झाबुआ नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक रॉयल गार्डन पर आयोजित हुई। बैठक मे सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओ को दिया मार्गदर्शन।
मेडिकल में पिछड़ा वर्ग को 27, कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
ज्हरीली शराब के विरुद्ध अभियान मे आबकारी विभाग ने पकडी 28 लिटर हाथ भट्टी शराब, 3 क्विटल महुआ लहान किया नष्ट
“रतलाम के व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की वारदात का झाबुआ पुलिस ने किया चंद घंटो में खुलासा”
घटना का विवरण:- दिनांक 29.07.2021 को फरियादी राजेश अपने साथी के साथ मोटर सायकल से बामनिया से रतलाम जा रहा था। जैसे ही वे चापल्दा घाटी के थोड़ा आगे पहूंचे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार के चालक ने अपनी कार को फरियादी की गाड़ी के आगे अड़ा दिया। स्वीफ्ट कार से दो व्यक्ति उतरे व फरियादी की आंख में मिर्ची डालकर फरियादी व उसके साथी के साथ मारपीट कर फरियादी के गले में टंगे बेग को छिन लिया। उसके बाद वह दोनों अज्ञात बदमाश स्वीफ्ट कार में बैठकर रफूचक्कर हो गये। बेग के अंदर करीब 2,50,000ध्-रू. व कागजात थे। जिस पर थाना पेटलावद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना का खुलासा:- अज्ञात बदमाशों द्वारा स्वीफ्ट कार से आकर फरियादी राजेश के साथ लूट की घटना अंजाम देकर भाग जाने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा घटना के खुलासे हेतु तत्काल बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। सभी थानों की विभिन्न टीमों को इस हेतु लगाया गया। ज्ञात हो कि जिले में पहले से ही अनेक स्थानों पर नाकाबंदीध्पुलिस चैकिंग कार्यरत थी। सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त नाकाबंदी की गई। कई पुलिस की टीम अज्ञात बदमाशों के पिछे लगी हुई थी। इतने में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद स्वीफ्ट कार घटना स्थल के आसपास से गुजरी थी। पूरे जिले में नाकाबंदी होने के कारण कई दुर नहीं गई होगी। उक्त सूचना पर थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा स्वीफ्ट कार के बदमाशों का पिछा कर कार चालक को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा एवं एक बदमाश कार से उतरकर भाग गया। पकड़े गये बदमाश का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण पिता बाबू भूरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ढाढनिया मेघनगर का होना बताया एवं भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसका नाम दिनेश पिता कालिया परमार निवासी उदयगढ का होना बताया। मुखबीर द्वारा बताया गया था कि उक्त दोनों व्यक्ति अवैध शराब के व्यवसाय में भी संलिप्त है। कार की तस्दीक करने पर यह वहीं कार थी जिसका उपयोग कर अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी राजेश के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी लक्ष्मण से सख्ती से पुछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की वारदात को करना कबूल किया। उसने बताया कि फरियादी राजेश, रायपुरिया से जब वह दुकान से पैसे इकट्ठे कर रहा था वहीं से ही फरियादी राजेश के उपर नजर रखकर उनका पिछा उसने व दिनेश ने किया। उन्होने लूट की घटना में प्रयुक्त मिर्ची मसाला रायपुरिया की उसी दुकान से ही खरीदा था। रायपुरिया से ही फरियादी राजेश का पिछा करके चापल्दाघाटी पर लूट की वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपी का पीआर लेकर पुछताछ की जायेगी जिसमें और घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है। इस प्रकार इस सनसनीखेज घटना का खुलासा झाबुआ पुलिस द्वारा महज कुछ घंटो में किया गया।
आरोपी से जप्त सामग्री:- एक स्वीफ्ट कार क्रं. ळश्र-06-क्ळ-1110 (घटना में प्रयुक्त) एक देशी पिस्टल एवं एक जिदां कारतूस (घटना में प्रयुक्त) नगदी दृ 2,45,585ध्-रू.
आरोपियों के नाम:- लक्ष्मण पिता बाबू भूरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ढाढनिया मेघनगर दिनेश पिता कालिया परमार निवासी उदयगढ (फरार)
सराहनीय कार्य में योगदान:- संपुर्ण घटनाओं का खुलासा करने में एसडीओपी सुश्री सोनु डावर, थाना प्रभारी पेटलावद निरी. संजय रावत, उनि नरेश निनामा, उनि लोकेन्द्र चैहान, सउनि अम्बाराम, सउनि चन्द्रपाल, सउनि लाखन भाटी, प्रआर. कृष्णा, आर. रवि डावर, आर. 07 रवि, 106 जितेन्द्र, 435 गुलाब, 669 अनिल, 664 लालसिंह, 621 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
11 सितम्बर-2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
झाबुआ,। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ माननीय श्री राजेश कुमार गुप्ता जी के मार्गदर्शन में जिला झाबुआ एवं तहसील पेटलावद तथा थांदला के समस्त न्यायालयों में 11 सितम्बर-2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम प्रकरण, चैक बाउंस मामले, भरण-पोषण, पारिवारिक विवाद के मामले, सिविल दावे, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, राजीनामा योग्य अपीले निराकरण हेतु खण्डपीठों के समक्ष रखी जावेगी जिला एवं तहसील न्यायालयों में राजीनामा सुलह-समझौते के आधार पर निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोर्ट फीस पक्षकार को वापिस की जावेगी। ऐसे पक्षकार जो लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये उन्हें कोर्ट फीस वापिसी के साथ-साथ एक छायादार/फलदार पौधा वितरित किया जायेगा। गत नेशनल लोक अदालत में भी संपूर्ण झाबुआ जिले के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 190 प्रकरण का निराकृत एवं प्रीलिटिगेशन के मामलों में 301 प्रकरण निराकृत किये गये है। 11 सितम्बर-2021 को नेशनल लोक अदालत हेतु और अधिक प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत मदरानी के सचिव को निलंबित किया
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यालय आदेश से श्री शांतिलाल कतिजा पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मदरानी जनपद पंचायत मेघनगर को कार्य में लापवाही एवं उदासीनता बरतने पर मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 की कंडिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मेघनगर रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर अन्नोत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी सभी सांसदगण/विधायकगण एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों में समारोह पूर्वक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक हितग्राही को 10 किलो ग्राम राशन थैले में रखकर वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संबंध में नगरीय क्षेत्रों के लिये जो कार्यवाही की जाएगी। जिसमें 1. माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसाणर के लिये प्रत्येक उचित मूल्य दुकान/ कार्यक्रम स्थल पर टीव्ही तथा प्रसारण संबंधी व्यवस्था की जावे। 2. वर्षा काल के समय को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर टेंट माईक इत्यादि की व्यवस्था की जाए। 3. सभी उचित मूल्य की दुकानों को सुसज्जित किया जाए तथा उत्सव का माहोैल बनाया जाए। 4. उचित मूल्य की दुकानों पर योजना संबंधी गीत एवं वीडियों को भी चलाया जाए। 5. प्रत्येक दुकान पर कार्यक्रम संबंधी पोस्टर, बेनर, स्टेण्ड आदि लगाया जाए। 6. प्रत्येक दुकान पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय आवश्यकता अनुसार क्षेत्रवार एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जो सभी उचित मूल्य की दुकान पर भ्रमण कर सके। 7. उचित मूल्य की दुकानों में पर्यवेक्षण के लिये गठित सर्तकता समिति के सदस्यों तथा कोविड काइसेस मेनेजमेंट टीम के सदस्य को भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये सूचित किया जाएगा। 8. कार्यक्रम स्थल पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन किया जाए तथा सभी हितग्राहियो/आयोजकों को मास्क लगाने तथा उचित दूरी बनाये रखने के लिये निर्देशित किया जाएगा। सभी व्यवस्था खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के विभाग के सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सहकारीता बैंक के महाप्रबंधक, नान के प्रबंधक, एवं सहकारिता उपायुक्त श्री अमरीश वैद्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया था। जिसमंे उचित मूल्य की दुकान ब्लाॅक काॅलोनी,चारोलीपाडा,मिण्डल,गोपालपुरा एवं डुगरालालु का जायजा लिया था एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।
- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस संबंध में बैठक एवं उचित मूल्य की दुकान का जायजा लिया
कक्षा 5वीं तथा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित होगी
झाबुआ। म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल 17 अगस्त से 24 अगस्त तक कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा संपादित करने जा रहा है। यह परीक्षा ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के साथ संपादित होगी। परीक्षा कार्यक्रम ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर अपलोड कर दिया गया है। कक्षा 5वीं की 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 10ः30 बजे तक अंग्रेजी सामान्य, 20 अगस्त को पर्यावरण अध्ययन, 21 अगस्त को हिन्दी विशिष्ट तथा 24 अगस्त को गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार कक्षा 8वीं की 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक संस्कृत, 18 अगस्त को विज्ञान, 20 अगस्त को सामाजिक विज्ञान, 21 अगस्त को अंग्रेजी सामान्य, 23 अगस्त को गणित तथा 24 अगस्त को हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें