बिहार : 250 किशोरियों के बीच राहत किट वितरित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

demo-image

बिहार : 250 किशोरियों के बीच राहत किट वितरित

img_2021717225553572
दानापुर. आज नौबतपुर एवं दानापुर प्रखंडों के 12 गांव के समाज के हाशिए पर ठहर जाने वाले महादलित परिवारों के 12 से 20 साल के 250 किशोरियों के बीच गर्ल राइजिंग,प्रगति ग्रामीण विकास समिति तथा जन संगठन एकता परिषद के सहयोग से पोषाहार सामग्री का वितरण किया गया. एकता परिषद के राष्ट्रीय समिति के सदस्य प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि कोविड आपदा राहत अभियान के तहत 3000 किशोरियों के बीच राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है.इस अभियान के तहत आज 17 जुलाई को दानापुर के शबरी नगर,केला बागान, जलालपुर मुसहरी, जलालपुर नहर एवं चूल्हाईचक तथा नौबतपुर प्रखंड के छोटी टेंगरेला,बड़ी टेंगरेला, निसरपुरा, खरौना, नौबतपुर नहर पर, नारायणपुर आदि गांव के महादलित समुदाय से आने वाली किशोरियों के बीच स्वास्थ्य एवं पोषाहार किट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि राहत किट में मास्क, डिटॉल, साबुन,ओआरएस का पैकेट, सेनेटरी पैड,चावल,आटा,दाल,चीनी, सरसों तेल इत्यादि दिया गया.इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका एवं प्रगति ग्रामीण विकास समिति की संस्थापक सचिव रहे श्रीमती पुष्पा प्रियदर्शी, शिव ठाकुर, विनोद प्रसाद, सोनू कुमार,नरेश मांझी, राजकुमार,सोनी देवी आदि ने अपनी सेवा प्रदान की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *