नयी दिल्ली, 08 जुलाई, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, कानून मंत्री किरन रिजिजू, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, श्रम एवं राेजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव, ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह, पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले कई अन्य मंत्रियों ने गुरुवार को अपने-अपने मंत्रालयों में पदभार संभाल लिया। नये मंत्रियों के अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री वैष्णव ने रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए काम करेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा ने कार्यालय में उनका स्वागत किया। श्री ठाकुर ने अपने कार्यालय पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है और जो अपेक्षा की है, उस पर खरा उतरने का वह प्रयास करेंगे। मंत्रालय में विभाग के सचिव अमित खरे ने उनका स्वागत किया। श्री रिजिजू ने कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है और उन पर जो भरोसा जताया है, उसे कायम रखने की वह कोशिश करेंगे। उनके समक्ष चुनौतियां हैं तो खुद का साबित करने का मौका भी है। श्री मांडविया ने भी अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और अन्य अधिकारियों ने कार्यालय में उनका स्वागत किया। ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश में बिजली की कमी नहीं और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर परम्परागत ऊर्जा क्षेत्र का विकास किया जायेगा। श्री राणे ने कार्यभार संभालने के बाद श्री मोदी के गतिशील कार्य की सराहना की और कहा कि छोटे उद्योग आर्थिक विकास और रोजगार के मजबूत स्तंभों में से एक हैं। श्री यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनका श्रम एवं रोजगार सचिव अपूर्व चंद्रा और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। श्री पुरी ने कहा कि श्री मोदी ने 2030 तक ऊर्जा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 15 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने का वह प्रयास करेंगे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया। श्री रेड्डी ने परिवहन भवन में पर्यटन मंत्रालय में मंत्रोच्चार के बीच अपना कार्यभार ग्रहण किया। पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा कल शपथ ग्रहण करने वाले कई और मंत्रियों ने भी आज अपने-अपने मंत्रालय पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया।
गुरुवार, 8 जुलाई 2021
नये मंत्रियों ने संभाला कार्यभार,मेहनत से काम करने का दिया भरोसा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें