उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या को भी प्रदर्शन के दौरान उठाया गया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या को भी प्रदर्शन के दौरान उठाया गया.

  • मुआवजे पर माले ने प्रखंड मुख्यालयों पर आवेदन सौंपा, सभी कोविड मृत परिजन को मिले 4 लाख का मुआवजा.

cpi-ml-will-raise-flood-in-assembly
पटना 15 जुलाई, कोविड काल में हुई सभी मौतों के मुआवजे के सवाल पर आज भाकपा-माले के बैनर से राज्य के प्रखंड मुख्यालयों पर आवेदन जमा किया गया और सभी मृतक परिजन के लिए अविलंब 4 लाख रु. मुआवजे की मांग की. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि मुआवजे की मांग पर आज का यह आवेदन सौंपों कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा है. बिहार सरकार को इसपर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और मुआवजे की राशि का प्रबंध करना चाहिए. कोविड व लाॅकडाउन व महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. कोविड की दूसरी लहर में पूरी तरह से बर्बाद हो गए लोग अपनी जिंदगी फिर से आरंभ कर सकें, इसके लिए मुआवजे की यह राशि बेहद महत्वपूर्ण है. अरवल, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बक्सर आदि जिलों के अधिकांश प्रखंडों पर यह कार्यक्रम लागू हुआ. विदित है कि भाकपा-माले विगत कोविड की दूसरी लहर के दौरान विगत 1  अप्रैल से लेकर 31 मई तक पूरे बिहार में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा एकत्रित कर रही है. भाकपा-माले की इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौत के सरकारी आंकड़े की तुलना में वास्तविकता में मौतों की संख्या 20 से 25 गुणा अधिक है. मुआवजे की राशि अभी तक इक्का-दुक्का परिवार को ही मिला है. इसलिए भाकपा-माले लोगों से मुआवजे की राशि के लिए आवेदन भरवा रही है. भाकपा-माले ने उन तमाम लोगों की सूची बनाई है, जो कोविड के मिलते जुलते लक्षणों से मारे गए. चंूकि गांवों में कोविड टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए अधिकांश लोगों का टेस्ट हुआ ही नहीं है. भाकपा-माले के विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ऐसी मौतों की अनुशंसा की और मुआवजा देने की मांग की. भाकपा-माले विधायक दल ने यह भी कहा कि आगामी 26 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान भी इस विषय को मजबूती से उठाया जाएगा. दरभंगा व पूर्वी चंपारण में मुआवजे की मांग के साथ-साथ बाढ़ के सवाल को भी उठाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: