- ऑक्सीजन की कमी पर केंद्र से लेकर राज्य सरकार हद दर्जे की झूठ बोल रही है.
पटना 22 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा सारी हदों को तोड़ते हुए बेशर्मी की नई मिसाल कायम कर रही है. ऑक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने संबंधी केंद्र सरकार द्वारा संसद में दिया गया वक्तव्य इसका चरम है. केंद्र सरकार कह रही है कि राज्यों ने इस संबंध में कोई आंकड़े ही नहीं भेजे. उसी तर्ज पर अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि बिहार में ऑक्सीजन की कोई कमी हुई ही नहीं. इससे बड़ा झूठ, पाखंड और संवेदनहीनता और क्या हो सकती है? कोविड के दूसरे चरण में जो हाहाकार मचा था, उसको हम सबने भोगा है. हम सबने अपनी आंखों से लोगांे को ऑक्सीजन, बेड, दवाओं के अभाव में दम तोड़ते देखा है. न केवल आम जन बल्कि बिहार में तो बड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आए. हककीत यह है कि बिहार सरकार ने कोविड के दूसरी लहर से निपटने का कोई इंतजाम ही नहीं किया था और लोगों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया था. यदि इस सरकार में थोड़ी भी संवेदनशीलता व जवाबदेही का भाव होता, तो वह जनता से अपने इस ऐतिहासिक अपराध के लिए माफी मांगती. लेकिन वह बेशर्मी से झूठ बोलकर न केवल कोविड के दौर में हुई मौतों को झूठला देना चाहती है बल्कि उनका अपमान भी कर रही है. बहरहाल, लोगों ने जो भोगा है, जो दर्द झेला है, उसे कभी कोई भूला नहीं सकता है और भाजपा को इसका जवाब देना ही होगा. कम से कम भाजपाई इतनी मानवता तो दिखलाएं कि जले पर नमक छिड़कने का काम न करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें