बिहार : देश में जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

बिहार : देश में जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार : तेजस्वी

  •  18 व 19 को होगा विरोध प्रर्दशन

corruption-inflation-main-issue-tejaswi
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है। महँगाई के कारण आम लोगों का जीना दुर्भर हो गया है। बेरोजगारी बढ़ रही है और गरीब एवं मध्यम वर्ग काफी परेशान है। केन्द्र की मोदी सरकार ने महँगाई को खत्म करने और अच्छे दिन लाने का वादा करके आयी थी, लेकिन आज केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण चंद लोगों को ही फायदा पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि महँगाई का विरोध करने वाले केन्द्र में जो आज मंत्री बने हैं, उस समय गैस-सिलेंडर और प्याज का माला पहनकर आंदोलन किया करते थे। आज वे लोग कहाँ हैं, यह देश की जनता पूछ रही है। पेट्रोल सेंचुरी पार कर लिया है, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से महिलाएं परेशान हैं। डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इस्तेमाल की सभी वस्तुएं आसमान छू रही है। केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि जब कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैलर लगातार कम हो रहा है, तब देश और बिहार में लगातार कीमतों में वृद्धि का क्या कारण है? आज किसान भी तबाह है और महँगाई के कारण आम लोगों के खाने पर भी मुसीबत आ गई है। तेजस्वी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से बड़ा मुद्दा महँगाई और भ्रष्टाचार है। लेकिन इसपर कहीं कोई चर्चा नहीं है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ब्लैक फंगस की कहीं कोई दवा उपलब्ध नहीं है। जबकि सरकार ने वादा किया था कि 6 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन लगाया जायेगा। लेकिन यह कहीं उपलब्ध हीं नहीं है। आँकडों की बाजीगरी करने में डबल इंजन की सरकार नंबर वन है उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आमजनों की आवाज राजद और महागठबंधन बनेगा। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एवं खाद्य के कीमतों तथा महँगाई के विरोध में सभी महागठबंधन दलों का साथ लेकर आन्दोलन किया जायेगा। इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर के यह फैसला लिया गया कि 18 जुलाई 2021 को राज्य के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर तथा 19 जुलाई 2021 को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किया जायेगा। जनता की आवाज पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता उठायेगें और डबल इंजन कि सरकार को चैन से बैठने नहीं देगें, जब तक बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: