न्यूज़ ऑन एयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम की वैश्विक रैंकिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

न्यूज़ ऑन एयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम की वैश्विक रैंकिंग

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चढ़े, रेनबो कन्नड़ ने शीर्ष 10 में प्रवेश किया

news-on-air-redio-ranking
विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) शीर्ष देशों की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्ट्रीम सबसे अधिक लोकप्रिय हैं, ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि फिजी चौथे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड इस रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। विश्व स्तर पर (भारत को छोड़कर) ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) स्ट्रीम की शीर्ष रैंकिंग में बड़ा बदलाव आया है। एआईआर कोडाईकनाल ने 8वें स्थान से उछलकर छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि रेनबो कन्नड़ कामनबिलु ने एआईआर तमिल को शीर्ष 10 से बाहर करते हुए 10वां स्थान हासिल किया है। इस सप्ताह के नए बदलाव में शीर्ष एआईआर स्ट्रीम के लिए विभिन्न देशों (भारत को छोड़कर) की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि एफएम गोल्ड दिल्ली और एफएम रेनबो दिल्ली, दक्षिण प्रशांत में द्विपीय देश कुक आइलैंड्स में काफी लोकप्रिय हैं। आकाशवाणी की कन्नड़ सेवाएं अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में काफी लोकप्रिय हैं। यह भी आश्चर्य की बात नहीं है कि विविध भारती और आकाशवाणी पंजाबी पाकिस्तान में भी बहुत लोकप्रिय हैं। मध्य पूर्व में प्रवासी भारतीयों के कारण एआईआर मलयालम संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन और कतर में इस चार्ट में शीर्ष स्थान पर है। ऑल इंडिया रेडियो की 240 से अधिक रेडियो सेवाएं प्रसार भारती के आधिकारिक ऐप न्यूज़ ऑन एयर पर लाइव-स्ट्रीम की जाती हैं। न्यूज़ ऑन एयर ऐप पर इन ऑल इंडिया रेडियो स्ट्रीम्स के केवल भारत में श्रोता है, बल्कि दुनिया के 85 से अधिक देशों और 8000 शहरों में भी बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: