- * महंगाई पर सरकार से दो-दो हाथ को तैयार कांग्रेस
पटना, 11 जुलाई । बिहार प्रदेश कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। कोरोना के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर उतरकर सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ लड़ाई जारी है। विगत 7 जुलाई से शुरू किए गए जन आंदोलन को प्रखंड स्तर तक ले जाया गया। 7 जुलाई से 10 जुलाई तक के कार्यक्रम को वृहद रूप से सरकार के जनविरोधी नीतियों और महंगाई के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया गया जो सफल रहा। अब 13-14 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में साइकिल यात्रा पर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। पेट्रो पदार्थों के दाम में लगातार बढ़ोतरी करती केंद्र सरकार से कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दो-दो हाथ करने के मूड में है। सफल कार्यक्रमों से उत्साहित कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलनरत हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव और वर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश द्वारा पटना में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के रणनीतिक लड़ाई को लेकर संवाददाताओं को सम्बोधित किया जाएगा। जिसके बाद 17 जुलाई को प्रदेश स्तरीय मार्च का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरीके से निरंकुश हो चुकी है और आम लोगों की समस्याओं से नजर छिपा कर अपनी छवि चमकाने में पूरी तल्लीनता से लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें