मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक

meeting-for-indipendence-day
मधुबनी ,  30 जुलाई, आज दिनांक-30.07.2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ जिला सभाकक्ष, मधुबनी में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अपर समाहर्त्ता, मधुबनी, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्त्ता, मधुबनी, नजारत उप समाहर्त्ता, मधुबनी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में एवं कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी किये जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। जो निम्नवत है :-

1. मैदान का घेरा/बेरिकेटिंग आदि का कार्य नजारत उप समाहर्त्ता, मधुबनी द्वारा कराये जाने का निदेश दिया गया।

2. मंच निमार्ण हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन निमार्ण विभाग, मधुबनी को निदेशित किया गया।

3. मुख्य झंडोतोलन समारोह स्थल पुलिस केन्द्र, मधुबनी को चिन्हित किया गया।

4. जिले में झंडोतोलन कार्यक्रम 09ः00 बजे से 10ः30 बजे तक 07 स्थलों पर किये जाने का निर्णय लिया गया।

5. कोविड-19 एवं विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में आमंत्रण कार्ड प्रिंट के बदले ई-आमंत्रण का से आमंत्रिण करने का निर्णय लिया गया।

6. ई-आमंत्रण कार्ड भेजते समय संबंधितों को सूचित करें कि आगे किसी और व्यक्ति को नहीं भेजें।

7. पैरेड में कोई बच्चे को शामिल नहीं किया जाने का निदेश दिया गया।

8. मंच का संचालन श्री नागेन्द्र यादव, शिक्षक द्वारा किये जाने का निदेश दिया गया।

9. राष्ट्रगान हेतु शिवगंगा बालिका विद्यालय, मधुबनी के बालिकाओं द्वारा करवाये जाने का प्रधानाध्यापिका, शिवगंगा बालिका विद्यालय, मधुबनी को दिया गया।

10. समुचित विधि व्यवस्था को संतुलन बनाये रखने का निदेश अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी को दिया गया।

11. कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए झांकी एवं किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रय नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया।

12. समारोह स्थल पर मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का निदेश सिविल सर्जन, मधुबनी को दिया गया।

13. वैसे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनके कोविड टीकाकरण टीम जिसके द्वारा सर्वाधिक टीकाकरण किया गया हो या पूर्ण किया गया हो, उन्हें जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया।

14. स्वतंत्रता सैनानी को सम्मान उनके निवास स्थान पर ही जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा टीम भेज सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया।

15. बैठक के दौरान जिला प्रशासन का लोगों/चिन्ह एवं जिला गान के रूप में रिंगटोन बनाये हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने का  एवं प्रतियोगिता में उत्तीर्ण लाभार्थी को 15000/- (पंद्रह हजार रूपये मात्र) देने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: