- अजय देवगन की 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में आएंगी नजर
मुंबई, 08 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की पुत्री ईशा देओल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह जल्द ही अजय देवगन की अपकमिंग वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस में नजर आएंगी। ईशा देओल ने ट्वीट में लिखा,' रुद्र मेरी पहली वेब सीरीज है और वो भी इतने शानदार अभिनेता अजय देवगन के साथ, जो कि फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं।' ईशा ने कहा, 'मैं इस सीरीज से जुड़कर बेहद खुश हूं। मैं किसी ऐसे ही प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहती थी, जिससे मुझे बतौर एक्टर कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिले। लंबे समय बाद अजय देवगन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।' गौरतलब है कि अजय देवगन की अपकमिंग सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस' ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज 'लूथर' का हिंदी रीमेक है । यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें