झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई

आजाद जयंती पर हम सभी झाबुआ जिले को शिक्षित, विकसित और स्वच्छ बनाने का ले 

  • संकल्प -ः क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर, भाजपा मंडल झाबुआ ने आजाद जयंती पर  आजाद चैक पर किया कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर 23 जुलाई, शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार तथा भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। अध्यक्षता भाजपा मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया ने की।  प्रारंभ में सभी ने बारी-बारी से चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। बाद अपने उद्बोधन में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने कहा कि आजाद की जयंती पर आज देश में वैचारिक क्रांति लाने की आवश्यकता है। आज जो विचारों के कारण आपसी मतभेद और मन भेद बढ़ त्ररहे है, उसे समाप्त कर सभी को एक मंच पर आना होगा। साथ ही देश में आंतकी शक्तियों को पनपने नहीं देना होगा, तभी हम सहीं मायने मे पूरी तरह से स्वतंत्रता को महसूस कर सकेंगे। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में चन्द्रशेखर आजाद के साथ भारत की माटी के कई सपूतों का सराहनीय योगदान रहा, जिन्हें हम आज के दिन नमन कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। 


संकल्प शक्ति से आएगा परिवर्तन

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह चन्द्रशेखर आजाद ने अपने प्राणों की आहूतियां देकर इस देश को फिरंगियो से आजादी दिलवाई, उसी तरह हमे भी आज के दिन यह संकल्प लेना होगा कि हम सभी देश की एकता और संप्रभुता को सदैव बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने केंद्र सरकार और मप्र सरकार की प्रसंशा करते हुए कहा कि भाजपा के राज मं आज देश और मप्र पूरी तरह से सुरक्षित होकर लोग स्वतंत्रतापूर्वक निर्बाध रूप से अपना जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को इस दौरान झाबुआ जिले को विकसित, शिक्षित और स्वच्छ बनाने हेतु पार्टी को पूर्ण सहयोग करने का संकल्प भी दोहराया। 


यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित 

कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड़ ने किया एवं आभार भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी ने माना। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय नायर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, भाजपा जिला मंत्री संगीता पलासिया,विश्वनाथ सोनी,भाजपा मंडल झाबुआ उपाध्यक्ष शोभा राकेश कटारा, किशोर भाबार, अमित शर्मा, अजय (अमरू) डामोर, राजा ठाकुर, मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी, पूर्व मंडल महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, पार्षद अजय सोनी, पवन दुबे,वार्ड क्र. 18 सांसद प्रतिनिधि राजेश सतोगिया, युवा नेता शैलेन्द्र बिट्टू सिंगार, ग्राम पंचायत आमलीफलिया के तड़वी सीलिया वाखला, महिलाओं में प्रवीणा भगोरा, शालिनी डामोर सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


कांग्रेस पार्टी की नितीयों का क्रियान्वयन करें - कुलदीप इंदौरा


jhabua news
झाबुआ 23 जुलाई केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण मंहगाई, भ्रष्टाचार पर नियमंत्र करने में असफल रही है आम आदमी महगाई एवं भ्रष्टाचार से दुखी एवं परेशान है, वही कोरोना से मरने वालों का आकडा भी छुपाया जा रहा है तो दूसरी ओर कोराना के मृतक परिवार को कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की वही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जा रहे है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसका जोरदार विरोध करने के साथ कांग्रेस संगठन में पंचायतस्तर तक कोराना से मरने वाले परिवार का सर्वे  करने का दायित्व संगठन को सोपा है। वही मंहगाई,भ्रष्टाचार एवं किसानों की व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए प्रदेश व जिला कांग्रेस को अहम जिम्मेदारी सौपी है।कांग्रेस के आउट रीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त उद्गार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सहप्रभारी कुलदीप इंदोरा ने आज झाबुआ  जिला कांग्रेस , महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस , सेवादल , एन.एस.यू.आई तथा शहर कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता सम्मेलन को सबोधित करते हुए कही है। श्री इंदौरा ने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं कार्यवाही अध्यक्ष समन्वय रूप से सोनियाजी की मंशानुसार कार्य योजना को मूर्तरूप दें। आपके बैठक में बिदुवार एवं ब्लाक वार जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की ।  इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिला, ब्लाक कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यो से अवगत कराया एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जंयति पर अतिथियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पाजंली भी दी गयी । । प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रान्त भूरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह जागृत हो रहा है।, मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं गैस वं पेट्रोल डिजल की किमतों भारी वृद्वि से  एवं किसानों की समस्या एवं युवाओं के बेरोजगारी के साथ कोरोना सक्रमण में आक्सिजन की कमी सेें कई अकाल मृत्यु के कारण लोगों का भाजपा से मोह भंग हो गया है तथा उसके प्रति भारी विरोध हे यह मैने अपने  प्रदेश के विभिन्न शहरों व महानगरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के देखा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शासन की गलत नितियों का विरोध कर ग्रामस्तर तक विपक्ष की भूमिका निभावें । इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष हेमचंद डामोर,रूपसिंह डामोर ने भी महत्वपूर्ण सुझावों के साथ अपने विचार रखें। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है।  मंहगाई चरम सीमा पर है किसानों गुडा बदमाश बताया जा रहा है आज की स्थिति में किसान खाद दवाई आदि के लिए परेशान है।  उनकी समस्याओं के समाधान का कोई रास्त ही नहीं खोजा जा रहा है। इस लिए देश की राजधानी के रास्ते किसानों द्वारा बंद किये जा रहे है। प्रदेश में सभी कर्मचारी पटवारी, पंचायत के सचिव, अधिकारी तक हडताल कर रहे है किन्तु प्रदेश सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भूरिया ने यह भी कहा कि हमें महंगाई और इस भ्रष्ट सरकार से ग्रामस्तर तक ऐ जुट होकर  लडना है। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के विकास ओर गरीब जनता की बात को सुना है तथा उसका निराकरण भी कांग्रेस सरकार ने शासन काल में किया है। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र भक्त है। इस लिए वर्तमान समस्याओं के साथ साथ हेतु कोविड आउट रिर्च नाम से सर्वे किया जा कर निराकरण में सक्रिय भूमिका कांग्रेसजन द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे एवं कोविड आउट रिर्च अन्तर्गत कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की गयी । अन्त में कोविड से मृत आम जनता को श्रृद्वाजली भी दी गयी । इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा,प्रकाश रांका, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार , युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर, एवं सेवादल अध्यक्ष रायसिंह गेहलोत, ब्लाक अध्यक्षगण नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया पेटलावद  , अग्निनारायणसिंह सारंगी, गेन्दाल डामोर थांदला, राजेश डामोर, धनश्यामसिंह सेमलिया ,काना गुण्डिया झाबुआ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, खवासा के भुरासिंह सिंगाड, कमलेश पटेल, मानसिंह मेडा,आयदान पटेल,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बबलू कटारा एवं पार्षदगण अविनाश डोडियार, मनु डोडियार, उषा विवके येवले,नूरजहां बी, एवं शारदा भाभोर, संगीता कहार, थांदला उपाध्यक्ष मनीष बघेल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी ।


मामला साफ फिर भी कार्यवाही में विलंब पुलिस कार्यवाही भी संदेहास्पद


jhabua news
थांदला। कृषि ऊपज मंडी थांदला मंडी सचिव की आईडी लीक होने की शिकायत थांदला पुलिस में होने के एक सप्ताह बाद भी इस केस में कोई खास प्रगति नही हुई है। जब इस विषय में थांदला पुलिस थाना प्रभारी से जानकारी चाही गई तो एसडीओपी ने दखल देते हुए कहा कि अभी जाँच चल रही है व कितने दिनों चलेगी नही कह सकते जब जाँच पूरी हो जाएगी तभी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। वही उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी उनकी भी विभागीय जाँच चल रही है जब वह पूरी हो जाएगी तब हम कार्यवाही करेंगे। जब उनसे मंडी सचिव के आवेदन पर कार्यवाही करने की बात पूछी गई तो वे बोलें कि केवल उनके आवेदन पर कार्यवाही नही कर सकते गलती उनकी भी है जो उन्होंने अपनी आईडी सुरक्षित नही रखी इसलिए अभी पूरे मामले की जाँच चल रही है। एक दिन पूर्व ही पुलिस थाने ने सरकारी अधिवक्ता से परामर्श मांगते हुए कार्यवाही कि बात कही थी लेकिन थांदला सरकारी अधिवक्ता ने इसे सिरे से खारिज करते हुए इस तरह का कोई भी प्रकरण उनकी संज्ञान में नही आने की बात कही है। अब थांदला पुलिस विभाग मंडी सचिव के दिये आवेदन पर उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर रही है यह कारण समझ से परे लगता है जबकि मामला साफ है कि सचिव की आईडी से शिवानी इंटरप्राइजेज के संचालक सुनील राठौड़ ने सचिव की आईडी से अनुज्ञा सत्यापित की है जिसे मंडी सचिव ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी को बताते हुए ही थांदला पुलिस को आवेदन किया है, जिसे पुलिस चाहती तो सम्बन्धित व्यक्ति को बुलाकर उसके कथन दर्ज कर कार्यवाही कर सकती थी वही कृषि विभाग की पदेन भारभासक अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी ने भी मामले से अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए जल्द समझकर उसे सुलझाने की बात कही है।


ओजेफा बोहरा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के ब्लॉक अध्यक्ष


jhabua news
थांदला। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग में संभागीय अध्यक्ष राजू मेड़ा की अनुसंशा पर कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने थांदला के समाजसेवी ओजेफा बोहरा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाते हुए समाजसेवा के कार्यों में योगदान की अपेक्षा व्यक्त की है। एक साधारण सभा में उन्हें निरंजन भारद्वाज व अविनाश गिरी की मौजूदगी में सदस्य्ता किट प्रदान की गई। उनके ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने पर नगर के समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजू धानक, पंकज चैरड़िया, हैदर अली, जितेंद्र सी घोड़ावत, मनीष वाघेला, राजेश डामर, असगरी सैफी, मुर्तुजा पानवाला, नीलिमा डाबी, कुलदीप वर्मा, जमील खान, शब्बीर भाई, हुसैन भाई सहित सभी इष्ट मित्रों ने बधाई दी है। वही ओजेफा ने ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, महासचिव डॉ रविन्द्र  मिश्रा, सचिव आनन्द दुबे ‘‘राज‘‘, पीआरओ शेषनाथ शुक्ला, प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रदेश प्रतिनिधि अध्यक्ष मनीष कुमठ का आभार माना है।


नगर के अनेक संगठनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया, आजाद की भूमि आजाद रहेगी - पवन नाहर


jhabua news
थांदला। देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अखंड झाबुआ जिलें के रण बाँकुरे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नगर के अनेक संगठनों ने स्थानीय आजाद चैक व बालक उत्कृष्ट विद्यालय के सामने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए आजाद की  भूमि आजाद रहेगी जैसे देशभक्ति नारें लगाये। इस अवसर पर उन्हें वंदन करने पहुँचे अटल सेवा संस्थान, गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजू धानक, राष्ट्रीय सामाजिक उत्थान संस्था के अध्यक्ष आनन्द भाबर, भारतीय प्रेस आयोग प्रदेश प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, स्वदेशी जागरण मंच के विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय, विजय स्पोर्ट्स कलामंच के विजय जोशी, बाबूराम आर्य, उत्कृष्ट संस्था प्राचार्य पी एन अहिरवार, सज्जन सामाजिक संस्था अध्यक्ष राहुल वाघेला, नवदीप सामाजिक फाउंडेशन के संचालक राजेश डाबी व विजय डामर, एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष निरंजन भारद्वाज, अविनाश गिरी, माणक जैन, मनीष वाघेला, शाहिद जैनब खान, ओजेफा बोहरा, राजेश डामर, जगमोहनसिंह राठौर, निरंजन पाठक, मोहन यादव, राधेश्याम रावल, राहुल  परिहार, अनिल नानोलिया आदि ने क्रांतिकारी देशभक्त आजाद व  रण बाँकुरे बाल गंगाधर तलक की शहादत को याद कर देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया वही ओलंपिक में देश के प्रतिनिधित्व करने वालें सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन कर देश को मेडल दिलाने की भावना व्यक्त की गई। आजाद की जयंती पर भाजपा, कांग्रेस व अन्य संगठनों ने भी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर परिषद द्वारा आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला की व्यवस्था की गई जो एक घण्टे में ही खत्म हो गई। वही प्रशासन आजाद की शहादत पर कोई कार्यक्रम नही कर सका।

 

“अनगिनत लूट करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश”


jhabua news
झाबुआ ।  दिनांक 3.07.2021 को रात्रि 9ः00 बजे के आसपास फरियादिया डॉ. शिखा व उसकी बहन दीपा स्कूटी से मेघनगर बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। फरियादिया के पीछे उसकी बड़ी बहन दीपा अपनी बेटी को लेकर बैठी थी। उसने अपने हाथ में वन प्लस मोबाइल को पकड़ रखा था। जैसी ही वह बाफना स्कूल के सामने से रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश आए और फरियादिया की बहन के पास से मोबाईल चुराकर रफूचक्कर हो गये। फरियादिया व आसपास के लोगों ने उन बदमाशों के पीछे भागे लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका। कुछ इसी प्रकार से थादंला क्षेत्र में भी दो घटनाऐं घटित हुई थी। जिस पर थाना मेघनगर एवं थाना थांदला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही साथ अज्ञात बदमाशों ने दिनांक 07.07.2021 को कलेक्शन एजेंट के साथ खालखडंवी में 61,443ध्-रू. की लूट की वारदात की थी। थांदला एवं मेघनगर क्षेत्र में हुई घटनाएं सनसनीखेज होकर पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन गई। इन वारदातों में आपस में कोई न कोई लिंक जरूर था। इस लिंक को ढूंढने के लिये पुलिस टीम द्वारा सुराग जुटाए जा रहे थे।


थांदला क्षेत्र में हुई घटनाओं के खुलासे के लिये की गयी कार्यवाही:-

डॉ. शिखा व उसकी बहन दीपा के साथ इस तरह की वारदात होने पर व थादंला में भी इसी तरह की अन्य दो घटनाएं होने पर एवं खालखडंवी में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात होने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा घटनाओं की गंभीरताओं को देखते हुए एसडीओपी थांदला, श्री एम.एस. गवली के नेतृत्व में टीमें बनाकर सभी घटनाओं का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई। 

 

थाना प्रभारी मेघनगर एवं थांदला के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास के 

सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु लगाया गया।  फॉरेंसिक स्केचिंग एक्सपर्ट से स्केच बनवाकर उसके आधार पर घटना का खुलासा करने हेतु एक टीम को लगया गया।  साथ ही गोपनीय रूप से मेघनगर एवं थांदला में प्रथक-प्रथक आसूचना संकलन की टीमों को लगाया गया। 


घटना का खुलासा:- 

पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबीर मामुर किये गये। थांदला में कलेक्शन एजेंट के साथ जो लूट की घटना हुई थी उसमें फॉरेंसिक स्केचिंग एक्सपर्ट प्रआर. 49 कृष्णमोहन(च्ज्ब् इंदौर) से आरोपी का स्केच बनवाया गया, जिसके आधार पर भी पता लगाया जा रहा था कि स्केच में दिखाई देने वाला व्यक्ति कौन हो सकता है। सूचनाए संकलित की जा रहीं थी कि कौन ऐसे व्यक्ति हो सकते है जो कि पल्सर मोटर साईकिल से गुमते-फिरते हुए दिखाई देते है तभी मेघनगर की आसूचना संकलन की टीम को एक विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहुल, ललित व प्रकाश तीन व्यक्ति मेघनगर रेल्वे ऑवर ब्रिज के आसपास तफरी करते हुए देखे गये थे। उनके पास एक पल्सर मोटर साईकिल है। यह भी जानकारी मिली कि ललित खालखडंवी का रहने वाला है जहां पर अभी हाल ही में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात हुई थी। इससे पुलिस का शक और पूख्ता हो गया कि इन दोनों घटनाओं में आपस में कोई न कोई लिंक जरूर है।  थांदला आसूचना संकलन की टीम को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि ये तीनों व्यक्ति थांदला में भी गुमते-फिरते हुए देखे गये है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की वारदात हर हाल में 6-7 आरोपियों के द्वारा की गई है क्योकि फरियादी कलेक्शन एजेंट किस रास्ते से होकर गया व कहॉ-कहॉ उसके द्वारा कलेक्शन किया गया, इसकी जानकारी उनके पास थी तभी उनके द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।  विश्वसनीय मुखबीरों को आरोपी का स्कैच भेजा गया, जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई कि इस स्कैच से मिलता- जुलता संदेही राजू पिता बैनजु खराड़ी निवासी नौगांवा का हो सकता है। आरोपी राहुल, ललित, प्रकाश एवं राजू को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य आरोपी संदीप, दोलत, बबलू के साथ मिलकर थांदला में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को करना कबूल किया। पुछताछ में बताया कि राहुल, ललित, प्रकाश, राजू, संदीप ने मिलकर खालखंडवी में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया एवं आरोपी बबलू व दोलत ने सूचना दी थी कि “कलेक्शन एजेंट खालखंडवी से निकल गया है, तुम लोग उसके साथ लूट कर लो।  इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से निम्नलिखित घटनाओं का 


खुलासा किया गया:-

1. थाना मेघनगर, जिला झाबुआ:- दिनांक 3.07.2021 को रात्रि 9ः00 बजे के आसपास फरियादिया शिखा व उसकी बहन दीपा स्कूटी से मेघनगर बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। अज्ञात बदमाश आये व बहन दीपा का वन प्लस मोबाईल चुराकर भाग गये। 

2. थाना थांदला, जिला झाबुआ:- दिनांक 07.07.2021 को फरियादी विजय महिला समूह से राशि का कलेक्शन कर खालखडंवी से वापस थांदला आ रहा था कि रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने फरियादी विजय के साथ मारपीट कर मिर्ची डालकर 61,443ध्-रू. लूट कर भाग गये।

3. थाना थांदला, जिला झाबुआ:- दिनांक 6.07.2021 को फरियादी मिकु रात्री 8ः30 बजे सुतरेटी चैराहे पर चाय की गुमटी पर बैठा था। इतने में अज्ञात बदमाश आये व फरियादी का मोबाईल चुराकर भाग गये।

4. थाना थांदला, जिला झाबुआ:- दिनांक 6.07.2021 की रात्री 10ः15 बजे फरियादिया जयश्री अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए दशहरा मैदान थांदला आए थे। इतने में अज्ञात बदमाश आये व फरियादिया का मोबाईल चुराकर भाग गये।

5. थाना थांदला, जिला झाबुआ:- दिनांक 9.07.2021 की दोपहर को फरियादी सुरेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक डच्-45-डक्-9755 लॉक लगाकर घर के बाहर रखी थी। दोपहर में खाना खाकर फरियादी सो गया। उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर नहीं थी। फरियादी द्वारा आसपास तलाश करने पर कहीं कोई पता नहीं चला। उक्त मोटरसाइकिल कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया। 

6. थाना आजाद नगर, जिला इंदौर:- दिनांक 12.03.2021 को एक पल्सर मोटर साईकिल क्रं. डच्-09-टल्-1469 मुसाखेड़ी क्षेत्र, इंदौर से चोरी की गई। 

7. थाना थांदला, जिला झाबुआ:-  दिनांक 01.07.2021 को फरियादी भोपालसिंह के घर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक लोहे की अलमारी से 6,500ध्-रू. चुराकर ले गये।राहुल पिता उदयसिंह भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी मोरडुंगरा  का अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा झाबुआ मेघनगर 342ध्2016 363,376(क्),506 भादवि झाबुआ मेघनगर 192ध्2017 394 भादवि


आरोपियों से जप्त सामग्री:-

एक पल्सर मोटर साइकिल  (घटना में प्रयुक्त) एक पल्सर मोटर साईकिल (आजाद नगर थाना क्षेत्र इंदौर से चोरी) किमती 70,000ध्-रू.। एक पेशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक डच्-45-डक्-9755 किमती 50,000ध्-रू. एक पल्सर मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त) एक भ्थ् डिलक्स मोटर साइकिल (घटना में प्रयुक्त) एक वन प्लस मोबाईल किमती 27,500ध्-रू. एक सेमसंग जे 6 मोबाईल किमती  12,300ध्-रू.एक सेमसंग मोबाईल किमती 12,000ध्-रू. नगदी  - 44,000ध्-रू.. लूट की वारदात में उपयोग की जाने वाली सामग्री दृ मिर्ची पाउडर, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस


पकड़े गये आरोपियों के नाम:-  

राहुल पिता उदयसिंह भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी मोरडुंगरा ललित ऊर्फ लल्लु पिता बद्दा खराडी उम्र 18 वर्ष निवासी खालखंडवी प्रकाश पिता हुमजी गणावा उम्र 22 वर्ष निवासी मोरडुंगराराजू पिता बेनजु खराड़ी उम्र 30 वर्ष निवासी नौगांवासंदीप पिता भूरा खराड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी नौगांवा बबलू पिता नरसिंग खराड़ी उम्र 21 वर्ष निवासी नौगांव दोलत पिता कारण भूरिया उम्र 23 वर्ष निवासी नौगांवा


सराहनीय कार्य में योगदान:- 

संपुर्ण घटनाओं का खुलासा करने में एसडीओपी थांदला, श्री एम.एस. गवली, थाना प्रभारी मेघनगर निरी. कैलाश चैहान, थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चैहान, उनि मोहन सोलंकी, सउनि के.एल. प्रजापति, कार्यवाहक सउनि उमेश मकवाना, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि लक्ष्मण सिसोदिया, सउनि मदनमोहन तिवारी, आर. 103 महेन्द्र , आर. 691 सोहन, आर. 93 रेवसिंह, आर. 395 कदम, आर. 427 राजेन्द्र एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 193 दीपक पटेल एवं प्रआर. 49 कृष्णमोहन(च्ज्ब् इंदौर) का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


पाॅलिथीन मुक्त झाबुआ : 1 अगस्त से 15 अगस्त तक शहरी क्षेत्र एवं 16 अगस्त से 30 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर पाॅलिथीन मुक्त किया जाएगा


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले को पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिले में बढ़ते पाॅलिथीन के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वही पर शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां चाॅक होना आम बात है, प्लास्टिक के गिलासों में चाय या गर्म दुध का सेवन करने से उनका केमिकल पेट में जाने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। पाॅलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। पाॅलिथीन को जलाने से भी नुकसान होता है। इसका जहरिला धुंआ स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पाॅलिथीन में भरकर बाहर फैकते है। जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते है। ऐसे में पाॅलिथीन उनके पेट में चली जाती है। बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिये बेहद नुकसानदायक होता जा रहा है। जिले में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक झाबुआ शहर पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शहर में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक श्रमदान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नगर के सभी सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके पूर्व इस संबंध में बैठक आयोजित कि जाएगी। दिनांक 30 जुलाई को अनुविभागीय राजस्व एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा शहर की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे और दिवारों पर पाॅलिथीन से हो रहे नुकसान के बारे में नारे लिखवाए जाने की कार्यवाही करेंगे। अभियान में एक काउन्टर बनाया जाएगा। जहां पर आप पाॅलिथीन (पन्नी) जमा करो एवं यहां से एक अच्छा झोला (कपडे की थैली) प्राप्त करे। दुकानदारों को अपने ग्राहको को कपडे का झोला देने की अपील भी की जाएगी। अभियान के दौरान जो ग्राहक कपडे की थैली का उपयोग कर रहे है। उन्हे सम्मानित भी किया जाएगा। दिनांक 1 एवं 2 अगस्त को दुकानों में यदि पाॅलिथीन पाया जाता है, इसके लिये जुर्माना, फाईन की कार्यवाही की जावेगी जो सतत जारी रहेगी। पाॅलिथीन मुक्त करने हेतु कार्यवाही शहर की सभी काॅलोनी एवं वार्डो में की जावेगी। पाॅलिथीन जो प्राप्त होगी उसे नष्ट करने की कार्यवाही दिनांक 3 अगस्त को अल्ट्राट्रेक कम्पनी मनावर द्वारा साइंटिफिक तरिके से की जावेगी। दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाॅलिथीन मुक्त करने का अभियान इसी तरह चलाया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में भी पाॅलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना प्रबंधक आजीविका परियोजना श्री डाॅ. अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है टीका, गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण आज से शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ,। गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण आज दिनांक 23.07. 2021 से प्रथम चरण का शुभारंभ प्रथम गर्भवती टीकाकरण लाभार्थी श्रीमती ज्योति मालवीया पति श्री एम मालवीया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा उपस्थित थे एवं जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा एवं डाॅक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित था। यहां पर बडी संख्या में गर्भवती महिला अपना टीकाकरण करवाने के लिये उपस्थित थी। यहां पर बैठने एवं अन्य सुविधा बेहतर तरिके से उपलब्ध करवाई गई है। जिला चिकित्सालय झाबुआ के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद, थांदला, मेघनगर, रामा, राणापुर, कल्याणपुरा में किया जाएगा। जिले में कुल एएनसी पंजीयन 44319 हैं जिसमें से झाबुआ-9569 मेघनगर- 7212 पेटलावद- 7375 रामा-6716 राणापुर- 5444 थांदला- 8003 कोविड-19 का टीकाकरण निश्चित टीकाकरण के दिवस गर्भवती जांच के दौरान किया जावेगा। टीकाकरण के पूर्व परामर्श किया जावेगा किया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम आशा एवं सी एच ओ द्वारा किया जावेगा। सुमन हेल्प डेस्क के टेलीकॉलर द्वारा फालोअप कार्य किया जावेगा। गर्भवती माताओं को 20 दिन में कम से कम 4 फॉलोअप किया जाना जरूरी है ग्रामीण स्तर पर फालोअप कार्य एएनएम आशाओ द्वारा कार्य किया जाना है। गर्भवती महिलाओं सहित 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अब कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हैं। कोविड- 19 के लक्षण गर्भवती महिलाओ में पाए जाते हैं उन्हें गंभीर बीमारी होने का खतरा अधिक होता है और भू्रण पर भी इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने की सलाह दी जाती है। कोविड-19 जटिलता गर्भवती महिलाओं में बढ़ जाती है विशेषकर 35 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाएं जिन महिलाओं में मोटापा मधुमेह या उच्च रक्तचाप से ग्रसित महिला जिसमें पहले से क्लोटिंगन की समस्या हो। कोविड-19 संक्रमित गर्भवती महिलाओं में निम्नलिखित खतरों की संभावना बढ़ जाती है समय से पहले डिलेवरी नवजात शिशु का वजन 2.5 किलोग्राम से कम होना कुछ परिस्थितियों में शिशु के जन्म से पहले मृत्यु हो सकती है। कोविड-19 वैक्सीन गर्भावस्था के दौरान कभी भी लगाई जा सकती है और इसे जल्द से जल्द लगाया जाना चाहिए। यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हो जाती है तो उसे प्रसव के तुरंत बाद वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। गर्भावस्था में कोविड-19 वैक्सीनेशन सुरक्षित है। हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या 1-3 दिनों तक अस्वस्थ महसूस करने जैसे मामूली दुष्प्रभाव हो सकते हैं। भ्रुण और बच्चे के लिए वैक्सीनेशन के दीर्घकालीन पर प्रतिकूल प्रभाव और सुरक्षा अभी तक स्थापित नहीं हुई है। डाॅ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त गर्भवती माताओं को टीका लगाने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: