पटना : केंद्र सरकार द्वारा मंत्री परिषद् का विस्तार इसी सप्ताह किया जा सकता है। भाजपा के शीर्ष स्तर पर इसकी कवायद जारी है। इस विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल करने की संभावना है। वहीं इस बार मंत्री परिषद् विस्तार में जदयू के नेता भी शामिल होगें इसकी आधिकारिक पुष्टि बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कर दिया है। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने एक निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा कि इस बार मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू भी शामिल होने जा रहा है। हालांकि जदयू के कोन से नेता और कितने नेता मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल होंगे इसकी जानकारी उनके द्वारा नहीं दिया गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है वह जिसे चाहे उसे मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में कोई भी चर्चा नहीं है। पार्टी आरसीपी सिंह के साथ भी बेहतर तरीके से काम कर रही है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा को लेकर उन्होंने कहा कि वह जनप्रिय नेता और पार्टी में हर एक प्रकार से मदद करने को तत्पर हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में मोदी सरकार में 57 मंत्री शामिल हैं। इनमें 24 कैबिनेट , 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्यमंत्री शामिल हैं। हालांकि, इनमें से कई मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय हैं। वहीं शिवसेना एवं अकाली दल के अलग होने और रामविलास पासवान के निधन के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 21रह गई है। साथ ही एक राज्यमंत्री का भी निधन हुआ है इससे अभी कुल 53 मंत्री ही मोदी मंत्रीमंडल में हैं। जबकि संविधान के मुताबिक 79 हो सकती है। बीते एक साल से कोरोना के चलते मंत्रीमंडल विस्तार नहीं हो पाया लेकिन अब जब कोरोना का प्रसार थोड़ा कम हुआ तो अब मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है।
मंगलवार, 6 जुलाई 2021
बिहार : जदयू शामिल होगी मोदी मंत्रिमंडल में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें