युवक कांग्रेस के नेतृत्व में साईकिल रैली का आयोजन।
भाजपा द्वारा 19 मंडलों के प्रभारी नियुक्त
मध्यप्रदेश सरकार शासकीय कर्मचारीयों की समस्याओं का निराकरण करें- कांतिलाल भूरिया
- भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है, सरकारी कर्मचारी एवं पेशनरों को बढा हुआ मंहगाई भत्ता प्रदान करें ।
झाबुआ । मध्यप्रदेश सरकार तत्काल शासकीय कर्मचारीयों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें वर्तमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारीयों की अनेक समस्या सरकार स्तर पर लंबित है। इसमें मुख्य रूप से अनुकम्पा नियुक्ति,वार्षिक वेतन वृद्वि, महंगाई भत्ते की दर बढाना, पंचायत संयुक्त मौर्चा कर्मचारीयों की मांगे जैेसे अनेक मुद्वे लंबित है उसका निराकरण सरकार को प्राथमिकता से करना चाहिए। आपके कर्मचारीयों के हित में निर्णय न लेने से भारी असंतोष है कर्मचारी हडताल एवं धरने देने पर मजबुर है। पंचायत कर्मचारी शासन की समस्त योजनाओं का संचालन कर रहे है किन्तु उनकी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। उक्त मांग पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिख कर कही है।श्री भूरिया ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि मध्यप्रदेश के शासकीय एवं स्थाई कर्मचारियों को 12 प्रतिशत से बढाकर 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने मजंुर किया गया था किन्तु आपकी सरकार द्वारा उसे निरस्त कर दिया गया । आपकी सरकार बनने के बाद कर्मचारीयों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया । वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को देय मंहगाई भ्त्ते की दर को बढाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है,परन्तु प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है और इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। भाजपा सरकार ने जुलाई 20 से कर्मचारियों को देय वार्षिक वेतन वृद्वि का वास्तवितक लाभ अब तक नहीं दिया गया है जबकि अब जुलाई 21 कर्मचारियों को अगली वेतन वृद्वि देय हो गई है। आपके द्वारा कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। जिससे प्रतित होता है कि भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है। भूरिया ने बताया कि सम्पूर्ण भारत सहित मध्यप्रदेश में भी मंहगाई की दर निरंतर बढी हुई है एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं जिनमें पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस,राशन एवं अन्य वस्तुओं की कीमतों में भारी बढोतरी हुई है। शासकीय कर्मचारी मंहगाई भत्तें एवं वेतन वृद्वि के लाभ नहीं मिलने से अपने सुचारू जीवन यापन में कठिनाईयों को सामना करना पड रहा है। भूरिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है किया है कि कर्मचारियों को शीद्य्र 28ः महंगाई भत्ते एवं देय 2 वार्षिक वेतन वृद्वियों का लाभ तत्काल प्रदान करें।
गुडमार्निग क्लब महिला ईकाइ्र ने खेल मेदान के गड्ढे पूरने की भूमिका निभाई
- खेल मैदान को साफ सुथरा एवं व्यवस्थित बना कर रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है- श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा
भगवान की भक्ति करने से गुरू मिले या न मिले किन्तु गुरू भक्ति करने से भगवान अवश्य ही मिल जाते है- पूज्य लेखेन्द्रसूरिष्वर जी मसा
- आचार्य श्री कु श्रीमुख से गुरू पूर्णिमा पर होगी महामांगलिक
13 वर्षों बाद मिला थांदला नगर में माताजी महाराज का चातुर्मास - संघ में खुशियां , मंगल कलश स्थापना के साथ शुरू होगा चातुर्मास
गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है कोविड-19 का टीकाकरण
झाबुआ,। गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण दिनांक 23.07. 2021 से शुरू किया जाएगा प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद, थांदला, मेघनगर, रामा, राणापुर, कल्याणपुरा में किया जाएगा। जिले में कुल एएनसी पंजीयन 44319 हैं जिसमें से झाबुआ-9569 मेघनगर- 7212 पेटलावद- 7375 रामा-6716 राणापुर- 5444 थांदला- 8003 कोविड-19 का टीकाकरण निश्चित टीकाकरण के दिवस गर्भवती जांच के दौरान किया जावेगा। टीकाकरण के पूर्व परामर्श किया जावेगा किया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम आशा एवं सी एच ओ द्वारा किया जावेगा। सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर द्वारा फालोअप कार्य किया जावेगा। गर्भवती माताओं को 20 दिन में कम से कम 4 फॉलोअप किया जाना जरूरी है ग्रामीण स्तर पर फालोअप कार्य एएनएम आशाओ द्वारा कार्य किया जाना है। गर्भवती महिलाओं सहित 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अब कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हैं। कोविड- 19 के लक्षण गर्भवती महिलाओ में पाए जाते हैं उन्हें गंभीर बीमारी होने का खतरा अधिक होता है और भू्रण पर भी इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने की सलाह दी जाती है। कोविड-19 जटिलता गर्भवती महिलाओं में बढ़ जाती है विशेषकर 35 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाएं जिन महिलाओं में मोटापा मधुमेह या उच्च रक्तचाप से ग्रसित महिला जिसमें पहले से क्लोटिंगन की समस्या हो। कोविड-19 संक्रमित गर्भवती महिलाओं में निम्नलिखित खतरों की संभावना बढ़ जाती है समय से पहले डिलेवरी नवजात शिशु का वजन 2.5 किलोग्राम से कम होना कुछ परिस्थितियों में शिशु के जन्म से पहले मृत्यु हो सकती है। कोविड-19 वैक्सीन गर्भावस्था के दौरान कभी भी लगाई जा सकती है और इसे जल्द से जल्द लगाया जाना चाहिए। यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हो जाती है तो उसे प्रसव के तुरंत बाद वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। गर्भावस्था में कोविड-19 वैक्सीनेशन सुरक्षित है। हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या 1-3 दिनों तक अस्वस्थ महसूस करने जैसे मामूली दुष्प्रभाव हो सकते हैं। भ्रुण और बच्चे के लिए वैक्सीनेशन के दीर्घकालीन पर प्रतिकूल प्रभाव और सुरक्षा अभी तक स्थापित नहीं हुई है। डाॅ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त गर्भवती माताओं को टीका लगाने की अपील की गई।
कृषिगत क्षेत्रो में उन्नत तकनीक अपनाने और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कृषक एवं कृषक समूह पुरूस्कार
झाबुआ। जिले के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत मूल्यांकन वर्ष 2020-21 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरूस्कार एवं कृषक समूह पुरूस्कार हेतु कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर इच्छुक कृषक/कृषक समूह आवेदन कर सकते है। पुरूस्कार हेतु जिले से विभिन्न उद्यमों यथा- कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों में एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति के मूल्यांकन तथा अनुशंसा पर जिला स्तरीय श्रेणी अंतर्गत पुरूस्कृत किया जाना प्रावधानित है। इसी प्रकार प्रत्येक विकासखण्ड से पांच विभिन्न उद्यमों यथा-कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों के एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति के मूल्यांकन तथा अनुशंसा पर पुरूस्कार दिया जाना प्रावधानित है। कृषिगत गतिविधियों के एक-एक कृषक समूह को भी मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। विभिन्न श्रेणीयों में प्रावधान अनुसार पुरूस्कार के लिये कृषक बंधु और कृषक समूह के प्रतिनीधि निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते है। पुरूस्कार हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखण्ड स्तरीय कृषि तथा संबद्ध विभागो के कार्यालयो से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कृषि और इससे संबद्ध विभागो यथा- उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी के मैदानी अमले से परामर्श और मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। बगैर आवेदन पत्र अथवा निर्धारित समयावधी के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं हो सकेगा। संबंधित व्यक्ति अथवा समूह अपने कृषि संबंधी उत्कृष्ट कार्यो के समर्थन में समुचित तथ्य आंकडे और अभिलेख भी प्रस्तुत कर सकेगे। कृषिगत क्षेत्रो में पुरूस्कार दिये जाने का ध्येय यह है कि जिले के कृषक कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक अपनाने और बेहतर से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिये अभिप्रेरित होकर उत्तरोत्तर अग्रसर रहे। कृषकों से अनुरोध है कि पुरूस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र प्रत्येक विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक (बी.टी.एम.)/सहायक तकनीकी प्रबंधक (ए.टी.एम) से तथा परियोजना संचालक आत्मा जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भरकर विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय में जमा कर सकते है। इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग से/पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग से/मछली पालन कृषक मछली पालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन पत्र प्राप्त कर भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात जमा कर सकते है।
देश में पहली बार मध्यप्रदेश में दूध टैंकरों पर लगेंगे डिजिटल ताले, पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने की को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के कार्यों की समीक्षा
झाबुआ।दूध के टैंकरों में मिलावट को रोकने के लिये एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन दूध का संकलन करने वाले टैंकरों में डिजिटल लॉक और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगायेगा। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने गत दिवस डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। श्री पटेल ने कहा कि लम्बे समय से दूध के टैंकरों में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। इससे मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगेगा और दूध की गुणवत्ता बरकरार रहेगी। अपर मुख्य सचिव श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक श्री शमशुद्दीन और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि अप्रैल-जून, 2021 में प्रदेश के दुग्ध संघों द्वारा 8 लाख 35 हजार 959 लीटर दूध संकलित किया गया। इनमें भोपाल दुग्ध संघ द्वारा 2 लाख 87 हजार 333, इंदौर दुग्ध संघ द्वारा 3 लाख 12 हजार 369, उज्जैन दुग्ध संघ एक लाख 37 हजार 122, ग्वालियर दुग्ध संघ 22 हजार 290, जबलपुर दुग्ध संघ 49 हजार 285 और बुंदेलखण्ड दुग्ध संघ द्वारा 27 हजार 560 लीटर दूध का संकलन किया गया। इस अवधि में दुग्ध संघों द्वारा 5 लाख 99 हजार 810 लीटर दूध का विक्रय किया गया, जिनमें सर्वाधिक विक्रय 2 लाख 82 हजार 299 भोपाल दुग्ध संघ द्वारा और 2 लाख 11 हजार लीटर इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किया गया। विक्रय से बचा हुआ 2 लाख 36 हजार 149 लीटर दूध दूसरे राज्यों को भेजा गया।
गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चों को देंगे सुरक्षा कवच: मुख्यमंत्री श्री चैहान
झाबुआ,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कोविड-19 का टीका कोरोना से बचाव का काफी प्रभावशाली एवं कारगर उपाय है। प्रदेश में अभी तक ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के चलते हमने यह निर्णय लिया है कि अब गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इसके लिये 23 जुलाई से कोविड-19 टीकाकरण सत्र की शुरूआत प्रदेश में होगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे के लिये सुरक्षा का मजबूत कवच है। गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये राज्य स्तरीय टीकाकरण का कार्य प्रांरभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे इस विशेष अभियान में सभी वर्गों से आव्हान किया है कि जिस तरह पूर्व में टीकाकरण के लिये लोगों ने उत्साह दिखाया था, उसी तरह गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा कवच देने के लिये सक्रिय भूमिका निभाएँ, जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्य समय पर प्राप्त किया जा सके। टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था प्रदेश में 23 जुलाई से शुरू हो रहे गर्भवती माताओं को कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज, समस्त जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैक्सीन लगाई जाएगी। गर्भवती महिलाओं के लिये टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की व्यवस्था रहेगी। सभी केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिये जारी गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा। तीसरी लहर के प्रभाव को कम करना होगा मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हरसंभव प्रयास कर निष्क्रिय करना होगा। इसके लिये राज्य सरकार ने अग्रिम रूप से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली है। आगामी दिनों में प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाएगी। अस्पतालों में बेड्स की भी बड़े स्तर पर व्यवस्थाएँ की जा चुकी है। चिकित्सकीय अधोसंरचना निर्माण के साथ जरूरी मेन पावर की पूर्ति करने के लिये भर्तिया की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिलों में अस्पतालों में की जा रही तैयारियों पर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश की पॉजीटिविटी दर 0.01 प्रतिशत मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश में अभी कोरोना काफी हद तक नियंत्रित है। लेकिन हमे निशिं्चत नहीं होना है। कोराना की गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुकूल व्यवहार को भी अपनाना होगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि आज प्रदेश में कुल 15 कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण आये है और 20 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पॉजिटिविटी दर भी कम होकर 0.01 प्रतिशत रह गई है।प्रदेश में आज 76 हजार 879 कोरोना टेस्ट किये गये।
“मोबाईल चोरी कर भागने वाले आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”
घटना का खुलासा:-
फरियादी भूपेन्द्र का मोबाईल चुराकर भाग जाने की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को टेक्निकल इंटेलिजेंसी की सहायता, सीसीटीवी फुटेज देखकर एवं मुखबीर मामूर कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं मुखबीर मामुर किये गये। जानकारी एकत्रित की जा रहीं थी कि ऐसा कौन बदमाश हो सकता है जो इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है तभी विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीवी फुटेज में जो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे है वह तेला एवं सोभान जैसे दिखाई दे रहे है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को इनको मेघनगर नाके की तरफ देखा गया था। साथ ही साथ यह भी सूचना प्राप्त हुई कि ये दोनों व्यक्ति आवारा होकर जल्दी पैसा कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी भी करते है। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना कबूल किया।
आरोपियों से जप्त सामग्री:-
एक मोटर होर्नेट साइकिल किमती 1,50,000ध्-रू एक विवो कंपनी का मोबाईल किमती 25,000ध्-रू.कुल किमती 1,75,000ध्-
पकड़े गये आरोपियों के नाम:-
1. तेला पिता तारसिंह भूरिया, उम्र 24 वर्ष निवासी कुण्डला
2. सोभान पिता छतरसिंह भूरिया उम्र 18 वर्ष निवासी कुण्डला
सराहनीय कार्य में योगदान:-
संपुर्ण घटनाओं का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, कार्यवाहक सउनि विनोद, सउनि कड़पसिंह, आर. रतन, आर. मनोहर, आर. जितेन्द्र एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें