नयी दिल्ली 06 जुलाई, कुछ राज्यों के राज्यपालों की फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल में पहली बार बुधवार शाम को अपने मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार एवं पुनर्गठन करने जा रहे हैं। सूत्रों ने मंगलवार शाम कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार शाम किया जायेगा। मंत्रिमंडल में फेरबदल को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गहन मंथन कर रहा है। सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा उन्हें यहां बुला लिया गया है और उनमें से कई आज यहां पहुंच भी गये। दूसरी बार सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब श्री मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल में तकरीबन 20 नये चेहरे शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले आज सुबह कुछ राज्यों में राज्यपाल बदले गये और कुछ में नये राज्यपालों की नियुक्ति की गयी। इनमें केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सबसे प्रमुख नाम है जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। इसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की सरगर्मी अचानक तेजी से बढ गयी। इसके अलावा राजग के सांसदों को इस सप्ताह राजधानी में रहने का संदेश भी दे दिया गया। सूत्रों का कहना है कि राज्यपालों की नियुक्ति के बाद अब दूसरे चरण में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है और मानसून सत्र को देखते हुए यह काम जितना जल्दी हो जाये उतना अच्छा क्योंकि इससे मंत्रियों को अपने मंत्रालयों को समझने के लिए कुछ समय मिल सकता है।
बुधवार, 7 जुलाई 2021
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार शाम को
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें