विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त ,बेंगलुरु ,23 जुलाई, मुख्यमंत्री पद छोड़ने और नेतृत्व परिवर्तन की कयासों के केंद्र बिंदु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों व अधिकारियों के साथ तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूरे लाव लश्कर के साथ बेंगलुरु शहर का भ्रमण किया। मंत्रियों के साथ नीले रंग की वातानुकूलित बस में बैठ कर येदियुरप्पा ने राजधानी में चल रहे विकास कार्यों व परियोजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने टेंडर श्योर ,नगर उत्थान और स्मार्ट सिटी योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा अन्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सचेत भी किया। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शामिल 36 में से केवल 9 परियोजनओं के ही संपन्न होने पर काफी नाराजगी दिखाई और बाकी बचे योजनाओं के जल्दी पूरा करने का आदेश दिया। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और इस्तीफे की ख़बरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिल कर वापस बेंगलुरु लौटे येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु मिशन 2022 के अंतर्गत बेंगलुरु नव चैतन्य कार्यक्रम की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने राजधानी में यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए नम्मा मेट्रो व उपनगरीय रेल सेवा परियोजना शुरू करने की बात कही वहीं उन्होंने 14788 करोड़ रुपयों के बजट से प्रारम्भ होने वाली आउटर रिंग रोड और एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना का भी जिक्र किया ।
रविवार, 25 जुलाई 2021
अटकलों के बीच राजधानी भ्रमण पर निकले येदियुरप्पा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें