नई दिल्ली। राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) के उत्तर प्रदेश इकाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बतौर अध्यक्ष पद पर एटा के पत्रकार बबलू चक्रवर्ती को मनोनीत किया गया है। बताते चलें कि राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि शीर्ष नेतृत्व की संस्तुति पर संगठन को विस्तार व गति देने के लिए संगठन के संस्थापक सदस्य एवं कर्मठ पत्रकार बबलू चक्रवर्ती को पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन की संस्थापिका वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या सहित अन्य शीर्ष पदाधिकारियों ने श्री चक्रवर्ती से संगठन को मजबूती देने हेतु शुभकामनाएं भी दिया है। बबलू चक्रवर्ती मूलतः एटा जिले के निवासी हैं एवं मनसुख टाइम्स समाचार पत्र के प्रधान संपादक हैं एवं पत्रकार व पत्रकारिता हित मे अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं जिनकी कर्मठता के आधार पर संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह मण्डलों के 30 जिले शामिल हैं जिसमें से मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, बरेली मंडल, आगरा मंडल, अलीगढ़ मंडल के संपूर्ण जिले एवं कानपुर मंडल के कुछ जिले आते हैं तो वहीं कार्यक्षेत्र में आने वाले जिलों की बात करें तो मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद शामिल हैं।
गुरुवार, 29 जुलाई 2021
बबलू चक्रवर्ती बने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एनएमसी अध्यक्ष
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें