- * 90 ए0सी0पी0 एवं एम0ए0सी0पी0 का मामला स्वीकृत किया गया
बेतिया। पश्चिमी चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना 2003, रूपान्तरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना 2010 के तहत वित्तीय उन्नयन देने हेतु प्राप्त 109 मामलों पर विचार किया गया। कुल प्राप्त मामलों में से पंचायत सचिव के 72, जनसेवक के 11, राजस्व कर्मचारी के 04, लिपिक के 03, कुल-90 मामला स्वीकृति योग्य पाया गया है, जिन्हें ए0सी0पी0, एम0ए0सी0पी0 योजना के तहत वित्तीय उन्नयन देने का निर्णय लिया गया है। शेष 19 मामला त्रुटिपूर्ण रहने के कारण संबंधित कार्यालय को त्रुटिमार्जन हेतु वापस भेजा गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री राजेश कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें