पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवगठित आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सम्पन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा मौजूद रहें. बैठक को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विचार को जन जन तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन आईटी सेल के द्वारा की जाती है. उन्होंने पार्टी के नवगठित आईटी सेल के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विचारों और कांग्रेस के जनहित में उठाएं कदमों को आम लोगों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम आईटी सेल है. आईटी सेल पूरी मजबूती से कार्य करें और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस विचार आधारित राजनीतिक दल है और कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा से वर्तमान दौर को परिचय कराने की जिम्मेदारी आईटी सेल के कंधों पर है. आईटी सेल के नवनियुक्त चेयरमैन सौरव सिन्हा ने आईटी सेल के सभी पदाधिकारियों को मज़बूती से पार्टी की नीतियों को निचले तबके तक पहुंचाने की अपील की इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा दास, राजेश कुमार, जया मिश्र, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, गुंजन पटेल, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित बिहार आईटी सेल के सभी पदाधिकारी और नवनियुक्त टीम के सदस्य मौजूद रहें. आईटी सेल के नवनियुक्त चेयरमैन सौरव सिन्हा ने निराला चंदन, प्रशांत शेरू, पुष्कर कुमार, मो.अरशदुल्लाह, शैय्यद कमारन हुसैन, मोहित सिंह, सुमित सिंह और सलाभ यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं उन्होंने रोहित कुमार, आशुतोष राय, रितेश नाथ तिवारी, रजत कश्यप, पिंकु गिरि, कुमार गौतम, विकास कुमार, विनय कुमार ओझा, गौरव कुमार, निखिल कुमार झा, मनीष तिवारी और नवीन कुमार सिंह को जेनरल सेक्रेटरी बनाया है.रवि कुमार को सचिव बनाया है.नवनियुक्त चेयरमैन सौरव सिन्हा समेत 25 कांग्रेसी आईटी सेल में है.
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

बिहार : नवगठित कांग्रेस आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
बिहार : पटना IIT के छात्रों को 16 से 55 लाख पैकेज मिला
Older Article
सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें