पटना. प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि जन संगठन एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल की प्रेरणा से कोविड आपदा राहत पोषाहार राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पटना जिला के दानापुर प्रखंड में स्थित जलालपुर नहर पर के महादलित विधवा विकलांग एवं वृद्ध महिलाओं तथा धात्री माताओं के बीच कोविड आपदा राहत पोषाहार का वितरित किया गया.इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजुला जी, सुमन कुमारी प्रदुमन सिंह आदि उपस्थित थे. इसके दूसरे दिन सासाराम जिले के शिवसागर प्रखंड स्थित काला शहर गांव में एवं भोजपुर जिले के सहार प्रखंड स्थित बरोही पंचायत में महादलित परिवारों के बीच एकता परिषद की ओर से बाल एवं महिला covid-19 पोषाहार वितरण किया गया.110 परिवारों को राहत सामग्री दिया गया. एकता परिषद बिहार के द्वारा कोविड-19 पोषाहार वितरण अभियान चलाया जा रहा है.पटना जिले के दानापुर प्रखंड के कोथावां, जलालपुर व अभिमन्यु नगर के 36 विधवा एवं वृद्ध महिलाओं को कोरोना आपदा राहत पोषाहार का वितरण किया गया.पीड़ित परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत सूखा पोषाहार सामग्री चावल,दाल, आटा, नमक आदि का वितरण किया गया. पटना जिले के दानापुर प्रखंड स्थित कोथावां गांव के 28 महादलित परिवार से आई धात्री माताओं को बाल एवं महिला पोषाहार कोविड राहत सामग्री का वितरण किया गया. एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल जी की प्रेरणा से एकता परिषद एवं प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कोविड आपदा पोषाहार वितरण अभियान चलाया जा रहा है इस अवसर पर संगठन की वरिष्ठ साथी मंजुला जी सुमन कुमारी प्रदुमन सिंह आदि उपस्थित थे. दानापुर प्रखंड के झखरी महादेव गांव के 75 महादलित किशोरियों को कोविड आपदा के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सामग्री एवं पोषाहार सामग्री का वितरण किया गया. 12 से 20 साल के महादलित किशोरियों के बीच एकता परिषद एवं प्रगति ग्रामीण विकास समिति द्वारा गर्ल राइजिंग के सौजन्य से राहत वितरण का कार्य किया गया.
मंगलवार, 13 जुलाई 2021
बिहार : कोविड आपदा राहत पोषाहार राहत सामग्री वितरित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें