इंदौर : श्रमिकों ने फिर संघर्ष का लिया निर्णय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जुलाई 2021

इंदौर : श्रमिकों ने फिर संघर्ष का लिया निर्णय

  • सेंचुरी कंपनी के 1000 श्रमिकों को बैरोजगार करने की साजिश के खिलाफ 
  • कोर्ट के आदेश और कानून तथा संविधान का बिरला समूह पालन करें ,अवैधानिक तरीके से लगाए वीआरएस के नोटिस को वापस ले 

labour-struggle-protest-century-cement
इंदौर।  खरगोन जिले की सेंचुरी यार्न और डेनिम कंपनी के 1000 से ज्यादा मजदूरों में कंपनी द्वारा अवैधानिक रूप से वीआरएस का नोटिस लगाए जाने के खिलाफ आक्रोश है ।गौरतलब है कि कंपनी के मजदूर श्रमिक जनता संघ के नेतृत्व में पिछले 44 माह से आंदोलनरत है ।श्रमिकों के पक्ष में अदालतों के फैसले और कई समझौता में बैठकों के बाद निर्णय हुआ था कि या तो मिल बिरला समूह चलाएं या फिर मजदूरों को ₹1 न्यूनतम लिज पर मिल सोंपे ,ताकि मजदूर काम कर उत्पादन कर सके । लेकिन उन निर्णयों को पालन न करते हुए मिल प्रबंधन ने 29  जून को अवैधानिक रूप से सभी मजदूरों से वीआर एस  लेने का नोटिस   लगा दिया, जिसके खिलाफ मजदूरों में  आक्रोश है । श्रमिक जनता संघ के अध्यक्ष तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्रीमेधा पाटकर  ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सेंचुरी मील के मालिक  व प्रबंधन ने अवैधानिक रूप से वीआरएस का नोटिस लगाया है ।जीन युनियनों की मिल में कोई सदस्यता नहीं है या नाम मात्र की सदस्यता है तथा जिसके बारे में श्रम आयुक्त के नोटिस के बाद भी वे अपनी सदस्यता सत्यापित नहीं कर पाए हैं, ऐसी यूनियनों से चर्चा करके मिलने मजदूरों के पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया है  । मजदूरों में इसके खिलाफ आक्रोश है और वे फिर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे । हम सड़क की और कानून की दोनों तरह की लड़ाई लड़ेंगे और मिल को चला कर ही मानेंगे । प्रबंधकों द्वारा Mil को बेचने की जो साजिश रची जा रही है उसके खिलाफ 90% मजदूर है और वह वीआरएस लेने को तैयार नहीं है । पत्रकार वार्ता में मौजूद श्रमिक जनता संघ के राजकुमार दुबे जगदीश खैरालिया, संजय चौहान ,ज्योति भदाने और श्याम भदाने ने बताया कि कोई भी मजदूर मिल को बंद करने और वीआरएस लेने के पक्ष में नहीं है ।हम मिल चलाकर उत्पादन करना चाहते हैं जिस तरह से प्रबंधकों ने अवैधानिक तरीके से राज्य शासन की स्वीकृति के बगैर वीआरएस के नोटिस लगाए हैं यह हम मानने को तैयार नहीं हैं ।और  नेधा पाटकर केे नेतृत्व में आंदोलन का रास्ता ही अपनाएंगे  ।दमन के आगे झुकेंगे नहीं तथा अदालत का भी दरवाजा फिर से खटखटाएंगे । सुश्री  पाटकर ने पत्रकारों को बताया कि 3 जुलाई की शाम सेन्चुरी कंपनी के गेट पर सत्याग्रह स्थल पर सैकड़ों की तादाद में मजदूर  और अनुविभागीय अधिकारी और कसरावद के एसडीएम संघ प्रिय जी ने senchuri प्रबंधक और अधिकारियों को श्रमिक जनता संघ के साथ चर्चा के लिए बिठाया जिसमें अनिल दुबे जी, शेखावत, जनता श्रमिक संघ की अध्यक्ष मेधा पाटकर  सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि फर्जी तरीके से सेन्चुरी के प्रबंधक मील बेचने की कोशिश करेंगे उसका मजदूर विरोध करेंगे । चर्चा में साफ रूप से श्रमिक संघ की ओर से कहा गया कि बीआरएस के नोटिस कानूनी प्रक्रिया का खुले रुप से उल्लंघन है तथा श्रमिकों की ओर से राजकुमार दुबे,  दुर्वेगेश किससे, नवीन मिश्रा, ज्योति भदाने आदि ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें वीआरएस नहीं रोजगार चाहिए । पत्रकार वार्ता में मौजूद राम स्वरूप मंत्री व प्रमोद नामदेव  ने कहा  कि Mil चलाया जाना ही एकमात्र विकल्प है और यदि औद्योगिक अशांति फैलती है तो उसके लिए मिल प्रबंधन और शासन ही जिम्मेदार होगा । सेन्चुरी के श्रमिकों के साथ इंदौर और पूरे मध्यप्रदेश के श्रमिकों किसान संघर्ष में साथ रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: