मधुबनी : वैक्सीन की कमी से जिले में से अराजक स्थिति : मिथिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जुलाई 2021

मधुबनी : वैक्सीन की कमी से जिले में से अराजक स्थिति : मिथिलेश

vaccine-shortage-madhubani-mithilesh
मधुबनी :  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , मधुबनी जिला मंत्री मिथिलेश झा द्वारा जारी एक प्रेस व्यान के माध्यम से बिहार सरकार , जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं सिविल सर्जन मधुबनी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा गया है कि आमलोगों को भीड़भाड़ से दूर रहने की हिदायत दी जा रही , प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक की जा रही है , परंतु खेदजनक एवं अत्यंत ही चिंतजनक बात है कि मधुबनी जिले के दर्जन प्रखंडों में वैक्सीन नही रहने से अराजक स्थिति पैदा हो गई है । मधुबनी मुख्यालय के वाटसन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में टीकाकरण के नाम अनियंत्रित भीड़ रहने से आम लीग परेशान एवं भयभीत बने हुए है । लोग जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित केन्द्रों पर पहुचते तो है , लेकिन वैक्सीन नही होने की जानकारी मिलते ही लोग भटकने लगते है । निश्चय ही प्रसाशनिक अदूरदर्शिता , सरकार की लापरबाही का यह नतीजा है जिसे संक्रमण बढ़ना तय है । एक तरफ सरकारी गाइडलाइन दूसरे तरफ सरकार प्रायोजित भीड़ यह दर्शाता है कि सरकार एवं उनका तंत्र पूरी तरह विफल है । भारतीय कम्युनिस्ट सरकार से मांग करती है कि अविलम्ब सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों , एवं अन्य जिले मे टीकाकरण के लिए निर्धारित केंद्रों पर वैक्सीन की व्यवस्था किया जाय ताकि आमलोगों को कोविड वैक्सीन लेने में परेशानी नही हो । अविलम्ब समुचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नही होने पर  पार्टी जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: