थांदला में नकली नोट की थैली थमाकर दो चांदी कड़े ले भागे ठग, बीच बाजार दिन दहाड़े ठगी का अनोखा मामला - सब रहे सावधान
जिला भाजपा कार्यालय पर प्रति बुधवार को होने वाली अंतिम छटा प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का आयोजन।
कफन चोर कांग्रेस सरकार के खिलाफ वैचारिक युद्ध छेड़ना होगा दौलत भावसार
जिला/जनपद पंचायत के कर्मचारीयों की समस्या का निराकरण सरकार- कांतिलाल भूरिया
झाबुआ । मध्यप्रदेश सरकार तत्काल शासकीय कर्मचारीयों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें वर्तमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारीयों की अनेक समस्या सरकार स्तर पर लंबित है। इसमें मुख्य रूप से अनुकम्पा नियुक्ति, महंगाई भत्ते की दर बढाना, पंचायत संयुक्त मौर्चा कर्मचारीयों की मांगे जैेसे अनेक मुद्वे लंबित है उसका निराकरण सरकार को प्राथमिकता से करना चाहिए। आपके कर्मचारीयों के हित में निर्णय न लेने से भारी असंतोष है कर्मचारी हडताल एवं धरने देने पर मजबुर है। पंचायत कर्मचारी शासन की समस्त योजनाओं का संचालन कर रहे है किन्तु उनकी समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। वर्तमान में पंचायत कर्मियों के हडताल से ग्रामीणजन परेशान है जिले की 375ग्राम पंचायत एवं जनपद जिला पंचायत के कार्य ठप्प है आम ग्रामीणजन परेशान है ।यही स्थिति पूरे प्रदेश में है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया ने ज्ञापन लेने के बाद कही है। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत एवं पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, रोजगार गारंटी के कर्मचारी अभियंता आदि ने विधायक भूरिया को ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसके अन्तर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अल्प वेतन और बिना सुरक्षा के प्रदेश शासन की समस्य योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है किन्तु उनकी आर्थिक मांगों पर कोई ध्यान सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत छठवे वेतनमान की गणना, पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन, पद्वोन्नती, अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार सहायक की वेतनमान सबंधी ,मनरेगा कार्यरत संविदा कर्मचारीयों एवं उपयंत्रियों को नियमित,वाहन सुविधा,जिला एवं जनपद पंचायत कर्मचारीयों की शासकीय कर्मचारियों के अनुरूप 5 वां वितेनमान एवं छठवा वेतनमान तथा पेंश्न सबंधी मांग मुख्य है। ज्ञापन लेने के बाद श्री भूरिया ने पंचायत कर्मचारी संगठन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे उनकी मांग के सबंध में मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री से चर्चा करेगें यदि आवश्यकता हुई तो उसे विधानसभा में भी उठाया जावेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया,मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को भूरिया ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि मध्यप्रदेश के शासकीय एवं स्थाई कर्मचारियों को 12 प्रतिशत से बढाकर 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने मजंुर किया गया था किन्तु आपकी सरकार द्वारा उसे निरस्त कर दिया गया । आपकी सरकार बनने के बाद कर्मचारीयों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया। वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को देय मंहगाई भ्त्ते की दर को बढाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है,परन्तु प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है और इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। वार्षिक वेतनवृद्वि का वास्वितक लाभ आपके द्वारा कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। जिससे प्रतित होता है कि भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है। भूरिया ने बताया कि सम्पूर्ण भारत सहित मध्यप्रदेश में भी मंहगाई की दर निरंतर बढी हुई है एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं जिनमें पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस,राशन एवं अन्य वस्तुओं की कीमतों में भारी बढोतरी हुई है। शासकीय कर्मचारी मंहगाई भत्तें एवं वेतन वृद्वि के लाभ नहीं मिलने से अपने सुचारू जीवन यापन में कठिनाईयों को सामना करना पड रहा है। भूरिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध है किया है कि कर्मचारियों को शीद्य्र 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते एवं देय वास्तविक वार्षिक वेतन वृद्वियों का लाभ तत्काल प्रदान करें।
- भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है, सरकारी कर्मचारी एवं पेशनरों को बढा हुआ मंहगाई भत्ता प्रदान करें
कृषी ऊपज मंडी समिति ने शिवानी इंटरप्राइजेस का लाइसेंस किया निरस्त, पुलिस ने अभीतक नही कि कोई कार्यवाही
जिम्मेदार बोलें -
मामला सबको पता ही है, इसमें कुछ छुपा नही है कृषी अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है जल्द ही सबको अवगत करवा दिया जाएगा। भारभासक अध्यक्ष (एसडीएम) - ज्योति परस्ते
मामले की जांच चल रही है अभी उनके विभाग की जाँच भी पूरी नही हुई है फिर मंडी सचिव ने अपनी आईडी सुरक्षित क्यों नही रखी व दोनों की मिली भगत से तो क्राइम नही हो रहा था सभी बिंदुओं पर जाँच होने पर ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी केवल मंडी सचिव के आवेदन देने से ही एफआइआर दर्ज नही की जा सकती। : एसडीओपी पुलिस - एम एस गवली
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शाशकीय अवकाश घोषित करने दिया आवेदन
हितग्राही अपना राशन दुकानों पर बेचते पाए गये तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राही को सूचना
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक/425/खाद्य/2021 झाबुआ, दिनांक 27.07.2021 आदेश जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राही/गरीब बेघर, बेसहारा हितग्राहियों को सूचित किया जाता है, कि वर्तमान में उन्हे जो शासकीय उचित मूल्य दुकानों से रियायती दर पर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है, ऐसे हितग्राही अपना राशन (गेहूॅ/चावल) किसी भी दुकान पर/व्यक्ति/व्यापारियों को ना बेचे। यदि कोई हितग्राही उक्त राशन बेचते पाया जाता है तो संबंधित हितग्राही का राशनकार्ड/ पात्रता पर्ची निरस्त की जा सकेगी तथा उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। इसी प्रकार राशन दुकान का खाद्यान्न (गेहॅू/चावल) क्रय करने वाले व्यक्तियों/व्यापारियों के विरूद्ध म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की धारा 13 (2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकेगी जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ, के तत्वाधान में जेल बंदियों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
झाबुआ । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना अंतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरणों हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ में 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अगस्त माह में उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. भोपाल (सेडमैप) द्वारा किया जायेगा। जिन हितग्राहियों के ऋण प्रकरण बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये है। वे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ, में अपना पंजीयन करवा सकते है। प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के समय आधार कार्ड, बैंक की स्वीकृति पत्र, फोटो एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का रजिस्टेªशन फार्म साथ लेकर आवें। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी हेतु सेडमैप के जिला समन्वयक, श्री कैलाश कर्मा से मोबाईल नम्बर 9993146565 पर या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ में सम्पर्क करे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने कार्यालय आदेश से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से किया। जिसमें श्री सोहन कनाश संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में किया गया एवं श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी मेघनगर किया गया एवं श्री एल.एन.गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी मेघनगर को अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी झाबुआ में नवीन पदस्थापना की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत नागनवाट बडी के सचिव को निलंबित किया
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यालय आदेश से श्री रतना मेडा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नागनवाट बडी जनपद पंचायत मेघनगर को कार्य में लापवाही एवं उदासीनता बरतने पर मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 की कंडिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संचित की गई है।
पाॅलिथीन मुक्त झाबुआ, दिनांक 29 जुलाई को अभियान चलाकर पाॅलिथीन मुक्त किया जाएगा
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले को पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।जिसके तहत दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक झाबुआ के विभिन्न वार्डो में जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर पाॅलिथीन मुक्त झाबुआ को करने की मुहिम की शुरूआत की जाएगी। जिले में बढ़ते पाॅलिथीन के उपयोग से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। वही पर शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां चाॅक होना आम बात है, प्लास्टिक के गिलासों में चाय या गर्म दुध का सेवन करने से उनका केमिकल पेट में जाने से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है। पाॅलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। पाॅलिथीन को जलाने से भी नुकसान होता है। इसका जहरिला धुंआ स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पाॅलिथीन में भरकर बाहर फैकते है। जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते है। ऐसे में पाॅलिथीन उनके पेट में चली जाती है। बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिये बेहद नुकसानदायक होता जा रहा है। जिले में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक झाबुआ शहर पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत शहर में मुनादी कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। दिनांक 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक श्रमदान जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नगर के सभी सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे। दिनांक 30 जुलाई को अनुविभागीय राजस्व एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा शहर की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे और दिवारों पर पाॅलिथीन से हो रहे नुकसान के बारे में नारे लिखवाए जाने की कार्यवाही करेंगे। अभियान में एक काउन्टर बनाया जाएगा। जहां पर आप पाॅलिथीन (पन्नी) जमा करो एवं यहां से एक अच्छा झोला (कपडे की थैली) प्राप्त करे। दुकानदारों को अपने ग्राहको को कपडे का झोला देने की अपील भी की जाएगी। अभियान के दौरान जो ग्राहक कपडे की थैली का उपयोग कर रहे है। उन्हे सम्मानित भी किया जाएगा। दिनांक 1 एवं 2 अगस्त को दुकानों में यदि पाॅलिथीन पाया जाता है, इसके लिये जुर्माना, फाईन की कार्यवाही की जावेगी जो सतत जारी रहेगी। पाॅलिथीन मुक्त करने हेतु कार्यवाही शहर की सभी काॅलोनी एवं वार्डो में की जावेगी। पाॅलिथीन जो प्राप्त होगी उसे नष्ट करने की कार्यवाही दिनांक 3 अगस्त को अल्ट्राट्रेक कम्पनी मनावर द्वारा साइंटिफिक तरिके से की जावेगी। दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाॅलिथीन मुक्त करने का अभियान इसी तरह चलाया जाएगा। जिले के सभी कार्यालयों में भी पाॅलिथीन का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिये गये है।
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉईस फिलिंग करने की तिथि निर्धारित
झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन,तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत शासकीय आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु दिनांक 22.7.2021 से 08 08 2021 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉईस फिलिंग करने की तिथि निर्धारित की गई है। रोजगार स्व रोजगार के लिये उपयुक्त एक वर्षीय दो वर्षीय इंजीनियरिंग नॉन. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रवेश लेने के ईच्छुंक ऐसे आवेदक जिनकी आयु 01 अगस्त. 2021 को 14 वर्ष से कम ना हो तथा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हों वे एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर से पजपण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यकम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉईस फिलिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिले की किसी भी नजदीकी शासकीय आईटीआई में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskills.gov.in, awww.dsd.mp.gov.in तथा iti.mponline.gov.in पर विजीट कर देख सकते हैं
कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य एंव औषधि प्रशासन की कार्यवाही-
हेपेटाइटिस मुक्त मध्यप्रदेष
झाबुआ। दिनांक 28.07.2021 विष्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। डां जे.पी.एस.ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डां.संदीप चैपडा नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले को हेपेटाइटिस बीमारी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है ।
हेपेटाइटिस बीमारी कैसे फेलती है
हेपेटाइटिस बी और सी (पीलिया रोग ) हो सकता है। गोंदने की प्रक्रिया। असुरक्षित यौन संबंध । र्दूिषत भोजन के सेवन से (हेपेटाइटिस ए ओर ई से पीलिया हो सकता है द्ध दूषित पानी पीने से।
हेपेटाइटिस रोग से बचने के उपाय
रक्त एवं उत्पादों का उपयोग केवल लायसेंस प्राप्त रक्त बैंक से करे । सुई रेजर ब्लेड टुथब्रष एवं टावेल आदि दुसरे के साथ साझा न करे । सुरक्षित यौन संबंध एवं निरोध (कण्डोम ) का प्रयोग करे । बच्चे का जन्म होने के उपरांत 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी (पीलिया) टीका के साथ भ्ठप्ळ का टिका लगवाये । घर का अच्छे से पका भोजन खाए,हाथों को अच्छे से धोये । उबला पानी ठण्डा कर दिये । हेपेटाइटिस सी से ग्रसित रोगीयों में से अधिकतर रोगी उपचार से ठीक हो जाने है । हेपेटाइटिस बी का टिकाकरण उपचार संभव है। बच्चों का टिकाकरण अवष्य करवाये । हेपेटाइटिस का इलाज नही करवाया तो गंभीर हो सकता है केंसर भी हो सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें