मधुबनी : राजद के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम, लालू प्रसाद ने किया वर्चुअल उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जुलाई 2021

मधुबनी : राजद के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम, लालू प्रसाद ने किया वर्चुअल उद्घाटन

madhubani-rjd-celebrate-foundation-day
मधुबनी : नगर के गीलेशन बाजार मे स्थित राजद नेता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ के आवास पार राजद के स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम क़ा आयोजन कोरोना गाइडलाइन क़ा पालन करते हुए किया गया। वर्चुअल हो रहे इस समारोह के लिये पूर्व मंत्री स्वर्गीय महासेठ के आवास पार बड़े हॉल बड़े-बड़े एलसीडी टीवी लगाए गये थे, जिस पर सभी ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम को अंत तक देखा। इस दौरान विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित आरजेडी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजद के इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थक और नेताओं को लाइव आकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 25वें स्थापना दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि इस मौके पर वे सभी के बीच नहीं आ पाए, वे जल्द ही अब लोगों के बीच आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: