राजस्व अधिकारियों को वायरलेस सेट जारी कराने के निर्देश
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को खण्ड स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष से सम्बोधित करते हुए कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने साथ वायरलेस सेट अनिवार्यतः रखे। ऐसे राजस्व अधिकारी जिनके पास अब तक वायरलेस सेट नही है उन्हें नियमानुसार शीघ्र आवंटित कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित करने हेतु अपर कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त राजस्व अधिकारियों के अलावा अन्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि पदस्थापना अनुविभाग क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां टिप्स पर हो ताकि कही कोई घटना घटित होती है तो राजस्व अधिकारियों को तत्काल यह पता रहे कि अमूक गांव, स्थल कहां पर है ताकि सहायता हेतु त्वरित स्वंय एवं राहत दल को रवाना किया जा सकें। कलेक्टर डॉ जैन ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों में बेहतर रिस्पांस ओर समन्वय को इसके लिए समस्त एसडीएमों को समय अंतराल में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल के दौरान की जाने वाली पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक सामग्री किन-किन स्थलों पर उपलब्ध है को सूचीबद्ध करें। उन्होंने किसी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचने से पहले वाहन में कौन-कौन सी सामग्री होना चाहिए के संबंध में बिन्दुवार निर्देश दिए है। कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएमो से कहा कि वे अपने-अपने पदस्थापना कार्यक्षेत्रों में किस विजन को प्राथमिकता देना चाहते है ताकि संबंधित क्षेत्र के लोग आपको उस काम से जान सकें। उन्होंने सभी एसडीएमो को प्राथमिकताएं निर्धारित करने और उनकी पूर्ति कैसे हो के विजन से अवगत कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने नटेरन, सिरोंज, बासौदा तथा लटेरी एसडीएम से उनके विजन के संबंध में संवाद कर जाना है। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिले में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम जारी है। वन भूमि पर अतिक्रमक कार्यो की सूचियां पंजीबद्ध की गई है। ऐसे अतिक्रमकारी जिन्हे शस्त्र लायसेंस जारी किए गए है उन सबके शस्त्र निरस्त करने के प्रस्ताव अविलम्ब जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश समस्त एसडीएमो को दिए गए है। कलेक्टर डॉ जैन ने वन विभाग के अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने हेतु क्या प्लानिंग है उसका क्रियान्वयन कैसे करेंगे, अब तक सूचीबद्ध अनुसार कितने लोगो को अतिक्रमण से विमुक्त किया गया है ओर कितनी वनभूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है इत्यादि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा में राजस्व वसूली, राजस्व प्रकरणो का निराकरण, आरसीएमएस पोर्टल पर प्रविष्टियां, रेवेन्यू एकाउंटिक सिस्टम, सीमांकन, पटवारियों के माध्यम से संपादित किए जाने वाले कार्यो के अलावा पीएम किसान एवं सीएम किसान योजना, स्वामित्व योजना, आबादी सर्वेक्षण, खाद्य आपूर्ति हेतु संचालित उचित मूल्य दुकानो की क्रास मानिटरिंग, नवीन पीडीएस दुकानो के आवंटन की कार्यवाही इत्यादि बिन्दुओं की समीक्षा की है। वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के नवागत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, विदिशा तहसीलदार द्वय शहरी श्रीमती सरोज अग्निवंशी, ग्रामीण श्री केएन ओझा के अलावा वन विभाग के उप वन मण्डलाधिकारी श्री राजीव श्रीवास्तव मौजूद रहें।
गर्भवती महिलाओंं हेतु कोविड 19 का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ
प्रदेश में गर्भवती माताओं हेतु कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ आज 23 जुलाई से किया गया है उक्त कार्यक्रम के तहत विदिशा की श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में विधिवत् शुभांरभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ संजय खरे के अलावा अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहें। जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आज 23 जुलाई को एक साथ शुरू हुआ अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में शुभांरभ अवसर पर कोविड 19 का टीकाकरण कराने हेतु उपस्थित हुई बैसनगर की श्रीमती प्रियंका अहिरवार, बीजूपुर की श्रीमती आरती पाल, ब्लाक कालोनी की श्रीमती अंजलि शर्मा, अहमदपुर की श्रीमती संध्या कुशवाह तथा ठर्र ग्राम की श्रीमती ज्योति रायकवार का टीकाकरण किया गया है। सिविल सर्जन डॉ संजय खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 19 गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 टीकाकरण वैक्सीनेशन किया गया है। शुभांरभ कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, आरएमओ डॉ प्रमोद मिश्रा, डॉ निर्मला तिवारी, डॉ प्रतिभा ओसवाल, डॉ सुरेन्द्र सोनकर, डीसीएम डॉ राकेश कुमार पंथी, मीडिया प्रभारी श्री बीएस दांगी के अलावा श्री प्रभात शर्मा, श्री हरिओम वर्मा, श्री राजेश कुमार अहिरवार, ममता जैन सुमन, निश्ति शर्मा, श्री अरूण जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
नवागत जिपं सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया
जिला पंचायत के नवागत सीईओ डॉ योगेश तुकाराम भरसट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2017 बेच के आईएएस डॉ योगेश भरसट इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बडनगर उज्जैन में पदस्थ थे। नवागत जिपं सीईओ डॉ योगेश भरसट का सम्पर्क नम्बर 8766935758 है।
विदिशा विकासखण्ड के 15 स्थानो पर वैक्सीनेशन कार्य आज
विदिशा विकासखण्ड के 15 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्य हेतु टीकाकरण सत्र शनिवार आज 24 जुलाई को आयोजित किए गए है। एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा शहर में पूर्व में निर्धारित टीकाकरण स्थल एमएलबी हायर सेकेण्डरी स्कूल डंडापुरा में एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के फलस्वरूप उक्त टीकाकरण केन्द्र सत्र स्थल को निरस्त किया गया है अर्थात शुक्रवार को यहां टीकाकरण कार्य नही किया जाएगा। एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि विदिशा शहर में नौ स्थानों पर और ग्रामीण क्षेत्रों में छह स्थलों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है विदिशा शहर के जिन स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा उनमें लंका भवन रामलीला, जय कांम्पलेक्स भवन बजरिया, सनराइजर स्कूल, सिटी हास्पिटल में केवल (द्वितीय डोज हेतु) , माध्यमिक शाला मिर्जापुर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र (केवल महिलाओं) के लिए महाराणा प्रताप कॉलेज विदिशा, बरईपुरा हाई स्कूल तथा शेरपुरा स्कूल शामिल है। जिन ग्रामो में 24 जुलाई शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए है उनमें कुंआखेडी, मूडरा हरिंसह, पीपलखेडा, बिलोरी, जीवाजीपुर तथा हिनोतिया ग्राम शामिल है।
आज 9.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई
शुक्रवार को जिले की नौ तहसीलो मेंं वर्षा दर्ज की गई है इस दिन सर्वाधिक वर्षा कुरवाई तहसील में 23.4 मिमी जबकि न्यूनतम वर्षा बासौदा में 3.4 मिमी दर्ज की गई है। शुक्रवार 23 जुलाई को जिले में 9.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है जबकि अब तक 317.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। शुक्रवार को जिन शेष तहसीलो में वर्षा दर्ज की गई उनमें विदिशा में सात मिमी, सिरोंज में 14 मिमी, लटेरी में नौ मिमी, ग्यारसपुर में चार मिमी, नटेरन में 16 मिमी, शमशाबाद में 11 मिमी और पठारी में दस मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं।
पीडब्ल्यूडी में महिला कांट्रेक्टर को अब रजिस्ट्रेशन फीस से छूट
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर को आसान बनाने के उद्देश्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पहली बार ठेकेदारी के लिए पंजीकृत होने वाली मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अब सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा करने वाली युवा महिलाओं तथा अन्य महिलाओं को शासकीय कांट्रेक्टर के रूप में कार्य करने में आसानी होगी। राज्य सरकार द्वारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के क्रम में रोजगार संसाधनों के सृजन का जो लक्ष्य रखा गया है, उसी कड़ी में यह एक कदम है। लोक निर्माण विभाग ठेकेदारों के पंजीयन की वर्तमान प्रचलित केंद्रीकृत व्यवस्था 2016 में संशोधन कर, सोल-प्रोपराइटर महिला ठेकेदारों को पंजीयन शुल्क से मुक्त किया गया है। लेकिन सोल-प्रोपराइटर महिला ठेकेदार फर्म को अन्य व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए, पार्टनरशिप फर्म अथवा कंपनी के रूप में पंजीकृत होने पर पूर्व के अनुसार पंजीयन शुल्क देना होगा।
नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष का हुआ विदिशा आगमन
विदिशाः- जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व विधायक निशंक जैंन का आज विदिशा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी से स्वागत किया। सर्वप्रथम गांधी प्रतिमा पर पहंुचकर विधायक शशांक भार्गव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशांक जैंन ने माल्र्यापण किया एवं अहमदपुर चैराहे पर डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर भी कांग्रेस नेताओं ने माल्र्यापण किया। आज अमर शहीद चंन्द्रशेखर आजाद एवं महा स्वंतत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्र्यापण किया। विधायक शशांक भार्गव के कार्यालय पर नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन का विदिशा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि निशंक जैन जैसे उर्जावान युवा अध्यक्ष की नियुक्ति से पूरे जिले के कार्यकर्ताओ मे उत्साह का संचार हुआ है श्री भार्गव ने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नेत्तृव में सभी कांग्रेस नेता एडजुट होकर आगामी नागरिक निकाय व पंचायत चुनावो मे ंकांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगे। नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष कांग्रेस नेत्तृव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सबसे पहला प्रयास जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूरी प्रदान करना है । श्री जैन ने कहा कि वे किसी गुट के नेता नहीं है। प्रत्येक कार्यकर्ता के मान सम्मान की रक्षा करना उनका दायित्व है। श्री जेन ने पार्टी संगठन में अनुशासन का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी। स्वागत कार्यक्रम के बाद जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष निशंक जैन विधायक भार्गव पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा,, निवर्तमान जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी, पूर्व विधायक डाॅ. मेहताबसिंह यादव ने संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की विदिशा दौरा कार्यक्रम के दौरान निशंक जैन ने विदिशा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के निवास पहुॅचकर सौजन्य भेंट की। जनपद पंचायत विदिशा में अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे संयुक्त पंचायत कर्मचारी मोर्चा के धरना स्थल पर पहुॅचकर विधायक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी रणधीरसिंह ठाकुर ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया व उनकी मांगों से पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ जी को अवगत कराने का भरोसा दिया। कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, सुभाष बोहत, नंदकिशोर शर्मा, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय दांतरे, जिनेश जैन टिंगी, मोहित रघुवंशी, करतार सिंह, देवेन्द्र राठौर, दीपक वाजपेयी, अजय कटारे, दीवान किरार, राजा यादव, अंशुल शर्मा, दीपक कपूर, अरूण अवस्थी, सुजीत देवलिया, सुशील शर्मा, आनंदप्रताप सिंह, प्रियंका किरार, बैभव भारद्वाज, शिवराज पिपरोदिया, धर्मन्द्र सक्सेना, शरद शर्मा, रवि साहू, जसबंत दांगी डालचंद अहिरवार, शिवेन्द्र राजपूत, वंसत पीतालिया, विजयकांत रैकवार, बृजेन्द्र वर्मा, दशन सक्सेना, नवीन कोटारी, अभिराज शर्मा, ओ.पी. सोनी, भोलाराम अहिरवार, मुआज कामिल, जितेन्द्र तिवारी, राजकुमार डीडोत, मनोज कुशवाह, जावेद मंसूरी, मोनू पाल, अमित सोनी, गुफरान खान, नवीन श्रीवास्तव, जोहर भाई, संजीव प्रजापति, धमेन्द्र यादव, प्रदीप वेद खिलान शाक्य, राजकुमार पासी, जितेन्द्र दांगी, दशरथ सेन, माधौसिंह अहिरवार, शोभित अग्रवाल, अन्नू जैन, राहुल रघुवंशी, मिक्की भावसार, दीपक दुबे, वीरेन्द्र कुशवाह संतोष गौड, विनोद राजपूत, अनिल जैंन दनिश अली, अजहर, मुविन शीशगर, अनिल मेहरा, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें