पटना : पूरे देश में फैले कोरोना व्यापक महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर इस वायरस का बहुत ही व्यापक असर पड़ा है। हालंकि इस महामारी के दौरान जहां निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई गई तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के बच्चों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। इसी बीच अब सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के 36 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को डिजिटल पढ़ाई के लिए टैब या अन्य गैजेट देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टैब, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट तैयार करने वाली विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बैठक की है। राज्य सरकार ने केंद्र से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैब जैसे गैजेट देने का प्रस्ताव रखा था। खासकर कक्षा 9 और 10 के बच्चों को टैब देने के लिए राज्य सरकार की ओर से मांग की गई थी।राज्य सरकार ने कहा था कि 9वीं और 10वीं के बच्चों को टैब मिलने से ऑनलाइन और डिजिटल पढ़ाई में मदद मिलेगी। वहीं अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि लिखित रूप से प्रजेंटेशन के पूरे प्रस्ताव को विभाग को दें। विभाग ने अभी तय नहीं किया है कि टैब दिया जाए या छोटा लैपटॉप। राशि खर्च के मामले पर अगली बैठक में चर्चा होगी।15 दिनों के अंदर कंपनियों से प्रस्ताव मिलने के बाद विभाग फिर इस पर विमर्श करेगा।
शनिवार, 17 जुलाई 2021

बिहार : 9वीं से 12वीं के बच्चों को मुफ्त मिलेगा लैपटॉप और टैब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें