सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता हैं : माकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 जून 2021

सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता हैं : माकन

sachin-pilot-senior-leader-makan
जयपुर, 18 जून, कांग्रेस के राजस्थान में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पार्टी के उच्च नेताओं द्वारा तवज्जो न देने को गलत बताते हुए कहा कि श्री पायलट पार्टी के वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता हैं। श्री माकन ने आज कहा कि दिल्ली में श्री पायलट को पार्टी नेतृत्व द्वारा मिलने का समय नहीं देने की बात निराधार है। वह पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। ऐसे नेता किसी से मिलना चाहें और वह समय न दे, यह नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 10 दिन से दिल्ली में नहीं हैं, लिहाजा वह श्री पायलट से कैसे मिलतीं। श्री माकन ने कहा, ‘श्रीमती प्रियंका गांधी से उनकी और श्री वेणुगोपाल की बात हुई है। हम सभी पायलट से बात कर रहे हैं। पायलट समय मांगें और श्रीमती प्रियंका उनसे मिले नहीं, यह संभव नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों को समझ लेना चाहिए कांग्रेस का जन्म त्याग और बलिदान से हुआ है। मंत्रिमंडल में नौ जगह खाली हैं, कई राजनीतिक नियुक्तियां होना हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बात करके अच्छे लोगों की नियुक्तियां की जायेंगी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार श्री माकन के बयान के बाद श्री पायलट को किनारे लगाये जाने की चर्चा पर फिलहाल विराम लग गया है। इससे स्पष्ट है कि फिलहाल श्री पायलट श्री गहलोत खेमे के लिये चुनौती बने रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: