- फेडरर और नडाल के 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी की
लंदन, 11 जुलाई, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इटली के मातियो बेरेटिनी को रविवार को चार सेटों में पराजित कर छठी बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया और इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टॉप सीड और यहां पांच बार चैंपियन रह चुके जोकोविच ने सातवीं सीड बेरेटिनी को तीन घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीता और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन , फ्रेंच ओपन के बाद विम्बलडन खिताब जीत लिया। उन्होंने खिताबी हैट्रिक भी पूरी की। जोकोविच ने इससे पहले 2018 और 2019 में भी यह खिताब जीता था। वर्ष 2020 में कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें