लंबित आवेदनों की समीक्षा
सौराई रैक पाइंट तक सड़क की मरम्मत कार्य
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो पर की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री हेमंत राजपूत ने बताया कि सौराई रैक पाइंट पर मालवाहक वाहनो का सुगमता से आवागमन हो सके इसके लिए पूर्व दिक्कतो का समाधान करते हुए सडको की मरम्मत कार्य को पूर्ण किया गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजपूत ने बताया कि सौराई रैक पाइंट जंक्शन पर ट्रको आवागमन सुगमता से हो इसके लिए पूर्व त्रुटियों का निराकरण कर सड़को का चौडीकरण कार्य किया गया है ताकि सुगमता से मालवाहक वाहन टर्न हो सकें। रहें।
पुस्तकालय का संचालन शुरू हुआ
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में नवीन जिला पुस्तकालय के संचालन हेतु पूर्व डाइट कार्यालय परिसर में तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आंगतुक पाठको को नए वातावरण में पठनीय कार्यो में सुगमता हो को ध्यानगत रखते हुए फर्नीचर के अलावा अन्य बुनियादी आवश्यकताएं जिसमें प्रकाश हेतु लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मुदगल ने बताया कि जिला पुस्तकालय का संचालन कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने नगर के पाठको से आग्रह किया है कि दो पालियों में संचालित होने वाले पुस्तकालय में उपस्थित होकर बहुमूल्य पुस्तकों के अलावा अन्य सामाजिक सरोकारो पर आधारित पुस्तकों, दैनिक अखबारो सहित अन्य प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री का निःशुल्क पठन कर लाभ उठाएं।
स्थानांतरण प्रस्ताव जमा कराने के निर्देश
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समस्त विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले के अंदर स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव प्रभारी मंत्री जी के अनुमोदन हेतु प्रेषित किए जाने है अतः ऐसे विभागों के अधिकारी जो अपने अधीनस्थ अमले का जिले में ही स्थानांतरण की आवश्यकता महसूस करते है तो प्रमुख कारणो सहित प्रस्ताव जिला कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ जैन ने जिला स्थानांतरण बोर्ड हेतु निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रस्ताव तैयार करें जिसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि स्थानांतरित स्थल पर शासकीय कार्यो के संपादन हेतु क्या प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है का उल्लेख स्थानांतरित प्रस्तावों में अनिवार्य रूप से अंकित करें। जिले से बाहर के प्रस्ताव कदापि जमा ना कराए जाएं।
सीएम हेल्पलाइन के आवेदको से संवाद की पहल
सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्ययोजना तय कर उसका क्रियान्वयन करें ताकि उसका मूल्य उद्धेश्य समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत सौ दिन से अधिक के लंबित आवेदनों के संबंध में संवाद प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिसके तहत आवेदकों को संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा स्वंय ही कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित कराना सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही आने जाने और भोजन के भी प्रबंध संबंधित विभागो के अधिकारियों को ही व्यय करने होंगे। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदको से संवाद प्रक्रिया के तहत दस-दस आवेदको आमंत्रित किया जाएगा जिसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी आवेदकों को देकर बैठक में शामिल होने के प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर डॉ जैन ने सीएम हेल्पलाइन के ऐसे आवेदन जिसमें जिला स्तर पर निराकरण की कार्यवाही अंकित करने हेतु एल वन व एल टू अधिकारी अधिकृत है और उनके द्वारा निराकरण के संबंध में टीप अंकित नही की गई है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ं।
त्रुटिसुधार उपरांत हितग्राही को चेक प्रदाय
लाल पठार में कुंए पर घटित दुर्घटना के पीडित व परिजनों को मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में राशि के चेक प्रदाय किए गए थे किन्तु दो हितग्राहियों को प्रदाय चेको का भुगतान नहीं होने के कारणो को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा दोने हितग्राहियों को सोमवार 26 जुलाई को नवीन चेक प्रदाय किए गए है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि लाल पठार में घटित दुर्घटना में मृतक श्री कृष्णगोपाल की मां श्रीमती रामवती बाई अहिरवार को पांच लाख रूपए का चेक प्रदाय किया गया और हितग्राही द्वारा भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा विदिशा के अपने खाते में जमा कराया गया है। लाल पठार के कुएं दुर्घटना में घायल श्री मोहन पिता श्री प्रदीप जाति योगी को पूर्व प्रदाय चेक में त्रुटिवश जाति सोनी अंकित हो गई थी जिसे सुधार कर नवीन चेक श्री मोहन पिता प्रदीप के नाम से जारी किया गया है।
खण्ड स्तरीय लंबित आवेदनों की समीक्षा व्हीसी से
क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा
सफलता की कहानी : टीके के महत्व ने लगवाने की जिज्ञासा बढाई
सोमवार को 64.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार 26 जुलाई को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में 64.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि अब तक 487.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 31 मिमी, बासौदा में 23.8 मिमी, कुरवाई में 11 मिमी, सिरोंज में 23 मिमी, लटेरी में 101 मिमी, ग्यारसपुर में 71 मिमी, गुलाबगंज में 75 मिमी, नटेरन में 152 मिमी, शमशाबाद में 127.1 मिमी, तथा पठारी तहसील में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
सिकमी किराएदारों को नोटिस जारी
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में निकाय की कुल 850 दुकाने किराए पर आवंटित की गई है किन्तु संबंधितों के द्वारा अन्य किसी व्यवसाय करने वालो को किराए पर दे रखी है अतः ऐसे सभी सिकमी किराएदारो को नोटिस देने की प्रक्रिया निकाय द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। अब तक 170 सिकमी किराएदारो को नोटिस दिए गए है। गौरतलब हो कि नगरपालिका क्षेत्र की दुकानों को किराए पर लेने वाले व्यक्तियों के द्वारा निकाय के किराए से कई गुना अधिक किराया राशि पर अन्यत्र व्यवसाय संचालको को दी गई है जो आवंटित दुकान प्रक्रिया नियमों का पालन के विपरीत है। अतः ततसंबंध में कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
रात्रि में रेस्क्यू कर 18 लोगो को सुरक्षित निकाला गया
नवीन पशुधन बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अपील
पशुपालक अपने पशुधन का बीमा करायें। राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन पशुधन बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में पशुपालकों को पशु की मृत्यु होने पर हुई आर्थिक हानि में राहत मिलती है। योजना में समस्त पशुधन जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी आदि को शामिल किया गया है। योजनांतर्गत प्रति परिवार अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं। बीमे की अधिकतम राशि 55 हजार रूपये तक हो सकती है तथा प्रीमियम दर एक वर्ष के लिए 2.92 प्रतिशत है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा बीपीएल, एससी, एसटी के लिए 70 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है। पशुपालक अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम पशु चिकित्सालय प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।
स्वयं रीडिंग भेजकर प्राप्त करें बिजली का बिल, लकी ड्रा के माध्यम से स्मार्ट फोन मिलने का मौका भी पाएं
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सेल्फ फोटो रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है। कुछ बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपने मीटर की रीडिंग स्मार्ट बिजली एप के माध्यम से स्वयं अपलोड कर वास्तविक रीडिंग का बिजली बिल प्राप्त कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा 27 जुलाई तकफोटो रीडिंग अपलोड करना अनिवार्य है। सेल्फ फोटो रीडिंग के प्रति उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी द्वारा एक ईनामी योजना भी लागू की गई है जिसके तहत उपभोक्ता द्वारा अपलोड की गई फोटो रीडिंग स्पष्ट एवं मान्य होने पर लकी ड्रा निकाला जाएगा तथा चयनित उपभोक्ताओं को स्मार्ट फोन ईनाम में दिया जाएगा। कोविड -19 महामारी के कारण, संक्रमण से बचाव के लिए मीटर रीडर को उपभोक्ता के परिसर के बाहर स्थापित मीटर की रीडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उपभोक्ता एवं मीटर रीडर दोनों ही सुरक्षित रहें। ऐसे उपभोक्ता जो सेल्फ फोटो रीडिंग का उपयोग कर रहे हैं उन्हें अपलोड की गई रीडिंग का बिल भेजा जा रहा है।
कैसे भेजे सेल्फ फोटो रीडिंग
स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड करने के लिए कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से लिंक भेजी गई है। एप को डाउनलोड करने के बाद पहली बार मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। नए उपभोक्ता ‘‘गेस्ट यूजर’’ विकल्प का उपयोग कर भी रीडिंग अपलोड कर सकते हैं। रीडिंग अपलोड करने के लिए स्मार्ट बिजली एप के ‘‘मीटर रीडिंग-अपलोड फोटो’’ विकल्प को चुनें। अपना आईवीआरएस नंबर दर्ज करने पर उपभोक्ता का विवरण डिस्प्ले होगा। मीटर में दिखाई दे रही क्रं. वाली रीडिंग को टाइप करें तथा फोटो विकल्प के माध्यम से फोटो लेकर उसे सबमिट करें। स्पष्ट फोटो की रीडिंग मान्य होने पर उपभोक्ता का बिजली बिल जनरेट होगा। अधिक जानकारी के लिए 1912 पर संपर्क किया जा सकता है। बिजली उपभोक्ता स्मार्ट बिजली एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा एप में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का उपयोग कर बिजली संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण भी करवा सकते हैं।
मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल खून की जांच करायें
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एडवाइजरी में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है कि वर्षा ऋतु के आगमन के साथ मच्छर जनित रोग मलेरिया की भी संभावनाएँ होने लगी हैं। मलेरिया परजीवी का संक्रमण संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, अतः घर के आस-पास कहीं भी खुले स्थान पर पानी एकत्रित न होने दें। एडवाइजरी में कहा गया है कि हर सप्ताह कूलर, पानी की टंकी आदि को खाली कर सफाई करें। ऐसे स्थान जहाँ पानी की निकासी संभव न हो और अनावश्यक जल भराव हो वहाँ केरोसिन या जला हुआ तेल डालें। मच्छरदानी लगाकर सोएं। खिडकियों और दरवाजों पर मच्छरों को रोकने के लिये जाली लगायें। पूरी बाँह के कपड़े पहनें। मलेरिया के लक्षणों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, पसीना आकर बुखार उतर जाना, रुक-रुक कर बुखार आना, सिर दर्द और उल्टी होना तथा बैचेनी, कमजोरी, सुस्ती महसूस होना शामिल है। मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासकीय स्वास्थ्य संस्था अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर खून की जांच करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें