांकन के बाद संध्या 3 बजे तक किसी ने नामांकन नहीं किया, इसके बाद पशुपति को लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। 10 प्रस्तावकों ने पारस के नाम का प्रस्ताव किया था। प्रेस वार्ता के बाद पारस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने जा सकते हैं। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति कुमार पारस को पार्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी व महबूब अली कैसर ने बधाई दी। वहीं, इस बैठक में चिराग पासवान के छोटे भाई प्रिंस राज उपस्थित नहीं थे। वहीं, दूसरी तरफ पटना में चिराग समर्थकों का विरोध जारी है। नाराज कार्यकर्ताओं ने लोजपा के बागी पांचों सांसदों का समाहरणालय के समक्ष पुतला फूंका है। इस दौरान सभी समर्थकों ने चिराग पासवान को अपना नेता तथा लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है।
गुरुवार, 17 जून 2021
पशुपति बने LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग समर्थक ने फूंका पुतला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें