पटना : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र की शुरुआत आगामी 26 जुलाई से होने वाली है। मानसून सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। दोनों सदनों में मानसून सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू तरीके से चले इसके लिए सहमति बनाने का प्रयास किया गया। मालूम हो कि इस बार का मानसून सत्र बेहद ही छोटा होने वाला है।लिहाजा सरकार के लिए यह प्राथमिकता होगी कि वह वित्तीय और विधायिकी कार्य समय पर करा ले।विधायकों को लेकर भी सर्वदलीय बैठक में बातचीत हुई है। वहीं सर्वदलीय बैठक के दौरान विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि इस छोटे सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय सदन में चर्चा और काम काज हो पाए, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया है। सभी ने सकारात्मक सहमति दी है और उन्हें उम्मीद है कि सदन बेहतर तरीके से काम करेगा। वहीं विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सर्वदलीय बैठक को लेकर कहा है कि बैठक के जरिए यह प्रयास किया गया है कि मानसून सत्र के दौरान सदन में आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हो, बेवजह हंगामा ना हो, जनहित के सवाल उठे और सरकार भी अपना कामकाज कर पाए। अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन में कोरोना प्रोटोकॉल का ठीक तरीके से पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। इससे जुड़ी सभी व्यवस्थाएं भी कर ली गईं हैं. इसके अलावा विधान परिषद के सभी सदस्यों ने वैक्सीन भी ले ली है।
शुक्रवार, 23 जुलाई 2021
बिहार : विधानमंडल मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें