बिहार : बहुत हुई महंगाई की मार कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

demo-image

बिहार : बहुत हुई महंगाई की मार कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार : लालू

1625488043_na6
पटना : देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद आगामी 18 और 19 जुलाई को सड़क पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। इसका ऐलान खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को पटना में किया था। इस बीच अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। लालू प्रसाद यादव ने ट्विट करते हुए कहा है कि महंगाई के खिलाफ 18 और 19 जुलाई को राजद विरोध प्रदर्शन करेगा। भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी ग़रीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है। इस ज़ालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार। जानकारी हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बुधवार को कहा था की 18 और 19 जुलाई को पूरे बिहार में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। तेजस्वी ने इस दौरान यह कहा था कि एनडीए सरकार में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। महंगाई से आम जनता की कमर टूट गयी है। लोगों की आमदनी कम हो गयी है और महंगाई बढ़ रही है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई कम करने का वादा करते थे। लेकिन वर्तमान में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। ईंधन की कीमत के साथ ही साथ अन्य वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ रही है। जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *