पटना : दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद से मलिक ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद NIA उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना से दो और आरोपी सलीम और कफील को गिरफ्तार कर पटना एयरपोर्ट पहुंची है। सलीम और कफील को कोरोना टेस्ट के लिए गार्डिनर हॉस्पिटल ले जाया गया है। इसके बाद सीधा उन्हें एटीएस ऑफिस ले जाया जाएगा। मलुल हो की एटीएस ऑफिस में कल पटना लाये गए मालिक ब्रदर्स को भी रखा गया है। इन चारों आरोपियों को आमने-सामने बैठकर पहले एनआईए की पूछताछ होगी। उसके बाद इनकी कोर्ट में पेशी होगी। मालूम हो कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद इस मामले में एटीएस जांच कर रही थी। हालांकि बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। जिसके बाद एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान खान और नासिर खान को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि इन दोनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने के आरोप लगे हैं। इमरान और नासिर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के रहने वाले हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। साजिश के तार पाकिस्तान से कैसे जुड़े इसकी जानकारी लगी। पाकिस्तान से हवाला के जरिए शामली में रहने वाले सलीम को पैसे दिए गए और धमाके के बाद उसे करोड़ों रुपए मिलने वाले थे।
शनिवार, 3 जुलाई 2021
दरभंगा बलास्ट के आरोपी सलीम और कफील को लेकर पटना पहुंची NIA
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें