विशेष : कदम बड़े विकास की और - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जून 2021

विशेष : कदम बड़े विकास की और

सक्षम महिला समूह का नाम :- गीता महिला सक्षम समूह रूजिया

step-for-development
रमजू मनजी बरगोट आदिवासी महिला सीमांत किसान जिसके पास 3 बीघा वर्षा आधारित खेती है जिसमे मक्का, गेहूं का उपज करती है और उनके पास 2 बैल , 1 बकरी है | दुर्भाग्यपूर्ण से रमजू के पति मनजी बरगोट का 2016 में गुजरात में काम करते वक्त आकस्मिक मृत्यु हुई | ऐसे में रमजू का जीने का आधार चला गया  पर रमजू ने हर नहीं मानी और अपने दो बच्चो के सहारे जीने लगी  | इनके दो बच्चो सविता बरगोट कक्षा छठी और रतनलाल बरगोट कक्षा दसवी की पढाई कर रही है उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं पोषण की पूरी जिम्मेदारी रमजू  बरगोट के ऊपर आ गई |  वाग़धारा द्वारा 2018 में गठित  गीता  महिला सक्षम समूह में सहजकर्ता गौरी गेंदोत और स्वराज मित्र मीरा बरगोट के प्रयास से  रमजू बरगोट सदस्य के तौर पर सहभागी हुई | यह महिला सक्षम समूह सच्ची खेती द्वारा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करती है , कृषि से जुडी समस्यां पर सामुदायिक प्रयत्न से समाधान खोजना , सरकारी योजनाओं का लाभ , लोगों तक पहुँचाने में अपना योगदान देना | स्थानिय ससाधनों का योग्य उचित उपयोग करके अपनी आजीविका बढ़ाना | यह मुख्य उद्देश्य महिला  सक्षम समूह गठित करने का है | 


सक्षम महिला  समूह के मासिक बैठक सहभागी रमजू  मनजी बरगोट

step-for-development
सक्षम समूह के मासिक बैठक में सहजकर्ता और स्वराज मित्र ने रमजू को शासकीय योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और विधवाओं के लिए लाभकारी योजना एवं बच्चो के लिए पालनहार योजना के बारे में ग्राम पंचायत रूजिया में अक्टूबर 2020 को सामाजिक सुरक्षा योजना के शिविर में रमजू देवी को स्वराज मित्र ने कौन-कौन से दस्तावेज लगते है इसके बारे में बताया और ई-मित्र बूथ पर ले जाकर विधवा पेंशन का फॉर्म भरवाकर आवेदन करवाया | विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत रमजू  बरगोट को  आधार कार्ड , पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, बैंक खाता पासबुक , पासपोर्ट साइज़ फोटो  यह दस्तावेज तैयर करने में स्वराज मित्र ने मदद की और सम्बंधित विभागों से संपर्क करके इनको 500/- रूपये प्रति महिना विधवा पेंशन योजना से मिलने लगा इस तरह रमजू बरगोट को दिसम्बर 2020 से अप्रेल 2021 तक 2500/- रूपयों से लाभान्वित किया |  इसी तरह स्वराज मित्र और सहजकर्ता ने पालनहार योजना के तहत रमजू की  उनके दोनों बच्चों को जोड़कर उनकी शिक्षा , स्वास्थ्य, पौषण सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाया | पालनहार योजना में बच्चो को आधार कार्ड, मूल निवास के प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक यह दस्तावेज तैयार करके सम्बंधित विकास अधिकारी के पास सबमिट करके इस योजना का लाभ दिलवाया | उन बच्चों को अगस्त 2020 से अप्रेल 2021 तक 16000/- रूपये उनके बैंक खाते में जमा हुए |  इस पैसे में से 13000/- रूपये से रमजू देवी ने अपने घर में किराणा की छोटी दुकान लगाई एवं  3000/- रूपये बकरी  खरीदी  और  अपनी आजीविका को सुधारने में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रयासरत है | पुरे दिन में अब रमजू देवी 100/- रूपये आराम से कमा लेती है | 

 

रमजू देवी  अपने घर में लगाई किराणा दुकान में बच्ची सरिता के साथ

इसका सम्पूर्ण श्रेय वाग़धारा संस्था द्वारा गठित गीता महिला सक्षम समूह रूजिया को दिया है और आगे विकास की इस निरन्तर प्रक्रिया में शामिल होते रहेंगे | ऐसा आश्वत किया है |




विकास मेश्राम  

वागधारा

कोई टिप्पणी नहीं: