नयी दिल्ली 05 जुलाई, सरकार ने घरेलू मार्गों पर विमान सेवा कंपनियों को आज से 65 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक आदेश जारी कर क्षमता सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दी है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है और 31 जुलाई 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगा। मंत्रालय ने आदेश की प्रति के साथ एक ट्वीट कर बताया “घरेलू हवाई यात्रा की बढ़ती माँग के साथ घरेलू नागरिक उड्डयन क्षमता की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दी गई है।” पिछले साल पूरे दो महीने तक देश में नियमित यात्री उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध के बाद मंत्रालय ने एक-तिहाई क्षमता के साथ घरेलू मार्गों पर यात्री उड़ानों की अनुमति दी थी। बाद में इस सीमा को बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया था। महामारी की दूसरी लहर और यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट को देखते हुये मंत्रालय ने गत 28 मई को क्षमता सीमा को दुबारा घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।
मंगलवार, 6 जुलाई 2021
एयरलाइसंस को 65 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें