झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

आबकारी विभाग ने कि जहरीली शराब के विरुद्ध कार्यवाही, जप्त कि अवेध देशी विदेशी शराब


jhabua news
झाबुआ । जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले मेंअवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु  कलेक्टर महोदय झाबुआ, सोमेश मिश्रा’ द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध  डाॅ.शादाब अहमद सिद्दीकी, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में वृत्त - झाबुआ-‘अ‘ एवं ‘ब‘ मे नेशनल हाईवे से लगे ढाबों पर सघन तलाशी एवं छापामार कार्यवाही की गई और अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वाले के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क‘ के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्घ किया गया जिसमें विदेशी मदिरा बीयर  27.3 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त कि गई जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 5460ध्-  है।  आबकारी विभाग की संयुक्त टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद डंडीर, उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, सहायक स्टाफ मुख्य आरक्षक कांतु डामोर, आरक्षक ईश्वरलाल पण्डियार, मदनलाल राठौड़, श्रीराम शर्मा,सोहन नायक एवं श्रीमति पुष्पा बारिया के साथ लगातार सर्कल मे गश्त की जा रही है एवं वाहनों की चेकिंग की जा कर सतत निगरानी रखी जा रही है साथ ही क्षेत्र मे अवैध एवं जहरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


पूर्व आबंटन प्रक्रिया निरस्त कर नए रूप से पत्रकार भवन बनाकर देने की मांग, जल्द लेंगे बैठक में निर्णय - बंटी डामर


jhabua news
थांदला। नगर के पत्रकारों ने मिलकर थांदला नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अशोक चैहान व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल को एक ज्ञापन सोंपतें हुए नगर के दक्षिण छोर पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पीछे जर्जर पड़े पत्रकार भवन को तोड़कर उसे नया बनाकर देने की मांग की है। नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, शहादत खान, राजेश डामर, शाहिद जैनब, राजू धानक, कादर शेख, जावेद खान, शाहिद खान, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुंतल डाबी, पीटर बबेरिया, जितेन्द्र सी घोड़ावत, अविनाश गिरी, जमील खान, गिरीशचन्द्र धानक, कुलदीप वर्मा, राजेन्द्र राठौड़, गोपाल प्रजापत ने एक मत होकर उक्त भवन की पूर्व आबंटन प्रक्रिया निरस्त कर उसे नवीन रूप से थांदला नगर के पत्रकार के रूप में हस्तांतरित करने का भी आग्रह भी किया है। आवेदन के संदर्भ में सीएमओ ने कहा कि नगर के पत्रकार नगर की समस्याओं से अवगत करवाते हुए नगर विकास के सारथी होते है उनकी भावनाओं के अनुरूप जल्द ही परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं की भवना नगर विकास की रहती है वे जनता की समस्याओं को निकटता से देखते हुए उसे प्रशासन को अवगत करवाते भी है इसके लिए उन्हें नगर में उचित स्थान मिलना ही चाहिये इसके लिए अगली बैठक में ही सभी पत्रकारों की भावनाओं से सबको अवगत करवाते हुए वहाँ बड़ा भवन बनाकर दिया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के कर्मठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी व पीटर बबेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्न उत्सव के संबंध में बैठक


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में अन्न उत्सव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा दिनांक 7 अगस्त को अन्न दिवस होने पर जिले की उचित मूल्य की दुकानों में व्यवस्थित तरिके से अनाज का वितरण सुनिश्चित करने उचित मूल्य की दुकानों की साज सज्जा कर उपभोक्ताओं को बेहतरिन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। अन्न दिवस के दिन माननीय जनप्रतिनिधियों को उचित मूल्य की दुकान में अतिथि के रूप में बुलवाकर अनाज का वितरण करवाए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सहकारीता बैंक के महाप्रबंधक, नान के प्रबंधक, एवं सहकारिता उपायुक्त श्री अमरीश वैद्य उपस्थित थे। 


खरीफ मौसम 2021 की फसलों का जायजा लेने डायग्नोस्टिक टीम का भ्रमण‘‘

  • ‘‘डायग्नोस्टिक टीम द्वारा कीट व्याधियों के प्रकोप के नियंत्रण हेतु कृषकों से रूबरू चर्चा’’

jhabua news
झाबुआ। जिले में खरीफ मौसम 2021 अन्तर्गत विभिन्न फसलों के लक्षित 189000 हैक्टयर रकबा के विरूद्ध लगभग 99.2 फिसदी बुवाई कार्य सम्पन्न हो चूका है। खरीफ मौसम की वर्षा भी अद्यतन स्थिति में 350.2 मि.मी. रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 28.07.2021 को जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम जिसमें श्री एन.एस. रावत, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ डाॅ. आई.एस. तोमर, डाॅ. चन्दन, बी.एस. वसुनिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं मैदानी अमला शामिल है। दल द्वारा रामा विकासखण्ड के ग्राम खरडुबडी का भ्रमण कर कृषक श्री अर्जुनसिंह राठोर के खेत में मक्का, सोयाबीन रेज्ड बेड पद्धति से बोई गई फसल, ग्राम रातीमाल में  कृषक श्री ऊकार अमरा भाबर के खेत में बोई गई सोयाबीन फसल, ग्राम झुमका कृषक श्री दिवान नानकिया के खेत में बोई गई सोयाबीन$मक्का (अन्तर्वतीय) फसल, गंाम पिथनपुर के कृषक श्री रूपसिंह डामोर के खेत में बोई गई सोयाबीन एवं मक्का का अवलोकन किया गया। साथ ही ग्राम रजला, गोलाछोटी एवं गोलाबडी इत्यादि ग्रामों का भी भ्रमण कर फसलों की स्थिति देखी गई, क्षेत्र में फसलों की स्थिति संतोषजनक पाई गई।भ्रमण के दौरान कृषकों से रूबरू चर्चा भी की गई, सोयाबीन फसल में आंशिक रूप से गर्डल बीटल का प्रकोप से प्रभावित होना पाया गया।


भ्रमण के दौरान कृषकों को डायग्नोस्टिक टीम द्वारा ये तकनीकि सलाह भी दी गई -

खेत फसल का नियमति निरीक्षण करें। खेत फसल के साथ-साथ खेत की मेढ़ साफ-सुथरी रखें। खतों में जल भसराव की स्थिति होने पर उचित जल निकास का प्रबन्ध करें। सोयाबीन फसल में गर्डल बीटल के प्रकोप होने पर थायोक्लोप्रीड 21.7 एस.सी. 750 मि.ली. या प्रोफेनाफाॅस 50 ई.सी. 1250 मि.ली. का 500 लिटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टर छिडकाव करें। मक्का में फाल आॅर्मी वर्म का प्रकोप होने पर इमामेक्टीन बेंजोएट 425 मिली./हेक्टर का छिड़काव करने की सलाह दी गई। कीट व्याधि का प्रकोप होने पर प्रारंभिक तौर पर नीम तेल का छिड़काव भी करें। अधिक जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र एवं नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क करें तथा मैदानी अमलों से उचित मार्गदर्शन लेवे।


पाॅलिथीन मुक्त शहर की शुरूवात, जिला प्रशासन की अभिनव पहल अभियान चलाकर पाॅलिथीन मुक्त करने का प्रयास


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ में आज प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये अभियान चलाकर पाॅलिथीन एकत्र की गई। शहर को पाॅलिथीन मुक्त करने के लिये आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अभियान को हरी झण्डी देकर शुभांरभ किया। इस अभियान के लिये तीन दल बनाये गये थे। प्रथम दल कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के साथ 26 विभागों के जिला अधिकारियो ने किशनपुरी टुरिस्ट मोटल के क्षेत्र में पाॅलिथीन को एकत्र किया एवं यहां पर सघन वृक्षारोपण भी किया। आपके साथ मुख्य रूप से जनअभियान परिषद, जिला होमगार्ड, आरटीओ, अग्रणी बैंक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर आदि द्वारा श्रमदान कर पाॅलिथीन एकत्र कर कचरावाहन में डाले गये।  द्वितीय दल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय झाबुआ क्षेत्र में श्रमदान कर पाॅलिथीन एकत्र की आपके साथ 33 अधिकारी थे। यहां पर महाविद्यालय के गाउण्ड की साफ-सफाई की गई। यहां पर श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। तीसरा दल अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल के नेतृत्व में मेघनगर नाका क्षेत्र में श्रमदान किया। यहां पर आपके साथ 20 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा मेघनगर नाका क्षेत्र में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई एवं पाॅलिथीन को एकत्र किया गया। यह अभियान आज प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक ही था। मुख्य रूप से पाॅलिथीन को एकत्र करने का अभियान शहरी क्षेत्र में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रारम्भ किया जाएगा। आज के शुरूवात में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुरी मेहनत के साथ श्रमदान किया। जिससे बडी संख्या में पाॅलिथीन एकत्र की गई। नगरपालिका की कचरा वाहन सभी दल के साथ उपलब्ध थी एवं सभी डेªसकोड में उपस्थित थे। पाॅलिथीन मुक्त अभियान के प्रारम्भ में बडी संख्या में पाॅलिथीन एकत्र किया जाना आने वाले अभियान की सफलता की और पहला कदम था। यह पहल जहां शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां को चाॅक होने से बचाएगा। वहीं पर लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पाॅलिथीन में भरकर बाहर फैकते है। जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते है। ऐसे में पाॅलिथीन उनके पेट में चली जाती है। बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिये बेहद नुकसानदायक होता जा रहा है। इस अभियान से प्रदूषण मुक्त होगा। वहीं पर लोगो के स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक रहेगा। यह छोटी सी पहल शहर का हर नागरिक के लिये प्रेरणादायी सिद्ध होगी। अभियान में नगरपालिका झाबुआ द्वारा अपने स्टाफ के साथ वाहन की व्यवस्था की गई थी। सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री कमलेश जयसवाल पूरे समय उपस्थित रहकर आयोजन में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: