जिले की सीमा पर प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत
आश्रित परिवारों को सहायता राशि भेंट की
पंच कुंडीय महामारी निवारण वैदिक महायज्ञ एवं निशुल्क काढा वितरण संपन्न
दस्तक अभियान पाॅच साल के सभी बच्चों स्वास्थ्य की जांच होगी , षिषु मृत्यु दर बचाने 19 जुलाई 2021 से 1 माह तक चलेगा अभियान
झाबुआ । ग्0 से 5 वर्ष के बच्चों की सम्पुर्ण स्वास्थ्य के लिये जिले में 19 जुलाई से 18 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा । अभियान का उददेष्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में होने वाली बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान त्वरित उपचार प्रबंध करना है ताकि बाल मृ़त्यु दर में कमी लाई जा सके । इस हेतु ग्राम स्तर पर ए.एन.एम. आषा कार्यकर्ता एवं महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर जांच करेगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.जे.पी.एस.ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत ए.एन.एम. आषा कार्यक्रर्ता द्वारा 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले परिवारो में घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओ की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियो की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिष्चित किया जावेगा ।
गतिविधिया -
1. सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा बच्चों को दस्त रोग से बचाने की समझाइष।
2. विटामिन सी अनुपुरण सेवाए दी जावेगी अभियान के तहत विटामिन । अनुपुरण दिया जावेगा ।
3. समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चो की पहचान प्रत्येक।
4. निमोनिया, कुपोषण ,एनिमिया की पहचान ।
5. बच्चों में जन्मजात विकृतिया एवं वृद्वि विलम्ब की पहचान ।
6. व्त्क् जिंक, आहार, संबंधी समझाइये, दस्त का उपचार ।
7. एस एस सी यु एवं एन आर सी से छुटटी प्राप्त बच्चों से भेंट व फलोअप एवं जांच ।
8 .टिकाकरण से छुटे हुये बच्चो की जानकारी प्रतिदिन दल प्लान के अनुसार घर घर भेट की जावेगी तथा कमजोर बच्चे को तथा किसी भी बीमारी पिडित बच्चो का स्वास्थ्य प्रबंधन किया जावेगा ।
कोविड के नियमों का पालान करे । बदलकर व्यवहार कोविड पर करे प्रहार ।
जिला स्तरीय षांति समिति की बैठक सम्पन्न, मास्क लगाना हमारे आचरण में होना चाहिये- कलेक्टर
स्कुल एवं छात्रावासों को व्यवस्थित करलें- कलेक्टर
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में समग्र षिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के संचालित समस्त बालक-बालिका छात्रावास के अध्यक्ष एवं सचिव तथा विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित थी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देष दिये की इस समय चुकि स्कुल में अध्यापन्न नहीं हो रहा है एवं छात्रावास भी खाली पडे है। आगामी माहों में नियमित रूप से स्कुल संचालित होंगे अतः अभी से स्कुलों/छात्रावासों की साफ-सफाई यहां की मरम्मत, पुताई आदि के कार्य पूर्ण कर लेवे। जिस तहर दीपावली पर अपने घर को व्यवस्थित रूप से किया जाता है। उसी तरह स्कुल एवं छात्रावास को व्यवस्थित कर लेवे। स्कुल एवं छात्रावास को व्यवस्थित संचालन हेतु नवीन षासन के निर्देषों का पालन करने के निर्देष दिये गए।
- समग्र षिक्षा अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें