विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 जुलाई 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जुलाई

लायंस क्लब ने हंगर एक्टिविटी अंतर्गत बुजुर्गों को कराया भोजन 


vidisha news
विदिषा-28 जुलाई 2021/लायंस क्लब द्वारा क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण सोनी के जन्मदिन के अवसर पर क्लब की हंगर एक्टिविटी के अंतर्गत श्रीहरि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रेम नारायण सोनी अनेक वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में सक्रिय हैं। उनके द्वारा भारतीय धर्म संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन के साथ लायंस क्लब में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इस अवसर पर क्लब के सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब के साथी श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को अपना परिवार मानते हुए उनकी सहायता हेतु सदैव आगे रहते हैं। इस अवसर पर लायनेस श्रीमती मीनल राणा, क्लब के सह सचिव दिनेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह राठौर सहित विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मलखान सिंह आदि उपस्थित रहे।


स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धियां परलिक्षित हो-कलेक्टर 

  • जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त चिकित्सको को सचेत करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उनकी प्रगति में अद्यतन वृद्धि हो और उपलब्धियां विभिन्न स्तरों के ऑन लाइन पोर्टलों पर परलिक्षित हो।  कलेक्टर डॉ जैन ने निर्देश दिए है कि चिकित्सकगण समय पर अपनी सेवाएं देकर कार्यक्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धियों से जाने जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अमला अपने मुख्यालय पर रहकर स्वास्थ्य सुविधाओं से आमजनों को लाभांवित करें। उनके स्थानीय रहवासियों से व्यक्तिगत सम्पर्क रहें ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त होने पर आमजन निःसंकोच बता सकें।  कलेक्टर डॉ जैन ने एएनएम और आंगनबाडी केन्द्रो के अमले से जो अपेक्षाएं स्वास्थ्य विभाग की है वे उन अपेक्षाओं पर खरे उतरे, सतत कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क बनाए रखें और कब-कब उनका चेकअप होना है और उनके द्वारा कराया गया है कि नहीं की जानकारी प्राप्ति के उपरांत उसे पोर्टल पर दर्ज कराने के कार्यो का संपादन अनिवार्यतः किया जाए। कलेक्टर ने समस्त बीएमओ को निर्देश दिए है कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बैठक के पूर्व खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर निर्धारित डाटा को अपलोड कराने के उपरांत अद्यतन जानकारियों सहित जिला स्तरीय बैठक में सम्मिलित हो। कलेक्टर डॉ जैन ने संस्थागत प्रसव में विगत तीन माह से दर्ज रिकार्ड की समीक्षा के दौरान असंतोष जाहिर करते हुए बेवपोर्टल पर दर्ज आंकडा और संस्था के आंकडे में एकरूपता ना होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने जिले में अभी भी होम डिलेवरी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है अतः स्वास्थ्य विभाग  इस ओर विशेष प्रयास करें कि घरो में डिलेवरी ना हो। उन्होंने डिलेवरी पाइंट बर्रो में पिछले तीन माह में एक भी डिलेवरी नही होना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एएनएम को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने हेतु आवश्यक अद्योसंरचनाओं के कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि समस्त बीएमओ को इस बात की जानकारी होना अतिआवश्यक है कि उनके कार्यक्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कितने नए भवन बन रहे है, कितने का जीर्णोद्वार हो रहा है इसके अलावा अन्य सुविधाएं को ध्यानगत रखते हुए किन-किन अद्योसंरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है।   कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि प्रत्येक एनआरसी केन्द्र में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चे भर्ती हो ताकि उपचारित उपरांत पूर्ण स्वस्थ हो सकें। जिले की एनआरसी केन्द्रो में क्षमता से कम बच्चें दाखिल पाए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महती भूमिका है इस कार्य में आंगनबाडी केन्द्रो में पदस्थ अमले को कार्यक्षेत्र के कुपोषित बच्चो की सूची उपलब्ध कराई जाती है इसके बावजूद भी बच्चे एनआरसी में भर्ती नही करा पाना हमारे सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह लग रहे है अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कुपोषित बच्चों की  वेटिंग सूची भी तैयार रखें ताकि एनआरसी में अगले क्रम पर किस बच्चे का दाखिला होगा से बच्चो के अभिभावक भी अवगत हो सकें।  उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा समस्त बीएमओ तथा अन्य चिकित्सकगणों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी मौजूद रहें।


कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रगति उपरांत वर्ष 2020-21 के लिए कायाकल्प अभियान के तहत पुरस्कृत होने पर बीएमओ डॉ कल्वे अब्बास जैदी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रेषित प्रशंस्ति पत्र प्रदाय किया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे भी साथ मौजूद रहें। गौरतलब हो कि जिले का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जो कायाकल्प अभियान के तहत पुरस्कार हेतु चयनित हुआ है। 


कृषकों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित


आत्मा परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में वैज्ञानिक पद्धति से कृषि एवं उन्नत कार्या के लिए जिले के किसान भाईयों से पुरस्कार हेतु आवेदन 31 अगस्त तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आमंत्रित किए गए है। आत्मा परियोजना के संचालक ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर सर्वोत्तम पुरस्कार कुल पांच जो कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, रेशम विभाग अंतर्गत एक-एक श्रेष्ठ कृषक को पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा इस प्रकार जिले के सभी सातो विकासखण्डो के लिए पृथक-पृथक पुरस्कार प्रदाय किए जाएंगे। जिला स्तर पर कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी से दो कृषक एवं मत्स्य, रेशम पालन से एक-एक कृषक को इस प्रकार जिला स्तरीय सर्वोत्तम दस कृषकों को पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा।  पृथक-पृथक प्रत्येक सेक्टर में विकासखण्ड स्तर पर चयनित कृषक को दस हजार रूपए तथा जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 25 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। सामूहिक प्रयासो से कृषि एवं संवंद्ध क्षेत्र (उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि प्रसंस्करण व रेशम पालन) में उन्नत कार्यो हेतु जिला स्तर पर कुल पांच सर्वोत्तम कृषकों को समूह के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक समूह में पुरस्कार राशि 20 हजार रूपए प्रदाय की जाएगी।  पुरस्कार के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र जारी किए जा चुके है। इच्छुक कृषक आवेदन विकासखण्ड के बीटीएम, एटीएम या कृषि कार्यालय से प्राप्त कर अंतिम तिथि 31 अगस्त तक जमा कर सकते है। 


नगद इनाम की घोषणा


पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने करारिया थाना में दर्ज अपराध के फरार दो अपराधियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने पर दस-दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की उद्घोषणा जारी की है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के द्वारा की गई उद्घोषणा में उल्लेख है कि थाना करारिया में दर्ज अपराध क्रमांक 113/16 के फरार दो आरोपी अंगराज पुत्र रतन सिंह आदिवासी और महाराज सिंह पुत्र रतन सिंह आदिवासी निवासीगण टपरा (गंगरबाडा) की सूचना देने अथवा स्थाई वारंटी को गिरफ्तारी कराने में सहयोग करने वाले को क्रमशः दस-दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 


हितग्राहियों को थैलो में राशन का वितरण अगस्त माह से


जिले में एनएफएस के पात्र परिवारों को अब बैग, थैला में राशन प्रदाय करने के निर्देश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा जारी किए गए है। इसके लिए जिले में प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रतिमाह राशन प्राप्त करने की पात्रता के संबंध में जागरूक करने के उद्धेश्य से अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पात्र परिवारों को दस किलोग्राम के बैग, थैले में समारोहपूर्वक राशन का वितरण जिले की उचित मूल्य दुकानो से किया जाना है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में विधिवत रूप से कार्यक्रम आयोजित करने तथा बैगो का प्रबंधन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने जिले के लिए चयनित निविदाकार द्वारा बैग का प्रदाय समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो कि निगरानी के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है पात्र परिवारों की संख्या का 25 प्रतिशत बैग अर्थात 55714 बैग 31 जुलाई तक तथा शेष बैग दस दिवस के अंतराल में इस प्रकार जिले के लिए कुल 111427 बैगो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।


कमेटी का गठन

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में निविदाकार से प्राप्त बैगो का भौतिक सत्यापन एवं निर्धारित मापदण्ड जिसमें बैगो की लंबाई, चौडाई, सिलाई एवं प्रिन्टिग के अलावा गुणवत्ता के मापदण्डो का परीक्षण के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की है।  उक्त कमेटी में सहकारिता संस्थाएं के उपायुक्त श्री केके द्धिवेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री सोनू गर्ग, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री एसआर निर्वोदा तथा नापतौल निरीक्षक सतपाल शर्मा को शामिल किया गया है। उपरोक्त समिति सत्यापन एवं परीक्षण उपरांत निविदाकार को बैगो की पावती निर्धारित प्रारूप में प्रदाय कराने के प्रबंध सुनिश्चित करेगी।


उचित मूल्य दुकान पर बैग का प्रदाय

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले की सभी उचित मूल्य दुकानो पर बैग, थैले समय अवधि में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो इसके लिए बैग के भंडारण स्थल पर बैग की प्राप्ति एवं वितरण के लिए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के साथ के जिला प्रबंधक के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शरद कुमार पंचोली को संबंद्ध किया गया है। उक्त अधिकारी बैग वितरण का विधिवत् रिकार्ड दुकान व वाहन संधारित कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।


उचित मूल्य दुकानो पर आवश्यक व्यवस्थाएं

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में समारोहपूर्वक राशन का वितरण सुनिश्चित हो इसके लिए सभी उचित मूल्य दुकानो पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किए है जिसमें उल्लेख है कि हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान से बैग में राशन सामग्री के वितरण से पूर्व सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर तीस जुलाई तक जो व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएंगे उनमें सभी दुकानो की रंगाई पुताई पीले रंग से एवं सफाई होना आवश्यक है। निर्धारित प्रारूप में आवश्यक सभी सूचनाओं का प्रदर्शन उचित मूल्य दुकानो पर दृष्टिगत स्थलों पर किया जाए। पीएमजीकेएवाय के बैनर का प्रदर्शन माप एवं तौल कांटो का प्रदर्शन स्कंद की विधि विविधता स्केटिंग तथा सीएम हेल्पलाइन नंबर का प्रदर्शन किया जाना आवश्यक है। समारोह के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारी की उपस्थिति में अनिवार्यतः उपरोक्त कार्य संपादित हो।


बुधवार को दो मिमी औसत वर्षा दर्ज


जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार 28 जुलाई को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में दो मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि अब तक 518.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।  बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में दो मिमी, सिरोंज में 3.1 मिमी, लटेरी में छह मिमी, ग्यारसपुर में दो मिमी, नटेरन एवं पठारी में एक-एक मिमी एवं शमशाबाद तहसील में पांच मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसके अलावा बासौदा, कुरवाई एवं गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।


सीएम हेल्पलाइन की लंबित आवेदनों की समीक्षा आज 


सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित ऐसे आवेदन जो सौ दिन से अधिक हो गए है ऐसे सभी आवेदनों की समीक्षा कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा 29 जुलाई को नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित की गई है। लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि जिन विभागो में सौ दिन से अधिक के आवेदन लंबित है उन सभी विभागो के अधिकारियों को बैठक की सूचना प्रेषित की गई है।  

कोई टिप्पणी नहीं: