- मिथिला बिश्वबिद्बालय पर छात्रों के अनशन के प्रति संवेदनहीनता का लगाया आरोप।
मधुबनी, लहेरियागंज में आईसा के छात्र-छात्राओं ने कुलपति का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईसा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कामत ने कहा कि पिछले 4 दिनों से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा में छात्रों का विश्वविद्यालय परिसर में अनशन चल रहा है।छात्रों के अनशन के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया बहुत ही संवेदनहीन है।विश्वविद्यालय बचाने की इस लड़ाई में तमाम शिक्षा पसंद लोगो कोशामिल होने की जरूरत है। पुतला दहन कार्यक्रम में सचिन कुमार, अनमोल कुमार, कन्हैया कुमार, मोहन कुमार,रुबी कुमारी, काजल कुमारी,माया कुमारी, खुशबू कुमारी,नजिमा खातून,रवि कुमार, राजीव कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें