टोक्यो : कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी, अधिकारियों ने चेताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

टोक्यो : कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी, अधिकारियों ने चेताया

covid-increase-in-tokyo-olympic
तोक्यो, 29 जुलाई, जापानी अधिकारियों ने तोक्यो में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी के बाद चेतावनी दी है । मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने कहा ,‘‘ हमने कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी बढोतरी पहले नहीं देखी थी ।’’ उन्होंने कहा कि नये मामले तोक्यो में ही नहीं बल्कि पूरे जापान में बढ रहे हैं । तोक्यो में कल 3177 नये मामले आये थे । सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने कहा ,‘‘ संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही । कई कारणों से यह बढ रही है । सबसे बड़ा जोखिम तो यह है कि इसे संकट मान ही नहं रहे हैं जिससे संक्रमण बढता जा रहा है । इससे चिकित्सा तंत्र दबाव में आ गया है ।’’ तोक्यो में 12 जुलाई से चौथा आपातकाल लागू है । घरों पर रहने के अनुरोध के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं । तोक्यो में डेल्टा वैरिएंट से मामले बढे हैं लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं है कि इसका प्रसार ओलंपिक प्रतिभागियों से जापान के लोगों को हुआ है । तोक्यो के अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि दो विदेशी खिलाड़ी अस्पताल में हैं और 38 अन्य होटल में पृथकवास में है । जापान में 9500 से अधिक मामले आये हैं जो नया रिकॉर्ड है ।बुधवार को संक्रमितों की संख्या 892000 थी और 15000 मौतें हो चुकी है । अभी जापान की 26 . 3 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों डोज लगी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: