विधायक कांतिलाल भूरिया ने कलेक्टर को बताई समस्याएं
झाबुआ। विधायक कांतिलाल भूरिया कलेक्टर झाबुआ से भेंट की एवं विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की समस्याओं से रूबरू कराया । श्री भूरिया ने विशेषकर रानापुर नगर पालिका क्षेत्र में गुणवत्ता हीन रोड एवं रोजगार एवं उचित मूल्य की दुकानों पर प्रदाय राशन के सबंध में चर्चा की । उक्त जानकारी देते हुए झाबुआ शहर अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि आज विधायक कार्यालय पर रानापुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने श्री कांतिलाल भूरिया विधायक से मिलकर रानापुर में नगर पालिका के माध्यम से शहर के पुलिस थाने से पेट्रोल पंप तक बन रहे सीसी रोड जिसकी लागत 88.45 लाख है उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन एवं घटिया सामग्री उपयोग करने की शिकायत की गयी उक्त शिकायत को लेकर कांग्रेस पदाधिकारीयों के साथ श्री भूरिया कलेक्टर से मिल एवं उक्त निर्माण कार्य की जांच की मांग की है श्री भूरिया एवं कैलाश डामोर ने बताया कि उक्त मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि उनके द्वारा कलेक्टर महोदय को निरीक्षण भी करवाया तथा बताया कि मार्ग के दोनों ओर पानी निकलने हेतु नाली नहीं बनाई जा रही है,जिससे गन्दे पानी की निकासी नहीं हो सकेगी उक्त मार्ग पर एक नाले पर अतिक्रमण तेजाजी के मन्दिर के आगे मकान निर्माण कर पानी की निकासी बंद कर दिया है जिससे बारिश के पानी साथ साथ गन्दा पानी निकासी में परेशानीयों का सामना करना पडेगा। इस हेतु कलेक्टर को तत्काल कार्य रोकने के आदेश प्रसारित करने का अनुरोध किया गया । साथ ही कलेक्टर से मांग की गयी कि जो राशन गरीबों को निशुल्क मिलना चाहिए उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उसकी भी नियमित जांच करवाई जावे अनेक स्थानों पर पुरा राशन ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है तथा ग्रामीण परेशान हो रहे है। साथ ही वर्तमान में वर्षा की लम्बी खेंच के कारण लोगों के सामने परेशानी खडी हो गयी है वर्तमान में खेती के काम से निवृत्त होकर बैठे ग्रामीणों को जिले में रोजगार की समस्या आ रही है। श्री भूरिया ने कहा कि सरकार के दावों के विपरित आदिवासी क्षेत्रोंसे लाखो लोग रोजी रोटी के लिए अपना घर छोडकर दूसरे राज्यों में जाने को मजबुर है। वर्तमान में अन्य राज्यों में भी कोरोना की दूसरी लहर के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है। झाबुआ -अलीराजपुर जिले से हजारों की संख्या में श्रमिक काम के लिए गुजरात, महाराष्ट,राजस्थान एवं अन्य राज्यों की ओर रूख कर रहे है। सरकार योजनाएं केवल कागजों पर चल रही है। श्री भूरिया ने कलेक्टर से रोजगार मूलक कार्य जिसके अन्तर्गत तालाब निर्माण, सुदूर सडक निर्माण एवं विशेषकर तालाबों के गहरीकरण के कार्यो पर जोर दिया है कहा कि तत्काल ऐसे निर्माण कार्य प्रारंभ किये जावे एवं ग्रामीण गरीबों को अपने घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जावे । इस दौरान श्री कांतिलाल भूरिया के साथ रानापुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर,, पार्षद हरिश नलवाया, नारायणजी जैन, रकसिंह सरपंच ढोल्यावड महेश राठौर दीपक राठौर विजय शाह, सुरेश समीर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।
- रानापुर नगर पंचायत द्वारा घटिया सामग्री से रोड बनने की शिकायत एवं रोजगार एवं उचित मूल्य की दुकानों पर प्र्याप्त मात्रा में सामग्री मिलने सबंधी चर्चा की
संसद के कार्यालय पर आवेदकों की भीड़
झाबुआ । झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर के कार्यालय पर लग रहा है आवेदकों कि भिड़ अपनी कार्य शेली से प्रदेश में एक अलग स्थान बना चुके क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर के कार्यालय पर सुबह 9ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक लग रही है समस्या से ग्रसित नागरिकों की भीड़ क्षेत्र के नागरिक एवं ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर जीस उम्मीद से सांसद कार्यालय पर आ रहे हैं उनमें से लगभग लगभग 85 परसेंट नागरिकों की समस्याओं को वही पर हल कर रहे हैं सांसद इससे नागरिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र लोगों का सांसद कार्यालय पर जमावड़ा बडने लगा है क्षेत्रीय सांसद महोदय भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं नागरिकों की समस्याओं को तत्परता से सुलझाने एवं निराकरण करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के नागरिकों में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वास जगा है जो क्षेत्र के निवासियों के सुखद संदेश है।
सुविधाओं को बढाने के होना चाहिए अर्पित कटकानी’
’झाबुआ। आज शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ की महत्वपूर्ण बेठक कलेक्टर सोमेस मिश्रा कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के आई टी सेल के जिला प्रभारी अर्पित कटकानी ने छात्रों को होने वाली असुविधाओं को लेकर कलेक्टर व प्रार्चाय को अवगत कराते हुए छात्रावास में समस्याओं को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए समस्याओं के शिघ्र निराकरण करने का छात्रों के हित में मुद्दा उठाया जिसकी छात्र संगठनों ने सराहना की है।
’जिला भाजपा कार्यालय पर प्रादेशिक ई चिंतन सत्र का आयोजन।
11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जावेगा जनसंख्या स्थिरता माह
- दम्पति सम्पर्क पखवाडा 27 जुन 2021 से 10 जुलाई 2021 सेवा प्रदायगी माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक
झाबुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी डॉ0 जे.पी.एस ठाकुर ने बताया 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसका उददेश्य लोगो के बीच में बढती जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है । आज की परिस्थतियों में यह आवष्यक है कि हम विकराल रूप ले चुकी जनसंख्या वृद्वि को नियंत्रित करने हेतु तुरन्त प्रभावी कदम उठाये । इसके लिये शासन परिवार नियोजन कार्यक्रम योजनाओं का संचालक किया जा रहा है । जनसंख्या को स्थिर करने के लिये चार महत्वपुर्ण कारक ही जिसके बारे में दम दम्पतियों को एवं अन्य लोगों को जानकारी प्रदान करना है। वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग एक अरब पच्चीस करोड से भी ज्यादा हो गई है । तेज गति से बढ़ रही जनसंख्या से पर्यावरण को भी नुकसान होने लगा है साथ में बेरोजगारी भी बढने लगी है । इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2021 से 11 अगस्त 2021 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जावेगा । जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दम्पतियों से सम्पर्क कर उन्ही परिवार नियोजन के साधनां व संबंधित जानकारी प्रदाय की जावेगी । जिसमे अपनी पसंद का साधन उपयोग कर सकेगे । आज की परिथतियो में यह आवश्यक है कि हम विकराल रूप ले चुकी जनसंख्या वृद्वि को नियन्त्रित करने हेतु तुरन्त प्रभावी कदम उठाये ।
1 18 वर्ष से कम उम्र में लडकी का विवाह न करे । बाल विवाह के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्या एवं मां एवं बच्चे दोनो का खतरा रहता है ।
2 विवाह सही उम्र मै हो एवं विवाह के पष्चात दो वर्ष तक संतान न हो ।
3 दो बच्चों के बीच में तीन वर्ष या अधिक का अंतर हो।
कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये सभी योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन की सेवा फिक्स डे नसबंदी सेवा प्रदान की जावेगी इन्छुक दम्पति नसबंदी करवा सकते है। अस्थाई साधन गांव में आषा कार्यकर्ता एवं एन.एम से प्राप्त कर सकते है तथा सभी प्राथमिक स्वा.केन्द्र एवं सामुदायिक स्वा. केन्द्र में भी उपलब्ध है । पूरे माह नसबंदी की स्थाई सेवा प्रदान करने हेतु सभी विकासखण्ड को निर्देशित किया गया है ।
कलेक्टर की अध्यक्षता में षासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद/प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
वर्षा के अन्तराल में किसान भाईयों को समयसायिक सलाह, वर्षा की खेंच में किसान भाई ये करेंः-
झाबुआ। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ एन.एस. रावत द्वारा बताया गया है कि जिले में खरीफ मौसम 2021 अन्तर्गत विभिन्न फसलों के लक्षित 189.080 हैक्टयर रकबा के विरूद्ध लभगत 139.258 हैक्टयर रकबे में बुवाई कार्य सम्पन्न हो चूका है जो कि कुल आच्छादित रकबे का 73.65 प्रतिशत फिसदी पूर्ण हो चूका है। जिसमें मुख्य रूप से मक्का 51.630 हैक्टयर के विरूद्ध 49.190 हैक्टयर, सोयाबीन 75.630 हैक्टयर के विरूद्ध 49.670 हैक्टयर तथा कपास 30.500 हैक्टयर के विरूद्ध 26.470 हैक्टयर में बुवाई हो चूकी है। खरीफ मौसम की वर्षा भी अद्यतन स्थिति में 150.3 मिली मीटर रही है। जो कि जिले की औसतन वर्षा 773.4 मि.मी. से काफी कम है। ऐसी स्थिति में कृषक बंधु खेत फसल में नमी बनाये रखने के लिए ये करे। खेत फसल में निदाई-गुडाई करें। फसल पंक्तियों के बीच डौरा चलाये। 2 प्रतिशत यूरिया का घोल बनाकर खड़ी फसलों में छिड़काव करे। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन है वह फसलों में सिंचाई करे। मल्चींग का उपयोग करे।
खरीफ फसलों में कीट व्याधियों का प्रकोप होने पर उनके नियंत्रण हेतु कृषक भाई ये करें
खेत का नियमित निरीक्षण करे। खेत फसल के साथ-साथ खेत के मेड़ को साफ सुथरा रखे। मुख्य फसल के किनारे पर गार्ड फसल के रूप में मूँगफली, लोबिया की एक कतार लगाये। कीट नियंत्रण हेतु प्रारंभिक तोर पर नीम तेल का छिडकाव करें। खेत में कीटका प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवाई क्यूनालफाॅस/क्लोरीपाईरीफास/प्रोपेनोफास $सायफर मेथ्रिन दवाई का उचित घोल (जैसे 30 से 40 मि.ली. प्रति स्प्रे पंप) बनाकर छिडकाव करे। छिडकाव हेतु तैयार घोल में 10 से 15 ग्राम डिटरजेन्ट पाउडर/शैम्पू मिला कर छिडकाव करे। दवाई का छिडकाव हवा के विपरीत दिशा में न करें। खेत फसल में दवाई का छिडकाव करते समय किसी प्रकार का धुम्रपान न करे और नाक, मुह इत्यादि कपडे से ढक कर रखे। खेत फसल के चारो ओर गहरी खाई खोदे जिससे इल्ली या खेत में प्रवेश न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें