अटकलों के बीच राजधानी भ्रमण पर निकले येदियुरप्पा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जुलाई 2021

अटकलों के बीच राजधानी भ्रमण पर निकले येदियुरप्पा

yeduyurappa-on-visit
विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,बेंगलुरु ,23  जुलाई, मुख्यमंत्री पद छोड़ने और नेतृत्व परिवर्तन की कयासों के केंद्र बिंदु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों व अधिकारियों के साथ तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूरे लाव लश्कर के साथ बेंगलुरु शहर का भ्रमण किया। मंत्रियों के साथ नीले रंग की वातानुकूलित बस में बैठ कर येदियुरप्पा ने राजधानी  में चल रहे विकास कार्यों व परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने टेंडर श्योर ,नगर उत्थान और स्मार्ट सिटी योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सचेत भी किया। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शामिल 36  में से केवल 9 परियोजनओं के ही संपन्न होने पर काफी नाराजगी दिखाई और बाकी बचे योजनाओं के जल्दी पूरा करने का आदेश दिया। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और इस्तीफे की ख़बरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिल कर वापस बेंगलुरु लौटे येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु मिशन 2022  के अंतर्गत बेंगलुरु नव चैतन्य कार्यक्रम की शुरुआत की है।  मुख्यमंत्री ने राजधानी में यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए नम्मा  मेट्रो  व उपनगरीय रेल सेवा परियोजना शुरू करने की बात कही वहीं उन्होंने 14788  करोड़ रुपयों के बजट से प्रारम्भ होने वाली आउटर रिंग रोड और एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना का भी जिक्र किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: